ETV Bharat / state

राइजिंग राजस्थान समिट : सीएम बोले- नई नीतियों और ठोस कदमों से राज्य में बना निवेश का अभूतपूर्व माहौल - RISING RAJASTHAN 2024

राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में शामिल हुए निवेशकों का मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आभार जताया और कहा कि यहां निवेश का अभूतपूर्व माहौल है.

Rising Rajasthan 2024
राइजिंग राजस्थान समिट (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 9, 2024, 8:02 PM IST

जयपुर: राजधानी जयपुर में शुरू हुए तीन दिवसीय राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 'राइजिंग राजस्थान' में शामिल हुए निवेशकों का मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आभार जताया. उन्होंने कहा कि अग्रणी राजस्थान और उत्कृष्ट राजस्थान बनने की जो कल्पना की गई है, वह ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के जरिए पूरी होगी. नई नीतियों और ठोस कदमों से राज्य में निवेश का अभूतपूर्व माहौल बना है. यहां इतनी बड़ी संख्या में निवेशक आए हैं. आने वाले समय में राजस्थान अग्रणी प्रदेश बनेगा.

35 लाख करोड़ रुपए से अधिक के एमओयू: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार ने पहले वर्ष में ही समिट का आयोजन किया है, ताकि निवेश प्रस्तावों को धरातल पर उतारने के लिए सभी आवश्यक कदम समय पर उठाए जा सकें. राज्य में पहली बार ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का आयोजन हो रहा है, जिसमें 32 देशों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं. इस समिट के प्रारंभ होने से पहले ही 35 लाख करोड़ रुपए से अधिक के एमओयू संपादित किए जा चुके हैं. यह निवेशकों की ओर से राज्य के प्रति व्यक्त किए गए विश्वास को दर्शाता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में विभिन्न क्षेत्रों में निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए हमने न केवल 10 नई महत्वपूर्ण नीतियां लागू की हैं, बल्कि ईज ऑफ डूइंग बिज़नेस के क्षेत्र में भी ठोस कदम उठाए हैं. इसके फलस्वरूप राज्य में निवेश को लेकर एक अभूतपूर्व माहौल बना है.

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (ETV Bharat Jaipur)

पढ़ें: 'राजस्थान राइजिंग है तो रिलायबल भी है और समय के साथ रिफाइंड करना जानता है'- PM मोदी

सीएम ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा करते हुए कहा कि राज्य बजट में पूंजीगत व्यय को पिछले बजट के मुकाबले 65 प्रतिशत बढ़ाया गया है. राज्य में पहली बार एक साथ 9 ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे बनाने का काम हाथ में लिया गया है. अक्षय ऊर्जा उत्पादन को पांच सालों में 30 मेगावाट से 125 मेगावाट तक ले जाने के लिए पूरी तेजी से कार्य हो रहा है.

पीएम मोदी विकसित भारत के शिल्पकार: सीएम भजन लाल ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में आने पर आभार व्यक्त किया और कहा कि राजस्थान के लिए यह गौरव का दिन है. उन्होंने प्रधानमंत्री को विकसित भारत के शिल्पकार की उपमा देते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में भारत दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रही है.

यह भी पढ़ें: राइजिंग राजस्थान : उद्योगपति बोले- राजस्थान में इन्वेस्ट करने को तैयार, हमारी जड़ें यहां से जुड़ी हैं

राजस्थान में असीमित संभावनाएं: मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान में निवेश और विकास की असीमित संभावनाएं हैं. खनिज, पेट्रोलियम, ऑटोमोबाइल, टेक्सटाइल, पर्यटन, शिक्षा एवं चिकित्सा जैसे क्षेत्रों में राजस्थान में निवेश कर अच्छा लाभ अर्जित किया जा सकता है. राज्य सरकार पांच वर्षों में राज्य की अर्थव्यवस्था को दोगुना करने का लक्ष्य रखकर कार्य कर रही है. यह समिट इस क्रम में एक महत्वपूर्ण कदम है.

मुख्यमंत्री ने समिट के तीन दिवसीय कार्यक्रमों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समिट में 12 अलग-अलग सेक्टर केंद्रित सेशन एवं 8 कंट्री सेशन के साथ प्रवासी राजस्थानी एवं एमएसएमई पर भी विशेष सेशन आयोजित किए जा रहे हैं. इनमें केंद्र एवं राज्य के मंत्रियों के साथ संबंधित क्षेत्रों के विशेषज्ञ एवं निवेशक एक साथ बैठकर राज्य में और निवेश की संभावनाओं पर चर्चा करेंगे. उन्होंने इस अवसर पर देश-विदेश से पधारे निवेशकों और प्रवासी राजस्थानियों का स्वागत करते हुए उनसे राजस्थान की नई विकास यात्रा में निवेश करने का आह्वान किया.

Rising Rajasthan 2024
समिट में बोलती रूमा देवी (ETV Bharat Jaipur)

रूमादेवी ने दिया हस्तशिल्प उद्योग के बढ़ावे पर जोर: राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के उद्घाटन समारोह में बाड़मेर की सामाजिक कार्यकर्ता और फैशन डिजाइनर डॉ रूमादेवी ने भी भाग लिया. इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की उपस्थिति वाले विशेष सत्र में रूमादेवी ने कहा कि यह समिट रोजगार और समृद्धि के नए आयाम स्थापित करेगा. उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में विकास और हस्तशिल्प उद्योग को बढ़ावा देने पर जोर दिया. उन्होंने थीमैटिक सेशन में अपने अनुभव साझा किए और कहा कि ग्रामीण विकास को प्राथमिकता देने और हस्तशिल्प उद्योग को प्रोत्साहन देने पर विशेष जोर दिया.

जयपुर: राजधानी जयपुर में शुरू हुए तीन दिवसीय राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 'राइजिंग राजस्थान' में शामिल हुए निवेशकों का मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आभार जताया. उन्होंने कहा कि अग्रणी राजस्थान और उत्कृष्ट राजस्थान बनने की जो कल्पना की गई है, वह ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के जरिए पूरी होगी. नई नीतियों और ठोस कदमों से राज्य में निवेश का अभूतपूर्व माहौल बना है. यहां इतनी बड़ी संख्या में निवेशक आए हैं. आने वाले समय में राजस्थान अग्रणी प्रदेश बनेगा.

35 लाख करोड़ रुपए से अधिक के एमओयू: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार ने पहले वर्ष में ही समिट का आयोजन किया है, ताकि निवेश प्रस्तावों को धरातल पर उतारने के लिए सभी आवश्यक कदम समय पर उठाए जा सकें. राज्य में पहली बार ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का आयोजन हो रहा है, जिसमें 32 देशों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं. इस समिट के प्रारंभ होने से पहले ही 35 लाख करोड़ रुपए से अधिक के एमओयू संपादित किए जा चुके हैं. यह निवेशकों की ओर से राज्य के प्रति व्यक्त किए गए विश्वास को दर्शाता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में विभिन्न क्षेत्रों में निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए हमने न केवल 10 नई महत्वपूर्ण नीतियां लागू की हैं, बल्कि ईज ऑफ डूइंग बिज़नेस के क्षेत्र में भी ठोस कदम उठाए हैं. इसके फलस्वरूप राज्य में निवेश को लेकर एक अभूतपूर्व माहौल बना है.

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (ETV Bharat Jaipur)

पढ़ें: 'राजस्थान राइजिंग है तो रिलायबल भी है और समय के साथ रिफाइंड करना जानता है'- PM मोदी

सीएम ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा करते हुए कहा कि राज्य बजट में पूंजीगत व्यय को पिछले बजट के मुकाबले 65 प्रतिशत बढ़ाया गया है. राज्य में पहली बार एक साथ 9 ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे बनाने का काम हाथ में लिया गया है. अक्षय ऊर्जा उत्पादन को पांच सालों में 30 मेगावाट से 125 मेगावाट तक ले जाने के लिए पूरी तेजी से कार्य हो रहा है.

पीएम मोदी विकसित भारत के शिल्पकार: सीएम भजन लाल ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में आने पर आभार व्यक्त किया और कहा कि राजस्थान के लिए यह गौरव का दिन है. उन्होंने प्रधानमंत्री को विकसित भारत के शिल्पकार की उपमा देते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में भारत दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रही है.

यह भी पढ़ें: राइजिंग राजस्थान : उद्योगपति बोले- राजस्थान में इन्वेस्ट करने को तैयार, हमारी जड़ें यहां से जुड़ी हैं

राजस्थान में असीमित संभावनाएं: मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान में निवेश और विकास की असीमित संभावनाएं हैं. खनिज, पेट्रोलियम, ऑटोमोबाइल, टेक्सटाइल, पर्यटन, शिक्षा एवं चिकित्सा जैसे क्षेत्रों में राजस्थान में निवेश कर अच्छा लाभ अर्जित किया जा सकता है. राज्य सरकार पांच वर्षों में राज्य की अर्थव्यवस्था को दोगुना करने का लक्ष्य रखकर कार्य कर रही है. यह समिट इस क्रम में एक महत्वपूर्ण कदम है.

मुख्यमंत्री ने समिट के तीन दिवसीय कार्यक्रमों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समिट में 12 अलग-अलग सेक्टर केंद्रित सेशन एवं 8 कंट्री सेशन के साथ प्रवासी राजस्थानी एवं एमएसएमई पर भी विशेष सेशन आयोजित किए जा रहे हैं. इनमें केंद्र एवं राज्य के मंत्रियों के साथ संबंधित क्षेत्रों के विशेषज्ञ एवं निवेशक एक साथ बैठकर राज्य में और निवेश की संभावनाओं पर चर्चा करेंगे. उन्होंने इस अवसर पर देश-विदेश से पधारे निवेशकों और प्रवासी राजस्थानियों का स्वागत करते हुए उनसे राजस्थान की नई विकास यात्रा में निवेश करने का आह्वान किया.

Rising Rajasthan 2024
समिट में बोलती रूमा देवी (ETV Bharat Jaipur)

रूमादेवी ने दिया हस्तशिल्प उद्योग के बढ़ावे पर जोर: राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के उद्घाटन समारोह में बाड़मेर की सामाजिक कार्यकर्ता और फैशन डिजाइनर डॉ रूमादेवी ने भी भाग लिया. इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की उपस्थिति वाले विशेष सत्र में रूमादेवी ने कहा कि यह समिट रोजगार और समृद्धि के नए आयाम स्थापित करेगा. उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में विकास और हस्तशिल्प उद्योग को बढ़ावा देने पर जोर दिया. उन्होंने थीमैटिक सेशन में अपने अनुभव साझा किए और कहा कि ग्रामीण विकास को प्राथमिकता देने और हस्तशिल्प उद्योग को प्रोत्साहन देने पर विशेष जोर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.