जयपुर. राजस्थान में लोकसभा चुनाव संपन्न होने के साथ ही मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ताबड़तोड़ अलग-अलग राज्यों में चुनावी प्रचार को धार दे रहे हैं. चार दिन तक तेलंगाना में तूफानी चुनाव प्रचार के जरिये भाजपा के पक्ष में माहौल खड़ा करने के बाद, अब सीएम भजन लाल महाराष्ट्र के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान सीएम भजनलाल अलग - अलग लोकसभा सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी जनसभा के साथ प्रवासी राजस्थानियों के साथ जन सम्पर्क कर भाजपा के लिए वोट मांगेगे.
सीएम भजनलाल का मिनट टू मिनट कार्यक्रम :
- 10 मई को मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा सुबह 10:30 बजे तिरूपति एयरपोर्ट से पुणे के लिए रवाना होंगे.
- दोपहर 12.30 बजे पुणे में लोकसभा प्रत्याशी मुरलीधर किशन मोहोल के समर्थन में प्रवासी राजस्थानी सम्मेलन में शामिल होंगे.
- सीएम भजनलाल दोपहर 04:15 बजे पुणे एयरपोर्ट से औरंगाबाद के लिए रवाना.
- शाम 6:05 बजे जैन स्कूल ग्रांउड, नियर शिवाजी स्टैच्यू जालना में लोकसभा प्रत्याशी रावसाहेब दादाराव पाटिल दानवे के समर्थन में प्रवासी सम्मेलन में शामिल होंगे. सीएम का रात्रि विश्राम औरंगाबाद में होगा .
- 11 मई को सुबह 10:20 बजे गरवारे स्टेडियम, औरंगाबाद में आचार्य महाश्रमण के दर्शन करेंगे
- सुबह 11:00 औरंगाबाद (संभाजी नगर) लोकसभा प्रत्याशी संदीपन भुमरे के समर्थन में प्रवासी राजस्थानी को संबोधित करेंगे.
- दोपहर 1:00 बजे सीएम भजनलाल गिरिषनेष्वर मंदिर, संभाजी नगर में दर्शन और पूजा करेंगे.
- दोपहर 4:10 बजे सीएम भजनलाल औरंगाबाद से मुम्बई के लिए रवाना होंगे.
- शाम 6:05 बजे दक्षिण मुम्बई की लोकसभा प्रत्याशी यामिनी जाधव के समर्थन में कालबा देवी रोड़ स्थित भाटिया महाजन वाड़ी में राजस्थानी सम्मेलन में शामिल होंगे.
- रात 8:00 बजे सीएम भजनलाल ओबरोय होटल में उद्योगपतियों एवं व्यापारियों से संवाद करेंगे .
- 12 मई को सुबह 10:30 बजे जैन समाज के लीडर्स के साथ नरीमन प्वाइंट स्थित होटल ट्राइडेंट में संवाद का कार्यक्रम.
- सुबह 11:30 बजे होटल ट्राइडेंट, नरीमन प्वाइंट में राजस्थानी मीडिया के साथ संवाद होगा.
- दोपहर 1:15 बजे मैक्सस मॉल, भायंदर वेस्ट में ठाणे लोकसभा प्रत्याशी नरेश म्हस्के के समर्थन में प्रवासी सम्मेलन करेंगे .
- शाम 5:30 बजे स्वामी विवेकानन्द एज्यूकेशन सेंटर, दहीसर ईस्ट में मुंबई उत्तर लोकसभा प्रत्याषी पीयूष गोयल के समर्थन में प्रवासी राजस्थानी सम्मेलन में शामिल होंगे.
कांग्रेस भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की जननी : उधर, गुरुवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा तेलंगाना से आंध्रप्रदेश पहुंचे यहां पर तिरूपति के दर्शन के बाद प्रवासी राजस्थानी सम्मेलन को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जम कर हमला बोला. सीएम भजन लाल ने कहा कि कांग्रेस और वाईएसआर कांग्रेस पार्टी लूट, झूठ और परिवार की कहानी है. इनकी सरकारें तुष्टिकरण और भ्रष्टाचार के आधार पर ही चलती हैं. इन्हें परिवार से आगे कुछ नहीं दिखाई देता है. भजन लाल ने कहा कि कांग्रेस का अपने घोषणा-पत्र में गढ़े गए झूठों के दम पर लोकसभा चुनाव जीतने का सपना कभी सच नहीं होगा.