ETV Bharat / state

Delhi: CM आतिशी ने दिल्ली स्टेट स्कूल गेम्स का किया शुभारंभ, बोलीं- खेलों को बढ़ावा देगी AAP सरकार - DELHI STATE SCHOOL GAMES 2024

Delhi State School Games 2024-25: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने गुरुवार को छत्रसाल स्टेडियम में दिल्ली स्टेट स्कूल गेम्स 2024-25 की शुरुआत की घोषणा की.

सीएम आतिशी ने दिल्ली स्टेट स्कूल गेम्स का किया शुभारंभ
सीएम आतिशी ने दिल्ली स्टेट स्कूल गेम्स का किया शुभारंभ (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 24, 2024, 3:14 PM IST

Updated : Oct 24, 2024, 9:50 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में दिल्ली स्टेट स्कूल गेम्स 2024-25 का आयोजन किया जा रहा है. आयोजन दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने किया है. मुख्यमंत्री आतिशी ने गुरुवार को दिल्ली स्टेट स्कूल गेम्स का शुभारंभ किया. उन्होंने उद्घाटन मौके पर आए सभी खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन कर नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया.

सीएम आतिशी ने कहा कि खेल केवल मनोरंजन नहीं हैं. वे कड़ी मेहनत, अनुशासन और उत्कृष्टता प्राप्त करने की इच्छा का प्रतिनिधित्व करते हैं. दिल्ली सरकार का मानना है कि प्रतिभा की कोई सीमा नहीं होती. खेलो और प्रगति करो और मिशन एक्सीलेंस जैसी पहलों के साथ, दिल्ली सरकार छात्रों को प्रशिक्षण और संसाधनों तक पहुंच प्रदान करके उनका समर्थन के लिए समर्पित है.

प्रतिभा को पनपने के लिए एक माहौल बनाकर दिल्ली सरकार भारत में खेलों के एक नए युग का मार्ग प्रशस्त कर रही है. यहां बड़े सपने देखने, ऊंचे लक्ष्य रखने और खुद पर विश्वास करना कभी बंद न करने का अवसर है. सीएम आतिशी ने कहा कि कि यहाँ आने वाले खिलाड़ियों ने पहले अपने स्कूल में, ज़ोन में, डिस्ट्रिक्ट लेवल पर कम्पटीशन करते हुए राज्य स्तर पर पहुँचे हैं. ऐसे ही टैलेंट स्पोर्ट्स-पर्सन को स्पोर्ट करने के लिए दिल्ली सरकार ने प्ले एंड प्रोग्रेस स्कीम की शुरुआत कर रखी है, जिसमें 17 साल तक के खिलाड़ियों को सरकार उनके खेल की ट्रेनिंग, इक्विपमेंट्स के लिए 2 से 3 लाख रुपये तक का स्पोर्ट देती है.

आतिशी ने कहा कि, 2018 से 2022 तक 1500 से ज़्यादा खिलाड़ियों को प्ले एंड प्रोग्रेस स्कीम से सपोर्ट मिला है. ऐसे ही टैलेंटेड स्पोर्ट्स-पर्सन्स को स्पोर्ट करने के लिए दिल्ली सरकार ने मिशन एक्सीलेंस की शुरुआत की. जहाँ शानदार प्रदर्शन करने वाले स्पोर्ट्स-पर्सन्स की डाइट, कोचिंग, इक्विपमेंट्स के लिए दिल्ली सरकार 16 लाख रुपए तक स्पोर्ट करती है. पिछले 4 साल में 400 ऐसे खिलाड़ियों को दिल्ली सरकार की ओर से 25 करोड़ रुपए दिए गए हैं.

शिक्षा निदेशालय के तहत 15 जिलों के 29 जोनों के कुल 3500 से अधिक सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और निजी मान्यता प्राप्त स्कूलों ने जोनल खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया, जिसमें अंडर-14, अंडर-17 और यू- के 34 खेल शामिल थे. इनके विजेता अब आज से शुरू हुए दिल्ली राज्य स्कूल गेम्स 2024-25 में भाग लेंगे. इसके अलावा, दिल्ली राज्य स्कूल खेलों के दौरान पैरा-एथलीट छात्रों के लिए 13 अलग-अलग खेलों में खेल गतिविधियों का भी आयोजन किया जा रहा है. 32 खेलों की सूची के अंतर्गत अधिकांश खेल अंतरराष्ट्रीय खेलों जैसे ओलंपिक, एशियाई खेल और राष्ट्रमंडल खेल आदि में भी शामिल हैं.

इन 34 खेलों में एथलेटिक्स के फील्ड एंड ट्रैक खेलों के अलावा स्विमिंग, टेनिस, हॉकी, फुटबॉल, बॉक्सिंग, ताईक्वानडो, कराटे, कुश्ती, सॉफ्टबॉल, क्रिकेट, जिमनास्टिक, जूडो, बास्केटबॉल, नेट बॉल, हैंडबाल, कबड्डी, खो-खो, बैडमिंटन, टेबल-टेनिस, बेसबॉल, योग, वॉलीबॉल, स्केटिंग, शतरंज, वुशू आदि खेल शामिल है. साथ ही इसमें 13 पैरा-गेम्स भी शामिल है.

बता दें, दिल्ली स्टेट स्कूल गेम्स का आयोजन गुरुवार से शुरू होकर पूरे नवंबर तक चलेगा. इसके अंतर्गत 5 नवंबर को एथलेटिक्स मीट का आयोजन भी किया जाएगा. हर साल दिल्ली सरकार शिक्षा निदेशालय द्वारा दिल्ली स्टेट स्कूल गेम्स का आयोजन किया जाता है. इन खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को दिल्ली सरकार द्वारा सम्मानित भी किया जाता है.

ये भी पढ़ें:

  1. Delhi: दिल्ली में दिव्यांगों के लिए बनेगी विशेष अदालत, सीएम आतिशी ने दी मंजूरी
  2. Delhi: यमुना में अमोनिया बढ़ने से तीन वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट प्रभावित, हो सकती है पानी की किल्लत

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में दिल्ली स्टेट स्कूल गेम्स 2024-25 का आयोजन किया जा रहा है. आयोजन दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने किया है. मुख्यमंत्री आतिशी ने गुरुवार को दिल्ली स्टेट स्कूल गेम्स का शुभारंभ किया. उन्होंने उद्घाटन मौके पर आए सभी खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन कर नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया.

सीएम आतिशी ने कहा कि खेल केवल मनोरंजन नहीं हैं. वे कड़ी मेहनत, अनुशासन और उत्कृष्टता प्राप्त करने की इच्छा का प्रतिनिधित्व करते हैं. दिल्ली सरकार का मानना है कि प्रतिभा की कोई सीमा नहीं होती. खेलो और प्रगति करो और मिशन एक्सीलेंस जैसी पहलों के साथ, दिल्ली सरकार छात्रों को प्रशिक्षण और संसाधनों तक पहुंच प्रदान करके उनका समर्थन के लिए समर्पित है.

प्रतिभा को पनपने के लिए एक माहौल बनाकर दिल्ली सरकार भारत में खेलों के एक नए युग का मार्ग प्रशस्त कर रही है. यहां बड़े सपने देखने, ऊंचे लक्ष्य रखने और खुद पर विश्वास करना कभी बंद न करने का अवसर है. सीएम आतिशी ने कहा कि कि यहाँ आने वाले खिलाड़ियों ने पहले अपने स्कूल में, ज़ोन में, डिस्ट्रिक्ट लेवल पर कम्पटीशन करते हुए राज्य स्तर पर पहुँचे हैं. ऐसे ही टैलेंट स्पोर्ट्स-पर्सन को स्पोर्ट करने के लिए दिल्ली सरकार ने प्ले एंड प्रोग्रेस स्कीम की शुरुआत कर रखी है, जिसमें 17 साल तक के खिलाड़ियों को सरकार उनके खेल की ट्रेनिंग, इक्विपमेंट्स के लिए 2 से 3 लाख रुपये तक का स्पोर्ट देती है.

आतिशी ने कहा कि, 2018 से 2022 तक 1500 से ज़्यादा खिलाड़ियों को प्ले एंड प्रोग्रेस स्कीम से सपोर्ट मिला है. ऐसे ही टैलेंटेड स्पोर्ट्स-पर्सन्स को स्पोर्ट करने के लिए दिल्ली सरकार ने मिशन एक्सीलेंस की शुरुआत की. जहाँ शानदार प्रदर्शन करने वाले स्पोर्ट्स-पर्सन्स की डाइट, कोचिंग, इक्विपमेंट्स के लिए दिल्ली सरकार 16 लाख रुपए तक स्पोर्ट करती है. पिछले 4 साल में 400 ऐसे खिलाड़ियों को दिल्ली सरकार की ओर से 25 करोड़ रुपए दिए गए हैं.

शिक्षा निदेशालय के तहत 15 जिलों के 29 जोनों के कुल 3500 से अधिक सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और निजी मान्यता प्राप्त स्कूलों ने जोनल खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया, जिसमें अंडर-14, अंडर-17 और यू- के 34 खेल शामिल थे. इनके विजेता अब आज से शुरू हुए दिल्ली राज्य स्कूल गेम्स 2024-25 में भाग लेंगे. इसके अलावा, दिल्ली राज्य स्कूल खेलों के दौरान पैरा-एथलीट छात्रों के लिए 13 अलग-अलग खेलों में खेल गतिविधियों का भी आयोजन किया जा रहा है. 32 खेलों की सूची के अंतर्गत अधिकांश खेल अंतरराष्ट्रीय खेलों जैसे ओलंपिक, एशियाई खेल और राष्ट्रमंडल खेल आदि में भी शामिल हैं.

इन 34 खेलों में एथलेटिक्स के फील्ड एंड ट्रैक खेलों के अलावा स्विमिंग, टेनिस, हॉकी, फुटबॉल, बॉक्सिंग, ताईक्वानडो, कराटे, कुश्ती, सॉफ्टबॉल, क्रिकेट, जिमनास्टिक, जूडो, बास्केटबॉल, नेट बॉल, हैंडबाल, कबड्डी, खो-खो, बैडमिंटन, टेबल-टेनिस, बेसबॉल, योग, वॉलीबॉल, स्केटिंग, शतरंज, वुशू आदि खेल शामिल है. साथ ही इसमें 13 पैरा-गेम्स भी शामिल है.

बता दें, दिल्ली स्टेट स्कूल गेम्स का आयोजन गुरुवार से शुरू होकर पूरे नवंबर तक चलेगा. इसके अंतर्गत 5 नवंबर को एथलेटिक्स मीट का आयोजन भी किया जाएगा. हर साल दिल्ली सरकार शिक्षा निदेशालय द्वारा दिल्ली स्टेट स्कूल गेम्स का आयोजन किया जाता है. इन खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को दिल्ली सरकार द्वारा सम्मानित भी किया जाता है.

ये भी पढ़ें:

  1. Delhi: दिल्ली में दिव्यांगों के लिए बनेगी विशेष अदालत, सीएम आतिशी ने दी मंजूरी
  2. Delhi: यमुना में अमोनिया बढ़ने से तीन वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट प्रभावित, हो सकती है पानी की किल्लत
Last Updated : Oct 24, 2024, 9:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.