नई दिल्ली: दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आज मंगलवार को कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर पहुंची और बजरंगबली का आशीर्वाद लिया. दर्शन करने के बाद मंदिर से बाहर आने के बाद आतिशी ने कहा कि, "प्राचीन हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की और हनुमान जी हमारे 'संकट मोचन' हैं. पिछले 2 सालों से AAP और अरविंद केजरीवाल पर हर संभव तरीके से हमला किया गया. हमें तोड़ने, दबाने और चुप कराने की कोशिश की गई, लेकिन हनुमान जी ने हमेशा AAP, अरविंद केजरीवाल, दिल्ली और उसके लोगों की रक्षा की है..."
केजरीवाल के मुख्यमंत्री बनने की कामना: आतिशी ने कहा कि, "आज मैंने हनुमान जी से एक ही चीज मांगी है कि जिस तरह उनका आशीर्वाद हमेशा हम पर बना रहा है, वैसे ही आगे बना रहे. उनके आशीर्वाद के साथ आने वाले चुनाव में अरविंद केजरीवाल फिर से दिल्ली के मुख्यमंत्री बनेंगे."
कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में हनुमान जी का आशीर्वाद लिया।
— Atishi (@AtishiAAP) September 24, 2024
पिछले 2 सालों में आम आदमी पार्टी, दिल्ली सरकार, दिल्ली की जनता और हमारे नेता अरविंद केजरीवाल जी के ख़िलाफ़ बहुत षड्यंत्र रचे गए। लेकिन हनुमान जी ने हर संकट से हमारी रक्षा की।
संकट मोचन से यही प्रार्थना है… pic.twitter.com/J8a5clSIC9
हनुमान मंदिर में केजरीवाल की आस्था: बता दें कि अरविंद केजरीवाल अन्ना आंदोलन से लेकर मुख्यमंत्री बनने तक, हर बार हनुमान मंदिर जाते रहे हैं. दरअसल, हनुमान मंदिर कई मायनों में विशेष है. यहां हमेशा भक्तों का तांता लगा रहता है, जिनमें बड़े-बड़े नेता व अन्य हस्तियां भी शामिल हैं. मंदिर के महंत संजय शर्मा ने बताया कि महाभारत-कालीन मंदिर है. यहां मौजूद भगवान हनुमान की प्रतिमा स्वयंभू है. मंदिर की स्थापना राजस्थान के राजा जय सिंह ने की थी. उस वक्त मंदिर की जिम्मेदारी राजस्थान के राजा के ही हाथ में थी.
#WATCH | Delhi Chief Minister Atishi says, " offered prayers at pracheen hanuman mandir and hanuman ji has been our 'sankat mochan'. for the last 2 years, aap and arvind kejriwal were attacked in every way possible. efforts were made to break up, suppress us and silence us, but… https://t.co/Ve2dZw1cQe pic.twitter.com/Fu9rdFyEFf
— ANI (@ANI) September 24, 2024
यह भी पढ़ें- अरविंद केजरीवाल ने प्राचीन हनुमान मंदिर में किए दर्शन, पत्नी सुनीता केजरीवाल भी रहीं साथ
मंगलवार और शनिवार को होती है भीड़: वर्तमान में मंदिर की देखरेख पुजारी और महंतों की 37वीं पीढ़ी कर रही है. सबसे पहले पूजन अर्चन की जिम्मेदारी एक ही परिवार की थी. लेकिन जैसे-जैसे परिवार बढ़ा, पुजारियों की संख्या भी बढ़ती गई. अब करीब 10 से 12 परिवार मंदिर की देखरेख कर रहे हैं. कनॉट प्लेट को दिल्ली का दिल भी कहा जाता है. हर जगह से पहुंचे जा सकने के कारण यहां रोज भक्तों की भीड़ देखने को मिलती है. मंदिर में सबसे ज्यादा भीड़ मंगलवार और शनिवार को होती है.
ऐसे पहुंचे हनुमान मंदिर: प्राचीन हनुमान मंदिर पहुंचने के लिए सबसे आसान माध्यम राजीव चौक मेट्रो स्टेशन है, जो दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर स्थित है। राजीव चौक मेट्रो स्टेशन गेट नंबर सात से निकलकर करीब 200 मीटर की दूरी पर यह मंदिर स्थित है.
यह भी पढ़ें- CM केजरीवाल के हर संकट के संकटमोचक रहे हैं बजरंगबली, जानें आस्था का राज