रायपुर: स्वतंत्रता आंदोलन में अपने प्राणों की आहुति देने वाले महानायक शहीद वीर नारायण सिंह को सीएम ने नमन किया. शहीद वीर नारायण सिंह के बलिदान दिवस पर सीएम विष्णु देव साय रायपुर के जयस्तंभ चौक पहुंचे. सीएम ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको विनम्र श्रद्धांजलि दी. सीएम के साथ डिप्टी सीएम अरुण साव भी मौजूद रहे. अमर बलिदानी वीर नारायण सिंह को प्रदेश के गणमान्य लोगों ने भी अपनी श्रद्धांजलि दी.
महानायक शहीद वीर नारायण सिंह: सीएम ने सोनाखान आंदोलन के महानायक को श्रद्धांजलि देने के बाद अपने एक्स अकाउंट पर एक संदेश भी पोस्ट किया. सीएम विष्णु देव साय ने अपने पोस्ट में लिखा कि अमर शहीद वीर नारायण सिंह जी के संघर्ष को हमेशा याद किया जाएगा. मातृभूमि के लिए किया गया आपका समर्पण और बलिदान हमेशा हमें प्ररेणा देता रहेगा. गरीबों और किसानों के लिए जो लड़ाई आपने लड़ी उसे याद किया जाएगा.
छत्तीसगढ़ के महान स्वाधीनता सेनानी, सोनाखान आंदोलन के महानायक शहीद वीर नारायण सिंह जी के बलिदान दिवस पर आज राजधानी के जयस्तंभ चौक स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर विनम्र श्रद्धांजलि दी।
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) December 10, 2024
शहीद वीर नारायण सिंह जी के संघर्ष, मातृभूमि के प्रति समर्पण और बलिदान को हमेशा याद किया… pic.twitter.com/RwMgPYZLWO
VIDEO | Chhattisgarh CM Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) pays tribute to #VeerNarayanSingh, the first martyr of Chhattisgarh in the Indian War of Independence of 1857, on the latter's death anniversary in Raipur.
— Press Trust of India (@PTI_News) December 10, 2024
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/7Nv3o5VSWo
आपके समर्पण और बलिदान को हमेशा याद किया जाएगा. देश और मातृभूमि के लिए जो सेवा भाव आपने दिखाया उसे कभी भूला नहीं जा सकता है. :विष्णु देव साय, मुख्यमंत्री
आज मा. मुख्यमंत्री श्री @vishnudsai जी के साथ छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वाधीनता सेनानी, सोनाखान आंदोलन के महानायक शहीद वीर नारायण सिंह जी के बलिदान दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया।
— Arun Sao (@ArunSao3) December 10, 2024
मां भारती की स्वतंत्रता के लिए उन्होंने अपने प्राण न्यौछावर कर दिए,वह हम सबके प्रेरणास्त्रोत है। pic.twitter.com/KtzFiHRxRA
देश की आजादी में दिया गया आपको योगदान अमूल्य है. आपके जीवन से हमें सदैव प्रेरणा मिलती रहेगी. :अरुण साव, डिप्टी सीएम
डिप्टी सीएम ने किया नमन: डिप्टी सीएम अरुण साव, कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम, केदार कश्यप सहित कई अन्य मंत्रियों ने भी सोनाखान आंदोलन के महानायक को नमन किया. डिप्टी सीएम अरुण साव ने अपने एक्स अकाउंट पर संदेश पोस्ट करते हुए लिखा कि छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी के चरणों में नमन. अमर शहीद के बलिदान दिवस पर आपको श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. मां भारती के के लिए आपने अपने प्राण न्योछावर कर दिए.