नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में दिल्ली स्टेट स्कूल गेम्स 2024-25 का आयोजन किया जा रहा है. आयोजन दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने किया है. मुख्यमंत्री आतिशी ने गुरुवार को दिल्ली स्टेट स्कूल गेम्स का शुभारंभ किया. उन्होंने उद्घाटन मौके पर आए सभी खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन कर नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया.
सीएम आतिशी ने कहा कि खेल केवल मनोरंजन नहीं हैं. वे कड़ी मेहनत, अनुशासन और उत्कृष्टता प्राप्त करने की इच्छा का प्रतिनिधित्व करते हैं. दिल्ली सरकार का मानना है कि प्रतिभा की कोई सीमा नहीं होती. खेलो और प्रगति करो और मिशन एक्सीलेंस जैसी पहलों के साथ, दिल्ली सरकार छात्रों को प्रशिक्षण और संसाधनों तक पहुंच प्रदान करके उनका समर्थन के लिए समर्पित है.
मुख्यमंत्री @atishiaap जी ने की Delhi State School Games 2024-25 की शुरुआत👏
— AAP (@AamAadmiParty) October 24, 2024
👉Play And Progress और Mission Excellence जैसी Schemes के माध्यम से Sportspersons को लाखों की वित्तीय सहायता देती है दिल्ली सरकार
बच्चों के All-round development का ध्यान रखती AAP सरकार 💯 pic.twitter.com/jea1RLoZLt
प्रतिभा को पनपने के लिए एक माहौल बनाकर दिल्ली सरकार भारत में खेलों के एक नए युग का मार्ग प्रशस्त कर रही है. यहां बड़े सपने देखने, ऊंचे लक्ष्य रखने और खुद पर विश्वास करना कभी बंद न करने का अवसर है. सीएम आतिशी ने कहा कि कि यहाँ आने वाले खिलाड़ियों ने पहले अपने स्कूल में, ज़ोन में, डिस्ट्रिक्ट लेवल पर कम्पटीशन करते हुए राज्य स्तर पर पहुँचे हैं. ऐसे ही टैलेंट स्पोर्ट्स-पर्सन को स्पोर्ट करने के लिए दिल्ली सरकार ने प्ले एंड प्रोग्रेस स्कीम की शुरुआत कर रखी है, जिसमें 17 साल तक के खिलाड़ियों को सरकार उनके खेल की ट्रेनिंग, इक्विपमेंट्स के लिए 2 से 3 लाख रुपये तक का स्पोर्ट देती है.
टैलेंट घर में पैसा नहीं देखता, टैलेंट ये नहीं देखता कि बच्चा अमीर परिवार से है या गरीब परिवार से है।
— AAP (@AamAadmiParty) October 24, 2024
इसलिए आप बच्चों के लिए दिल्ली सरकार ने Play And Progress Scheme शुरू की हुई है जिसमें 17 साल तक के बच्चों को उनकी ट्रेनिंग के लिए 2 से 3 लाख तक का सहयोग दिया जाता है।… pic.twitter.com/GhtQneskyJ
आतिशी ने कहा कि, 2018 से 2022 तक 1500 से ज़्यादा खिलाड़ियों को प्ले एंड प्रोग्रेस स्कीम से सपोर्ट मिला है. ऐसे ही टैलेंटेड स्पोर्ट्स-पर्सन्स को स्पोर्ट करने के लिए दिल्ली सरकार ने मिशन एक्सीलेंस की शुरुआत की. जहाँ शानदार प्रदर्शन करने वाले स्पोर्ट्स-पर्सन्स की डाइट, कोचिंग, इक्विपमेंट्स के लिए दिल्ली सरकार 16 लाख रुपए तक स्पोर्ट करती है. पिछले 4 साल में 400 ऐसे खिलाड़ियों को दिल्ली सरकार की ओर से 25 करोड़ रुपए दिए गए हैं.
आज हम Delhi State School Games की शुरुआत कर रहे हैं।
— AAP (@AamAadmiParty) October 24, 2024
मुझे उम्मीद है कि आने वाले समय में जब हम अखबारों की Headlines देखेंगे तो उसमें Olympics और Asian Games में पदक लाने वाले आप में से ही कई होंगे।
-@AtishiAAP pic.twitter.com/W7Q43BAnM9
शिक्षा निदेशालय के तहत 15 जिलों के 29 जोनों के कुल 3500 से अधिक सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और निजी मान्यता प्राप्त स्कूलों ने जोनल खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया, जिसमें अंडर-14, अंडर-17 और यू- के 34 खेल शामिल थे. इनके विजेता अब आज से शुरू हुए दिल्ली राज्य स्कूल गेम्स 2024-25 में भाग लेंगे. इसके अलावा, दिल्ली राज्य स्कूल खेलों के दौरान पैरा-एथलीट छात्रों के लिए 13 अलग-अलग खेलों में खेल गतिविधियों का भी आयोजन किया जा रहा है. 32 खेलों की सूची के अंतर्गत अधिकांश खेल अंतरराष्ट्रीय खेलों जैसे ओलंपिक, एशियाई खेल और राष्ट्रमंडल खेल आदि में भी शामिल हैं.
मुख्यमंत्री @AtishiAAP जी ने Delhi State School Games 2024-25 का किया शुभारंभ🚴♀💯
— AAP (@AamAadmiParty) October 24, 2024
‘मिशन एक्सीलेंस’ जैसी पहल के साथ छात्रों को प्रशिक्षण और संसाधन के लिए पैसे की कमी ना हो, ये सुनिश्चित कर रही है दिल्ली सरकार। pic.twitter.com/uKi0fqhgqW
इन 34 खेलों में एथलेटिक्स के फील्ड एंड ट्रैक खेलों के अलावा स्विमिंग, टेनिस, हॉकी, फुटबॉल, बॉक्सिंग, ताईक्वानडो, कराटे, कुश्ती, सॉफ्टबॉल, क्रिकेट, जिमनास्टिक, जूडो, बास्केटबॉल, नेट बॉल, हैंडबाल, कबड्डी, खो-खो, बैडमिंटन, टेबल-टेनिस, बेसबॉल, योग, वॉलीबॉल, स्केटिंग, शतरंज, वुशू आदि खेल शामिल है. साथ ही इसमें 13 पैरा-गेम्स भी शामिल है.
बता दें, दिल्ली स्टेट स्कूल गेम्स का आयोजन गुरुवार से शुरू होकर पूरे नवंबर तक चलेगा. इसके अंतर्गत 5 नवंबर को एथलेटिक्स मीट का आयोजन भी किया जाएगा. हर साल दिल्ली सरकार शिक्षा निदेशालय द्वारा दिल्ली स्टेट स्कूल गेम्स का आयोजन किया जाता है. इन खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को दिल्ली सरकार द्वारा सम्मानित भी किया जाता है.
ये भी पढ़ें: