ETV Bharat / state

'25 मई बीजेपी गई'...CM अरविंद केजरीवाल का BJP पर निशाना, सहीराम के पक्ष में मांगे वोट - CM Arvind Kejriwal targets BJP

CM Arvind Kejriwal targets BJP: सीएम अरविंद केजरीवाल ने रविवार को आम आदमी प्रत्याशी सहीराम पहलवान के पक्ष में रोड शो किया. इस रोड शो के दौरान सीएम ने पार्टी प्रत्याशी सहीराम के पक्ष में लोगों से वोट मांगे. केजरीवाल के रोड शो में भारी संख्या में भीड़ जुटी.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 20, 2024, 12:11 PM IST

सहीराम ने कही ये बात (ETV Bharat)

नई दिल्ली: दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को दक्षिण दिल्ली लोकसभा सीट से AAP उम्मीदवार सहीराम पहलवान के समर्थन में बदरपुर इलाके में एक रैली की, सीएम अरविंद केजरीवाल ने रोड शो भी किया. इस दौरान आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं समेत बड़ी संख्या में भीड़ जुटी. प्रचार के दौरान सीएम ने अपने संबोधन में लोगों से अपील करते हुए कहा कि उन्हें जेल का जवाब वोट से देना है.

सभा में उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 25 मई बीजेपी गई. भाजपा पर हमला करते हुए केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी हमारे पीछे पड़ी है, हमारी पार्टी के सभी नेताओं को जेल में डाल रही है. यदि आप दिल्ली में नहीं जीत सकते, तो क्या आप सभी को जेल में डाल दोगे? मैं हमारी पार्टी द्वारा किए गए विकास कार्यों के आधार पर आप सभी से वोट मांगता हूं. वे जानते हैं कि 4 जून को उनकी सरकार नहीं बनेगी उन्हें 200 से भी कम वोट मिलेंगे.

केजरीवाल ने कहा कि मेरे PA को गिरफ्तार कर लिया गया है, BJP ने आम आदमी पार्टी को पूरी तरह से नष्ट करने और कुचलने का मन बना लिया है. इसके साथ ही उन्होंने सभा में उपस्थित लोगों से कहा कि अगर आम आदमी पार्टी को वोट मिलेगा तो मुझे जेल नहीं जाना पड़ेगा.

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वो अपने काम के आधार पर वोट मांग रहे हैं. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि 10 साल तक सत्ता में रहने के बाद पीएम बस यही कह रहे हैं कि ‘भक्ति आत्मा’, ‘नकली संतान’ और ‘मंगलसूत्र’. उन्होंने सभा में दावा कि इस बार 4 जून को इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी.

यह भी पढ़ें- स्वाति मालीवाल मामले में बांसुरी ने बिभव कुमार को बताया 'दुशासन', Madhavi Latha ने केजरीवाल पर साधा निशाना

सहीराम ने कही ये बात (ETV Bharat)

नई दिल्ली: दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को दक्षिण दिल्ली लोकसभा सीट से AAP उम्मीदवार सहीराम पहलवान के समर्थन में बदरपुर इलाके में एक रैली की, सीएम अरविंद केजरीवाल ने रोड शो भी किया. इस दौरान आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं समेत बड़ी संख्या में भीड़ जुटी. प्रचार के दौरान सीएम ने अपने संबोधन में लोगों से अपील करते हुए कहा कि उन्हें जेल का जवाब वोट से देना है.

सभा में उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 25 मई बीजेपी गई. भाजपा पर हमला करते हुए केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी हमारे पीछे पड़ी है, हमारी पार्टी के सभी नेताओं को जेल में डाल रही है. यदि आप दिल्ली में नहीं जीत सकते, तो क्या आप सभी को जेल में डाल दोगे? मैं हमारी पार्टी द्वारा किए गए विकास कार्यों के आधार पर आप सभी से वोट मांगता हूं. वे जानते हैं कि 4 जून को उनकी सरकार नहीं बनेगी उन्हें 200 से भी कम वोट मिलेंगे.

केजरीवाल ने कहा कि मेरे PA को गिरफ्तार कर लिया गया है, BJP ने आम आदमी पार्टी को पूरी तरह से नष्ट करने और कुचलने का मन बना लिया है. इसके साथ ही उन्होंने सभा में उपस्थित लोगों से कहा कि अगर आम आदमी पार्टी को वोट मिलेगा तो मुझे जेल नहीं जाना पड़ेगा.

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वो अपने काम के आधार पर वोट मांग रहे हैं. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि 10 साल तक सत्ता में रहने के बाद पीएम बस यही कह रहे हैं कि ‘भक्ति आत्मा’, ‘नकली संतान’ और ‘मंगलसूत्र’. उन्होंने सभा में दावा कि इस बार 4 जून को इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी.

यह भी पढ़ें- स्वाति मालीवाल मामले में बांसुरी ने बिभव कुमार को बताया 'दुशासन', Madhavi Latha ने केजरीवाल पर साधा निशाना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.