ETV Bharat / state

सरकार करेगी राज्य स्तरीय ‘मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव’ का आयोजन, 17 को 'स्वच्छता ही सेवा’ अभियान की भी होगी शुरूआत - CM Review Meeting - CM REVIEW MEETING

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने शनिवार को देर शाम तक मुख्यमंत्री आवास पर समीक्षा बैठक ली. संभागीय आयुक्त और जिला कलक्टर्स के साथ आगामी कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर बैठक हुई. सीएम ने 17 सितंबर को आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय ‘मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव’ और स्वच्छता ही सेवा अभियान की समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

CM  ने ली समीक्षा बैठक
CM ने ली समीक्षा बैठक (फोटो ईटीवी भारत जयपुर)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 15, 2024, 9:17 AM IST

जयपुर. विदेश यात्रा से लौटने के साथ सीएम भजनलाल शर्मा ने आगामी कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक ली. 17 सितंबर को आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय ‘मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव’ और स्वच्छता ही सेवा अभियान को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान के सतत् विकास के लिए विकास कार्यों को निर्धारित समय में पूरा करना बेहद जरूरी है, जिससे “आपणो अग्रणी राजस्थान“ की संकल्पना साकार हो सके. उन्होंने कहा कि प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए सभी को मिलकर कार्य करना होगा. गरीबों को आवास, आमजन को स्वच्छ वातारण, युवाओं को रोजगार तथा बुनियादी ढ़ांचे के निरंतर विकास के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है. उन्होंने निर्देश दिए कि सभी अधिकारीगण कार्य योजना के अनुरूप इन लक्ष्यों की प्राप्ति सुनिश्चित करें.

अपने घर का सपना हो रहा साकार : मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत प्रदेश में जरूरतमंद लोगों के अपने घर का सपना जल्द साकार होगा. उन्होंने ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग को निर्देशित किया कि पंचायत समिति स्तर पर कार्य योजना बनाकर आवासों के स्वीकृति स्तर के कार्यों को जल्द पूरा किया जाए. उन्होंने समस्त जिला कलक्टर्स को निर्देश दिए कि आवास निर्माण के कुल आवंटित लक्ष्य की प्राप्ति के लिए लंबित प्रस्तावों की जल्द स्वीकृति जारी की जाए.

पढ़ें: सीएम भजनलाल बोले- 5 साल में अर्थव्यवस्था डबल होगी, विदेशी भाषाओं के लिए महाविद्यालय खोला जाएगा - Bhajanlal Returned Back

'स्वच्छता ही सेवा’ अभियान की शुरूआत : भजन लाल शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन से विगत 10 वर्षों से संपूर्ण देश में स्वच्छता का अभियान निरंतर जारी है. उन्होंने स्वायत्त शासन विभाग एवं पंचायतीराज विभाग को निर्देशित किया कि प्रदेश में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान को वृहद् स्तर पर सफल बनाया जाए. उन्होंने जिला कलक्टर्स को निर्देशित किया कि समस्त शहरी निकायों में इस अभियान की मॉनिटरिंग के लिए पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया जाए. उन्होंने समस्त जिलों में शिक्षण संस्थानों, सामाजिक संगठनों की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि प्रदेश में ‘वेस्ट टू आर्ट’ उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जाए, शहर के फूड स्ट्रीट वाले स्थानों पर विशेष सफाई अभियान चलाया जाए. उन्होंने जिला कलक्टर्स को सॉलिड वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट एवं मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी केन्द्र के लिए लम्बित भूमि आवंटन प्रक्रिया को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए.

राज्य स्तरीय ‘मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव’ : मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं को निरंतर रोजगार के अवसर उपलब्ध करा रही है. उन्होंने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को प्रदेश में 17 सितंबर को राज्य स्तरीय ‘मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव’ के सफल आयोजन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि रोजगार उत्सव का आयोजन जिला स्तर पर भी किया जाए. सीएम ने कहा कि प्रदेश में बुनियादी ढ़ांचों का विकास बेहद जरूरी है, जिससे आमजन की जरूरी आवश्यकताएं भी पूरी होती हैं. उन्होंने निर्देश दिए कि ऊर्जा विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, शिक्षा, नगरीय विकास एवं आवासन, गृह, पंचायती राज, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, कृषि, उद्यानिकी, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी और पशुपालन विभाग के विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित होने के बाद तय समय में उस कार्य को पूरा करने के लिए जिला कलेक्टर्स व संबंधित विभाग निरंतर मॉनिटरिंग करे. उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के लोकार्पण से आमजन की आवश्यकताएं भी पूरी होंगी.

पढ़ें: 'लोकतंत्र के लिए मजबूत युवा जरूरी, संविधान कागजों का पुलिंदा नहीं, भारतीय समाज की हर समस्या का समाधान' : यूटी खदिर - World Democracy Day 2024

क्षतिग्रस्त ढ़ांचों की होगी मरम्मत : मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में इस वर्ष भारी वर्षा के कारण क्षतिग्रस्त हुए बुनियादी ढांचों के मरम्मत कार्य जरूरी हैं. इसके लिए आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग विभिन्न जिलों से आए प्रस्तावों के तहत जल्द मरम्मत कार्यों को शुरू करे. उन्होंने समस्त जिला कलक्टर्स को क्षतिग्रस्त सड़कों, अस्पतालों, विद्यालयों, पशु चिकित्सालयों, राजकीय भवनों के मरम्मत कार्यों के प्रस्ताव शीघ्र संबंधित विभाग को भिजवाने के निर्देश दिए. शर्मा ने ग्रामीण क्षेत्रों में एनिकट की मौजूदा स्थिति रिपोर्ट प्रस्तुत करने तथा अति वृष्टि से हुए फसल खराबे की गिरदावरी कराने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि मौसमी बीमारियों से बचाव एवं उचित उपचार के लिए चिकित्सा विभाग पूर्व से ही तैयारी रखे. चिकित्सालयों में दवाइयों एवं उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए. उन्होंने जिला कलक्टर्स को निर्देशित करते हुए कहा कि ‘राइजिंग राजस्थान समिट’ के तहत जिला स्तर पर आयोजित होने वाले ‘इन्वेस्टर मीट’ को सफल बनाने के लिए उद्यमियों से निरंतर संवाद कर बैठक आयोजित की जाए. ‘एक जिला एक उत्पाद’ पर ध्यान केन्द्रित कर इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए. मुख्यमंत्री ने बजट घोषणाओं को जल्द पूरा करने के लिए प्रगतिरत कार्यों को तय समय में पूरा करने के निर्देश भी दिए.

जयपुर. विदेश यात्रा से लौटने के साथ सीएम भजनलाल शर्मा ने आगामी कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक ली. 17 सितंबर को आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय ‘मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव’ और स्वच्छता ही सेवा अभियान को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान के सतत् विकास के लिए विकास कार्यों को निर्धारित समय में पूरा करना बेहद जरूरी है, जिससे “आपणो अग्रणी राजस्थान“ की संकल्पना साकार हो सके. उन्होंने कहा कि प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए सभी को मिलकर कार्य करना होगा. गरीबों को आवास, आमजन को स्वच्छ वातारण, युवाओं को रोजगार तथा बुनियादी ढ़ांचे के निरंतर विकास के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है. उन्होंने निर्देश दिए कि सभी अधिकारीगण कार्य योजना के अनुरूप इन लक्ष्यों की प्राप्ति सुनिश्चित करें.

अपने घर का सपना हो रहा साकार : मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत प्रदेश में जरूरतमंद लोगों के अपने घर का सपना जल्द साकार होगा. उन्होंने ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग को निर्देशित किया कि पंचायत समिति स्तर पर कार्य योजना बनाकर आवासों के स्वीकृति स्तर के कार्यों को जल्द पूरा किया जाए. उन्होंने समस्त जिला कलक्टर्स को निर्देश दिए कि आवास निर्माण के कुल आवंटित लक्ष्य की प्राप्ति के लिए लंबित प्रस्तावों की जल्द स्वीकृति जारी की जाए.

पढ़ें: सीएम भजनलाल बोले- 5 साल में अर्थव्यवस्था डबल होगी, विदेशी भाषाओं के लिए महाविद्यालय खोला जाएगा - Bhajanlal Returned Back

'स्वच्छता ही सेवा’ अभियान की शुरूआत : भजन लाल शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन से विगत 10 वर्षों से संपूर्ण देश में स्वच्छता का अभियान निरंतर जारी है. उन्होंने स्वायत्त शासन विभाग एवं पंचायतीराज विभाग को निर्देशित किया कि प्रदेश में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान को वृहद् स्तर पर सफल बनाया जाए. उन्होंने जिला कलक्टर्स को निर्देशित किया कि समस्त शहरी निकायों में इस अभियान की मॉनिटरिंग के लिए पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया जाए. उन्होंने समस्त जिलों में शिक्षण संस्थानों, सामाजिक संगठनों की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि प्रदेश में ‘वेस्ट टू आर्ट’ उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जाए, शहर के फूड स्ट्रीट वाले स्थानों पर विशेष सफाई अभियान चलाया जाए. उन्होंने जिला कलक्टर्स को सॉलिड वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट एवं मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी केन्द्र के लिए लम्बित भूमि आवंटन प्रक्रिया को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए.

राज्य स्तरीय ‘मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव’ : मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं को निरंतर रोजगार के अवसर उपलब्ध करा रही है. उन्होंने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को प्रदेश में 17 सितंबर को राज्य स्तरीय ‘मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव’ के सफल आयोजन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि रोजगार उत्सव का आयोजन जिला स्तर पर भी किया जाए. सीएम ने कहा कि प्रदेश में बुनियादी ढ़ांचों का विकास बेहद जरूरी है, जिससे आमजन की जरूरी आवश्यकताएं भी पूरी होती हैं. उन्होंने निर्देश दिए कि ऊर्जा विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, शिक्षा, नगरीय विकास एवं आवासन, गृह, पंचायती राज, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, कृषि, उद्यानिकी, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी और पशुपालन विभाग के विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित होने के बाद तय समय में उस कार्य को पूरा करने के लिए जिला कलेक्टर्स व संबंधित विभाग निरंतर मॉनिटरिंग करे. उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के लोकार्पण से आमजन की आवश्यकताएं भी पूरी होंगी.

पढ़ें: 'लोकतंत्र के लिए मजबूत युवा जरूरी, संविधान कागजों का पुलिंदा नहीं, भारतीय समाज की हर समस्या का समाधान' : यूटी खदिर - World Democracy Day 2024

क्षतिग्रस्त ढ़ांचों की होगी मरम्मत : मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में इस वर्ष भारी वर्षा के कारण क्षतिग्रस्त हुए बुनियादी ढांचों के मरम्मत कार्य जरूरी हैं. इसके लिए आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग विभिन्न जिलों से आए प्रस्तावों के तहत जल्द मरम्मत कार्यों को शुरू करे. उन्होंने समस्त जिला कलक्टर्स को क्षतिग्रस्त सड़कों, अस्पतालों, विद्यालयों, पशु चिकित्सालयों, राजकीय भवनों के मरम्मत कार्यों के प्रस्ताव शीघ्र संबंधित विभाग को भिजवाने के निर्देश दिए. शर्मा ने ग्रामीण क्षेत्रों में एनिकट की मौजूदा स्थिति रिपोर्ट प्रस्तुत करने तथा अति वृष्टि से हुए फसल खराबे की गिरदावरी कराने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि मौसमी बीमारियों से बचाव एवं उचित उपचार के लिए चिकित्सा विभाग पूर्व से ही तैयारी रखे. चिकित्सालयों में दवाइयों एवं उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए. उन्होंने जिला कलक्टर्स को निर्देशित करते हुए कहा कि ‘राइजिंग राजस्थान समिट’ के तहत जिला स्तर पर आयोजित होने वाले ‘इन्वेस्टर मीट’ को सफल बनाने के लिए उद्यमियों से निरंतर संवाद कर बैठक आयोजित की जाए. ‘एक जिला एक उत्पाद’ पर ध्यान केन्द्रित कर इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए. मुख्यमंत्री ने बजट घोषणाओं को जल्द पूरा करने के लिए प्रगतिरत कार्यों को तय समय में पूरा करने के निर्देश भी दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.