कोडरमा: जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल ध्वजाधारी धाम को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत एनसीसी कैडेट्स और डिफेंस की तैयारी कर रहे युवाओं ने पूरे ध्वजाधारी पहाड़ी की सफाई की. टीम ने पूरे ध्वजाधारी परिसर में सफाई अभियान चलाया और प्लास्टिक की बोतल, गिलास, प्लेट समेत तमाम कचरों को एकत्र कर उसका निपटान किया.
इस दौरान ध्वजाधारी पहाड़ी की 777 सीढ़ियों पर भी झाड़ू लगाई गई और पहाड़ के ऊपरी शिखर की भी सफाई की गई. ध्वजाधारी पहाड़ी से उतरते हुए कैडेट्स और युवाओं ने कचड़ा एकत्र कर वहीं उसका निपटान किया.
आपको बता दें कि ध्वजाधारी धाम जिले का प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है, जहां शिवरात्रि और सावन महीने के अलावा हर दिन शिव भक्तों की भीड़ लगी रहती है. यहां 777 सीढ़ियां चढ़कर ध्वजाधारी पहाड़ी पर बसे बाबा भोले को जल चढ़ाने की परंपरा है. ऐसी मान्यता है कि यहां बाबा भोले को जल चढ़ाने से भक्तों की मनोकामना पूरी होती है.
यहां की गई सफाई के बाद आश्रम के महामंडलेश्वर महंत सुखदेव दास जी महाराज ने एनसीसी कैडेट्स और युवाओं का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि सफाई के बाद इस पवित्र धार्मिक स्थल पर आने वाले लोगों को स्वच्छता का अहसास होगा. वहीं ध्वजाधारी धाम के वरिष्ठ कार्यकर्ता मनोज कुमार झुन्नू ने कहा कि एनसीसी कैडेट्स और युवाओं के सहयोग से पहाड़ की चोटी से लेकर उसके आसपास के पूरे परिसर की सफाई की गई है. इस परिसर को प्लास्टिक मुक्त बनाया जा रहा है.