नई दिल्ली: दिल्ली के नेब सराय में हुए ट्रिपल मर्डर को लेकर मुख्यमंत्री आतिशी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने मयूर विहार फेज टू में बुधवार को कहा, दिल्ली में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. नेब सराय इलाके में एक परिवार के तीन सदस्यों की हत्या कर दी गई. यह दिल्ली में बढ़ते क्राइम की पहली घटना नहीं है. दिल्ली में आज आप कहीं पर भी जाइए, कहीं गोलियां चल रही है तो कहीं चाकू गोदकर लोगों की हत्या की जा रही है.
दिनदहाड़े पुलिस वालों का भी कत्ल हो चुका है. केंद्र सरकार के पास दिल्ली में सिर्फ एक जिम्मेदारी है, वह है दिल्ली के लोगों को सुरक्षा देना. लेकिन, यह बिल्कुल साफ हो गया है कि केंद्र सरकार भारतीय जनता पार्टी शासित केंद्र सरकार दिल्ली वालों को सुरक्षित रखने में फेल साबित हुई है.
#WATCH | Delhi | On the law and order situation and the triple murder case, CM Atishi says, “This morning, 3 members of the same family were murdered in Neb Sarai. This is not the first incident that highlights the rising crime in Delhi... Just a few days ago 2 policemen were… pic.twitter.com/sQ403TqcYE
— ANI (@ANI) December 4, 2024
दिल्ली में कानून व्यवस्था की क्या स्थिति है, इसपर किसी आंकड़े की जरूरत नहीं है. दिल्ली के अंदर हर तबका दहशत में जी रहा है. पिछले तीन दिनों से अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह के साथ वह तीन अलग-अलग जगह पर गए, जहां पर इस तरह के निर्मम हत्याएं हुई है. पंचशील पार्क में 64 साल के बुजुर्ग आदमी को चाकू घोंपकर मार दिया गया. परिवार सब दहशत में है. उनका कहना था कि सबसे सुरक्षित जगह घर होता है, लेकिन अब घर मे भी डर लगता है.- सौरभ भारद्वाज, मंत्री, दिल्ली सरकार
पुलिस ने नहीं लिया एप्लीकेशन: उन्होंने आगे कहा, दूसरी जगह नारायण गांव में गया, वहां दो विधवाएं बैठी थी. एक ने बताया, छह महीने पहले मेरे पति को मारा गया था. छह महीने बाद लड़के व देवर को भी मार दिया गया. सिक्योरिटी गार्ड के रूप में काम करने वाले ससुर कहते हैं कि पत्नी, दो विधवा बहु और चार बच्चों को कौन पालेगा. उन्होंने बताया कि जब बदमाशों की धमकी के बारे में बताया, तब पुलिस ने एप्लीकेशन नहीं लिया.
यह भी पढ़ें-
दिल्ली में एक और हत्या, मंगोलपुरी में युवक पर बरसाई गईं ताबड़तोड़ गोलियां
नारायणा मर्डर केस में 5 आरोपियों पर शिकंजा, पुलिस ने बताई दोनों भाइयों की हत्या के पीछे की वजह