ETV Bharat / state

सीएम भजनलाल का कांग्रेस पर करारा हमला, कहा- राहुल गांधी अज्ञानी, देश की जनता से माफी मांगे - कांग्रेस की आलोचना

जम्मू-कश्मीर विधानसभा में अनुच्छेद 370 को फिर से बहाल करने के प्रस्ताव पर कांग्रेस के रवैये को सीएम भजनलाल ने शर्मनाक बताया है.

राहुल पर तंज
राहुल पर तंज (फोटो ईटीवी भारत जयपुर)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 8, 2024, 7:33 AM IST

कोल्हापुर/जयपुर. जम्मू-कश्मीर विधानसभा में अनुच्छेद 370 को फिर से बहाल करने के प्रस्ताव पर कांग्रेस के रवैये सियासी बयान बाजी तेज हो गई है. देश भर के जहां भाजपा नेता कांग्रेस के रवैये को शर्मनाक बताते हुए जम कर हमला कर रहे हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को कोल्हापुर में मीडिया से बात करते हुए सीएम भजन लाल ने कांग्रेस नेताओं को निशाने पर लिया. सीएम ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा धारा 370 को हटाए जाने का विरोध किया और कांग्रेस ने अब नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी के साथ धारा 370 के पक्ष में जो काम किया है, इससे उनका देश विरोधी असली चेहरा सामने आया है.

अलगाववाद और आतंकवाद का समर्थन : मुख्यमंत्री भजन लाल ने कहा कि कांग्रेस हमेशा अलगाववाद और आतंकवाद का समर्थन करती रही है. राहुल गांधी विदेशों में जाकर भारत के टुकड़े करने की बात करने वालों से मिलते हैं. यह उनकी देश विरोधी मानसिकता को स्पष्ट करती है. उन्हें स्पष्ट करना चाहिए कि वे देश के हित में काम करते है या विरोध में. इसी मानसिकता के साथ कांग्रेस वापस जम्मू-कश्मीर में अलगाववाद और आतंकवाद को पनपाना चाहते हैं. देश और जम्मू-कश्मीर की जनता ऐसे लोगों को सबक जरूर सिखाएगी.

कांग्रेस पर साधा निशाना (वीडियो ईटीवी भारत कोल्हापुर)

पढ़ें: पूर्व राजपरिवारों पर राहुल गांधी के लेख से चढ़ा सियासी पारा, दीया कुमारी ने दे डाली ये नसीहत

साथ ही, उन्होंने कहा कि देश में संविधान विरोधी अगर कोई है तो वो कांग्रेस पार्टी ही है. कांग्रेस ने जनता द्वारा चुनी हुए सरकारों को गिराने का काम किया. कांग्रेस अपने गिरेबान में झांककर देखे कि उन्होंने देश के साथ बहुत दुर्व्यवहार किया, वो लोग भूल गए है कि उन्होंने 1975 में इमरजेंसी लगाई गई थी और मीडिया सहित सभी पर सेंसरशिप लगा दी गई थी. सीएम ने कहा कि राहुल गांधी अज्ञानी है और उनकी बात देश की जनता के समझ से परे है. उनको देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए.

कोल्हापुर/जयपुर. जम्मू-कश्मीर विधानसभा में अनुच्छेद 370 को फिर से बहाल करने के प्रस्ताव पर कांग्रेस के रवैये सियासी बयान बाजी तेज हो गई है. देश भर के जहां भाजपा नेता कांग्रेस के रवैये को शर्मनाक बताते हुए जम कर हमला कर रहे हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को कोल्हापुर में मीडिया से बात करते हुए सीएम भजन लाल ने कांग्रेस नेताओं को निशाने पर लिया. सीएम ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा धारा 370 को हटाए जाने का विरोध किया और कांग्रेस ने अब नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी के साथ धारा 370 के पक्ष में जो काम किया है, इससे उनका देश विरोधी असली चेहरा सामने आया है.

अलगाववाद और आतंकवाद का समर्थन : मुख्यमंत्री भजन लाल ने कहा कि कांग्रेस हमेशा अलगाववाद और आतंकवाद का समर्थन करती रही है. राहुल गांधी विदेशों में जाकर भारत के टुकड़े करने की बात करने वालों से मिलते हैं. यह उनकी देश विरोधी मानसिकता को स्पष्ट करती है. उन्हें स्पष्ट करना चाहिए कि वे देश के हित में काम करते है या विरोध में. इसी मानसिकता के साथ कांग्रेस वापस जम्मू-कश्मीर में अलगाववाद और आतंकवाद को पनपाना चाहते हैं. देश और जम्मू-कश्मीर की जनता ऐसे लोगों को सबक जरूर सिखाएगी.

कांग्रेस पर साधा निशाना (वीडियो ईटीवी भारत कोल्हापुर)

पढ़ें: पूर्व राजपरिवारों पर राहुल गांधी के लेख से चढ़ा सियासी पारा, दीया कुमारी ने दे डाली ये नसीहत

साथ ही, उन्होंने कहा कि देश में संविधान विरोधी अगर कोई है तो वो कांग्रेस पार्टी ही है. कांग्रेस ने जनता द्वारा चुनी हुए सरकारों को गिराने का काम किया. कांग्रेस अपने गिरेबान में झांककर देखे कि उन्होंने देश के साथ बहुत दुर्व्यवहार किया, वो लोग भूल गए है कि उन्होंने 1975 में इमरजेंसी लगाई गई थी और मीडिया सहित सभी पर सेंसरशिप लगा दी गई थी. सीएम ने कहा कि राहुल गांधी अज्ञानी है और उनकी बात देश की जनता के समझ से परे है. उनको देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.