ETV Bharat / state

परिजनों का दावा; दौड़ लगाते समय 6th क्लास के छात्र को आया हार्ट अटैक, जमीन पर गिरा और फिर कभी नहीं उठा - ALIGARH NEWS

स्कूल में होने वाली खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए कर रहा था तैयारी, परिजनों और ग्रामीणों में शोक की लहर

हार्ट अटैक से छात्र मोहित की मौत.
हार्ट अटैक से छात्र मोहित की मौत. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 30, 2024, 5:54 PM IST

अलीगढ़: जिले में एक छात्र की दौड़ते समय अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई. छर्रा थाना क्षेत्र के गांव सिरौली निवासी छात्र की मौत से परिजन और ग्रामीणों को गमगीन कर दिया है. परिजनों का दावा है कि स्थानीय डॉक्टर के पास ले गए थे, जिसने हार्ट अटैक से मौत की बात कही है. फिलहाल परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.


गांव सिरौली निवासी मोहित चौधरी (14) एक निजी स्कूल में कक्षा 6 का छात्र था. परिजनों का कहना है कि मोहित अपने स्कूल के वार्षिकोत्सव में होने वाली दौड़ प्रतियोगिता की तैयारी कर रहा था. मोहित शनिवार की सुबह करीब 6 बजे गांव के अन्य बच्चों के साथ अभ्यास के लिए दौड़ लगाने निकला था. इसी दौरान अचानक उसकी तबीयत बिगड़ी और वह गिर गया. मौके पर ही उसकी मौत हो गई. साथ में दौड़ रहे बच्चों ने बताया कि मोहित दौड़ते वक्त अचानक जमीन पर गिर पड़ा. आसपास मौजूद बच्चों ने तुरंत परिजनों और ग्रामीणों को सूचित किया. जब तक लोग मौके पर पहुंचे मोहित ने दम तोड़ दिया था. इसके बाद स्थानीय चिकित्सक के पास ले गए तो उसने हृदयगति रुकने से मौत होना बताया.

मोहित की असामयिक मौत से उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. पिता शिव कुमार का पहले ही निधन हो चुका है और अब परिवार ने अपने सबसे छोटे सदस्य को खो दिया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव में भी मातम का माहौल है. ग्रामीणों ने घटना को बेहद दुखद बताते हुए परिवार को सांत्वना दी. मोहित की मौत ने एक हंसते-खेलते परिवार को गहरे शोक में डुबो दिया.

अलीगढ़: जिले में एक छात्र की दौड़ते समय अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई. छर्रा थाना क्षेत्र के गांव सिरौली निवासी छात्र की मौत से परिजन और ग्रामीणों को गमगीन कर दिया है. परिजनों का दावा है कि स्थानीय डॉक्टर के पास ले गए थे, जिसने हार्ट अटैक से मौत की बात कही है. फिलहाल परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.


गांव सिरौली निवासी मोहित चौधरी (14) एक निजी स्कूल में कक्षा 6 का छात्र था. परिजनों का कहना है कि मोहित अपने स्कूल के वार्षिकोत्सव में होने वाली दौड़ प्रतियोगिता की तैयारी कर रहा था. मोहित शनिवार की सुबह करीब 6 बजे गांव के अन्य बच्चों के साथ अभ्यास के लिए दौड़ लगाने निकला था. इसी दौरान अचानक उसकी तबीयत बिगड़ी और वह गिर गया. मौके पर ही उसकी मौत हो गई. साथ में दौड़ रहे बच्चों ने बताया कि मोहित दौड़ते वक्त अचानक जमीन पर गिर पड़ा. आसपास मौजूद बच्चों ने तुरंत परिजनों और ग्रामीणों को सूचित किया. जब तक लोग मौके पर पहुंचे मोहित ने दम तोड़ दिया था. इसके बाद स्थानीय चिकित्सक के पास ले गए तो उसने हृदयगति रुकने से मौत होना बताया.

मोहित की असामयिक मौत से उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. पिता शिव कुमार का पहले ही निधन हो चुका है और अब परिवार ने अपने सबसे छोटे सदस्य को खो दिया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव में भी मातम का माहौल है. ग्रामीणों ने घटना को बेहद दुखद बताते हुए परिवार को सांत्वना दी. मोहित की मौत ने एक हंसते-खेलते परिवार को गहरे शोक में डुबो दिया.

इसे भी पढ़ें-स्टेज पर हो रहा था दूल्हे-दुल्हन का स्वागत, उधर दोस्त को आया हार्ट-अटैक, देखें वीडियो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.