नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में अपराधियों के हौसले काफी बुलंद हैं. आए दिन चोरी, स्नैचिंग, लूट और हत्या जैसी वारदातों को अंजाम देते हैं. ताजा मामला लोनी इलाके से सामने आया है, जहां मामूली विवाद में 18 वर्षीय छात्र की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. आरोपी और मृतक एक दूसरे को ठीक से जानते भी नहीं थे. झगड़ा किसी और व्यक्ति से था, जबकि मौत किसी और की हो गई. पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.
दरअसल, लोनी इलाके में शुक्रवार को खूनी झगड़ा हो गया. एक पक्ष अरशद का था, जिसकी मौत हो गई. जबकि दूसरा पक्ष असलम का है, जो आरोपी है. असलम का झगड़ा किसी अन्य व्यक्ति से था. लेकिन झगड़े के दौरान मृतक अरशद मौके पर ही मौजूद था. आरोपी ने चाकू से हमला किया और शिकार अरशद बन गया. इस घटना में उसकी मौत हो गई. आरोपी असलम मौके से फरार हो गया है.
एसीपी सूर्यबली मौर्य के मुताबिक, मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तारी कर लिया जाएगा. घटना के बाद मृतक के परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है. 18 वर्षीय युवक इस दुनिया को अलविदा कह गया, जबकि उसका कुछ भी कसूर नहीं था. गाज़ियाबाद में इस तरह की आपराधिक वारदातें पूर्व में भी सामने आती रही है. ऐसे में अब देखना यह होगा कि पुलिस कब तक आरोपी को गिरफ्तार कर पाती है. मृतक युवक दसवीं कक्षा का छात्र था.
ये भी पढ़ें: