ETV Bharat / state

युवाओं को रोजगार की सौगात! कनिष्ठ सहायक के 3,552 पदों पर भर्ती को सीएम ने दी मंजूरी - junior assistant in Rajasthan

राजस्थान के बेरोजगार युवाओं के लिए यह बड़ी खुशखबरी है. सरकारी विभागों में कनिष्ठ सहायकों की भर्ती होने जा रही है. कनिष्ठ सहायक के 3,552 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंजूरी दे दी है.

CM bhajanlal sharma
CM bhajanlal sharma
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 11, 2024, 5:43 PM IST

जयपुर. राजस्थान के बेरोजगार युवाओं के लिए यह बड़ी खबर है. विभिन्न सरकारी विभागों में कनिष्ठ सहायकों की भर्ती होने जा रही है. युवाओं को बड़ी सौगात देते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश के विभिन्न विभागों में कनिष्ठ सहायक के 3,552 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू काने की मंजूरी दे दी है, जिससे युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे. दरअसल, कनिष्ठ सहायक के कुल 3,552 पदों पर भर्ती को सीएम भजनलाल शर्मा ने मंजूरी दी है. इन पदों में गैर अनुसूचित क्षेत्र के 2,788 और अनुसूचित क्षेत्र के 764 पद शामिल हैं.

बजट में 70 हजार नौकरियों की घोषणा : उल्लेखनीय है कि लेखानुदान (अंतरिम बजट) 2024-25 में राज्य सरकार ने 70 हजार सरकारी नौकरियों पर भर्ती की घोषणा की थी, जिसकी क्रियान्विति पर राज्य सरकार ने काम भी शुरू कर दिया है.

ये भी पढ़ें. दौसा में अनुकंपा नियुक्ति प्राप्त अभ्यर्थियों को मिलेगी स्थायी नियुक्ति, ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रक्रिया कल से शुरू, 29 फरवरी तक लिए जाएंगे आवेदन

ये भी पढे़ं. तृतीय श्रेणी लेवल-1 के सफल अभ्यर्थियों ने नियुक्ति आदेश जारी करने को लेकर उठाई आवाज

आरपीएससी और चयन बोर्ड का वार्षिक भर्ती कैलेंडर : बता दें कि अंतरिम बजट में प्रदेश के हर संभाग में रोजगार मेलों और उच्च शिक्षण संस्थानों में कैम्पस प्लेसमेंट का आयोजन करने जैसी महत्वपूर्ण घोषणाएं भी की गई हैं. साथ ही, भर्ती प्रक्रियाओं में होने वाले अकारण विलम्ब को समाप्त करने के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग और राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से वार्षिक भर्ती कैलेंडर जारी करने का भी फैसला लिया गया है.

जयपुर. राजस्थान के बेरोजगार युवाओं के लिए यह बड़ी खबर है. विभिन्न सरकारी विभागों में कनिष्ठ सहायकों की भर्ती होने जा रही है. युवाओं को बड़ी सौगात देते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश के विभिन्न विभागों में कनिष्ठ सहायक के 3,552 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू काने की मंजूरी दे दी है, जिससे युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे. दरअसल, कनिष्ठ सहायक के कुल 3,552 पदों पर भर्ती को सीएम भजनलाल शर्मा ने मंजूरी दी है. इन पदों में गैर अनुसूचित क्षेत्र के 2,788 और अनुसूचित क्षेत्र के 764 पद शामिल हैं.

बजट में 70 हजार नौकरियों की घोषणा : उल्लेखनीय है कि लेखानुदान (अंतरिम बजट) 2024-25 में राज्य सरकार ने 70 हजार सरकारी नौकरियों पर भर्ती की घोषणा की थी, जिसकी क्रियान्विति पर राज्य सरकार ने काम भी शुरू कर दिया है.

ये भी पढ़ें. दौसा में अनुकंपा नियुक्ति प्राप्त अभ्यर्थियों को मिलेगी स्थायी नियुक्ति, ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रक्रिया कल से शुरू, 29 फरवरी तक लिए जाएंगे आवेदन

ये भी पढे़ं. तृतीय श्रेणी लेवल-1 के सफल अभ्यर्थियों ने नियुक्ति आदेश जारी करने को लेकर उठाई आवाज

आरपीएससी और चयन बोर्ड का वार्षिक भर्ती कैलेंडर : बता दें कि अंतरिम बजट में प्रदेश के हर संभाग में रोजगार मेलों और उच्च शिक्षण संस्थानों में कैम्पस प्लेसमेंट का आयोजन करने जैसी महत्वपूर्ण घोषणाएं भी की गई हैं. साथ ही, भर्ती प्रक्रियाओं में होने वाले अकारण विलम्ब को समाप्त करने के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग और राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से वार्षिक भर्ती कैलेंडर जारी करने का भी फैसला लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.