ETV Bharat / state

नए साल में व्यवस्था परिवर्तन, क्लास वन व टू अफसरों को नहीं मिलेगी बिजली सब्सिडी - ELECTRICITY SUBSIDY IN HIMACHAL

जनवरी 2025 से क्लास वन और टू अफसरों को बिजली सब्सिडी नहीं मिलेगी. इसके अलावा बिजली बोर्ड में लाइनमैन और टी-मेट की भर्तियां की जाएंगी.

क्लास वन व टू अफसरों को नहीं मिलेगी बिजली सब्सिडी
क्लास वन व टू अफसरों को नहीं मिलेगी बिजली सब्सिडी (कॉन्सेप्ट इमेज)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 16, 2024, 6:55 PM IST

शिमला: नया साल आने को है. इस साल के आरंभ में सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार कई नए कदम उठाएगी. इसी कड़ी में नए साल से यानी जनवरी 2025 से क्लास वन व टू अफसरों को बिजली सब्सिडी नहीं मिलेगी. इसके अलावा बिजली बोर्ड में लाइनमैन और टी-मेट की भर्तियां की जाएंगी, ताकि फील्ड स्टाफ की कमी को दूर किया जा सके. साथ ही सरकार ने 100 करोड़ का कोर्प्स फंड स्थापित करने का एलान किया. सीएम सुक्खू ने सोमवार को शिमला में हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान बोर्ड से जुड़े विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई.

सीएम सुक्खू ने कहा कि विद्युत बोर्ड में लाइनमैन और टी-मेट की भर्तियां की जाएंगी. इस से फील्ड स्टाफ की कमी को दूर किया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि समुचित फील्ड स्टाफ की तैनाती से विद्युत आपूर्ति सेवा में गुणवत्ता भी सुनिश्चित होगी. उन्होंने अधिकारियों को स्टाफ का युक्तिकरण करने के लिए योजना बनाने के निर्देश भी दिए.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार विद्युत बोर्ड का 100 करोड़ रुपये का अतिरिक्त कॉरप्स फंड भी प्रदान करेगी. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि प्रथम जनवरी, 2025 से प्रदेश सरकार के ग्रेड-1 व ग्रेड-2 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को विद्युत सब्सिडी नहीं दी जाएगी. उन्होंने कहा कि बोर्ड की वित्तीय स्थिति को मजबूत करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा निरन्तर समीक्षा की जा रही है.

सरकार ने अभी हाल ही में उद्योग एवं व्यावसायिक उपभोक्ताओं के सम्बन्ध में विद्युत दरों में युक्तिकरण किया है, जिससे लगभग 500 करोड़ रुपये वार्षिक अतिरिक्त आय सुनिश्चित हुई है. सीएम ने कहा कि प्रदेश की वित्तीय स्थिति को मजबूत करने तथा राज्य को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार वित्तीय अनुशासन पर विशेष ध्यान केन्द्रित कर रही है. बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार (मीडिया) नरेश चौहान, मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार ऊर्जा राम सुभग सिंह, प्रधान सचिव वित्त देवेश कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव राकेश कंवर तथा विद्युत बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी भाग लिया.

ये भी पढ़ें: हिमाचल के अभिभावकों की सरकारी स्कूल को धीरे-धीरे न, प्राइवेट स्कूलों को बड़ी हां, इस तरह गिर रहा ग्राफ

शिमला: नया साल आने को है. इस साल के आरंभ में सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार कई नए कदम उठाएगी. इसी कड़ी में नए साल से यानी जनवरी 2025 से क्लास वन व टू अफसरों को बिजली सब्सिडी नहीं मिलेगी. इसके अलावा बिजली बोर्ड में लाइनमैन और टी-मेट की भर्तियां की जाएंगी, ताकि फील्ड स्टाफ की कमी को दूर किया जा सके. साथ ही सरकार ने 100 करोड़ का कोर्प्स फंड स्थापित करने का एलान किया. सीएम सुक्खू ने सोमवार को शिमला में हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान बोर्ड से जुड़े विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई.

सीएम सुक्खू ने कहा कि विद्युत बोर्ड में लाइनमैन और टी-मेट की भर्तियां की जाएंगी. इस से फील्ड स्टाफ की कमी को दूर किया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि समुचित फील्ड स्टाफ की तैनाती से विद्युत आपूर्ति सेवा में गुणवत्ता भी सुनिश्चित होगी. उन्होंने अधिकारियों को स्टाफ का युक्तिकरण करने के लिए योजना बनाने के निर्देश भी दिए.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार विद्युत बोर्ड का 100 करोड़ रुपये का अतिरिक्त कॉरप्स फंड भी प्रदान करेगी. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि प्रथम जनवरी, 2025 से प्रदेश सरकार के ग्रेड-1 व ग्रेड-2 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को विद्युत सब्सिडी नहीं दी जाएगी. उन्होंने कहा कि बोर्ड की वित्तीय स्थिति को मजबूत करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा निरन्तर समीक्षा की जा रही है.

सरकार ने अभी हाल ही में उद्योग एवं व्यावसायिक उपभोक्ताओं के सम्बन्ध में विद्युत दरों में युक्तिकरण किया है, जिससे लगभग 500 करोड़ रुपये वार्षिक अतिरिक्त आय सुनिश्चित हुई है. सीएम ने कहा कि प्रदेश की वित्तीय स्थिति को मजबूत करने तथा राज्य को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार वित्तीय अनुशासन पर विशेष ध्यान केन्द्रित कर रही है. बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार (मीडिया) नरेश चौहान, मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार ऊर्जा राम सुभग सिंह, प्रधान सचिव वित्त देवेश कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव राकेश कंवर तथा विद्युत बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी भाग लिया.

ये भी पढ़ें: हिमाचल के अभिभावकों की सरकारी स्कूल को धीरे-धीरे न, प्राइवेट स्कूलों को बड़ी हां, इस तरह गिर रहा ग्राफ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.