ETV Bharat / state

सीएम भजन लाल का आमजन के बीच फिर से मॉर्निंग वॉक, चौंके लोग, साथ में पी चाय - जवाहर सर्किल पर सीएम भजनलाल

मुख्यमंत्री भजन लाल आज शुक्रवार सुबह आमजन के बीच जवाहर सर्किल पर वॉक करने पहुंचे. अचानक सीएम को अपने बीच पाकर वहां वॉक कर रहे लोग भी अचंभित रह गए. सीएम भजन ने आमजन के साथ वॉक की और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का संदेश दिया.

CM Bhajan Lal morning walk
सीएम भजनलाल की मॉर्निंग वॉक
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 9, 2024, 9:52 AM IST

सीएम भजन लाल का मॉर्निंग वॉक

जयपुर. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एक बार फिर अपने सादगी पूर्ण व्यवहार के चलते चर्चाओं में बने. भजन लाल शर्मा सुबह अचानक जवाहर सर्किल पहुंचे और आमजन के बीच वॉक करने लगे. सीएम को अचानक अपने बीच पाकर वॉक कर रहे लोग भी अचंभित रह गए, लेकिन सीएम भजन लाल शर्मा ने सभी से एक साधारण व्यक्ति की तरह मुलाकात की.

पीएम मोदी के मूवमेंट को बढ़ावा : दरअसल ऐसा पहली बार नहीं है कि मुख्यमंत्री बनने के बाद भजनलाल शर्मा आम और साधारण लोगों के बीच इस तरह से सुबह-सुबह वॉक करते हुए नजर आए, बल्कि इससे पहले भी वह मानसरोवर सिटी पार्क में कड़ाके की ठंड में सुबह-सुबह वॉक करने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने वॉक कर रहे लोगों से मुलाकात भी की.बता दें कि प्रदेश के मुखिया भजनलाल शर्मा स्वास्थ्य और फिट रहने के प्रति गंभीर है. इस तरह से सार्वजनिक पार्क में वॉक करके आमजन को भी स्वास्थ्य के प्रति संदेश देते रहते हैं. सीएम का कदम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया मुवमेंट को बढ़ावा देने के लिए भी है.

इसे भी पढ़ें : देर रात तक अधिकारियों के साथ बैठक और फिर मॉर्निंग वॉक पर पहुंच कर आमजन से मिले सीएम भजनलाल

मंदिर दर्शन और चाय पर चर्चा : बता दें कि सीएम भजनलाल शर्मा फिट इंडिया मूवमेंट को बढ़ावा देने के लिए मैराथन में भी लगातार शामिल होकर युवाओं को मोटिवेट कर रहे हैं. जवाहर सर्किल पर अपनी वॉक शुरू करने से पहले वहां स्थित मंदिर में उन्होंने दर्शन किए और उसके बाद अपनी को वॉक को शुरू किया. वॉक पूरी करने के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आम लोगों से भी मुलाकात की और उनसे एक साधारण व्यक्ति की तरह बातचीत भी की. हालांकि सीएम भजन लाल शर्मा के साथ इस दौरान मालवीय नगर विधायक कालीचरण सर्राफ भी दिखाई दिए. दोनों ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चाय की चुस्की का आनंद लिया.

सीएम भजन लाल का मॉर्निंग वॉक

जयपुर. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एक बार फिर अपने सादगी पूर्ण व्यवहार के चलते चर्चाओं में बने. भजन लाल शर्मा सुबह अचानक जवाहर सर्किल पहुंचे और आमजन के बीच वॉक करने लगे. सीएम को अचानक अपने बीच पाकर वॉक कर रहे लोग भी अचंभित रह गए, लेकिन सीएम भजन लाल शर्मा ने सभी से एक साधारण व्यक्ति की तरह मुलाकात की.

पीएम मोदी के मूवमेंट को बढ़ावा : दरअसल ऐसा पहली बार नहीं है कि मुख्यमंत्री बनने के बाद भजनलाल शर्मा आम और साधारण लोगों के बीच इस तरह से सुबह-सुबह वॉक करते हुए नजर आए, बल्कि इससे पहले भी वह मानसरोवर सिटी पार्क में कड़ाके की ठंड में सुबह-सुबह वॉक करने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने वॉक कर रहे लोगों से मुलाकात भी की.बता दें कि प्रदेश के मुखिया भजनलाल शर्मा स्वास्थ्य और फिट रहने के प्रति गंभीर है. इस तरह से सार्वजनिक पार्क में वॉक करके आमजन को भी स्वास्थ्य के प्रति संदेश देते रहते हैं. सीएम का कदम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया मुवमेंट को बढ़ावा देने के लिए भी है.

इसे भी पढ़ें : देर रात तक अधिकारियों के साथ बैठक और फिर मॉर्निंग वॉक पर पहुंच कर आमजन से मिले सीएम भजनलाल

मंदिर दर्शन और चाय पर चर्चा : बता दें कि सीएम भजनलाल शर्मा फिट इंडिया मूवमेंट को बढ़ावा देने के लिए मैराथन में भी लगातार शामिल होकर युवाओं को मोटिवेट कर रहे हैं. जवाहर सर्किल पर अपनी वॉक शुरू करने से पहले वहां स्थित मंदिर में उन्होंने दर्शन किए और उसके बाद अपनी को वॉक को शुरू किया. वॉक पूरी करने के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आम लोगों से भी मुलाकात की और उनसे एक साधारण व्यक्ति की तरह बातचीत भी की. हालांकि सीएम भजन लाल शर्मा के साथ इस दौरान मालवीय नगर विधायक कालीचरण सर्राफ भी दिखाई दिए. दोनों ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चाय की चुस्की का आनंद लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.