संभल: गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे आरोपी की गिरफ्तारी करने पहुंची बुलंदशहर और संभल की पुलिस की पिटाई कुछ दबंगों ने कर दी. पुलिस के अनुसार आरोपी को छुड़ाने के लिए महिलाओं और पुरुषों ने पुलिसकर्मियों पर लाठी-डंडों व ईंट-पत्थर से हमला कर दिया. इस दौरान दबंगों ने पुलिस से आरोपी को भी छुड़ा लिया. इस मामले में पुलिस ने महिला और पुरुषों सहित 19 नामजद और 10 से 12 पुरुष व महिलाओं के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है.
मामला हयात नगर थाना इलाके के गांव रसूलपुर धतरा का है. बताया जा रहा है कि यहां रहने वाला रिहान जनपद बुलंदशहर के औरंगाबाद थाने से गैंगस्टर एक्ट में वांछित है. उसे पकड़ने के लिए बुलंदशहर पुलिस बीते गुरुवार रात संभल के हयात नगर थाने पहुंची थी. यहां से हयात नगर पुलिस और बुलंदशहर की पुलिस रसूलपुर गांव में दबिश देने के लिए आरोपी के घर पहुंची.
इस दौरान पुलिस ने आरोपी को उसके घर से धर दबोचा, तो गांव के लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया. आरोप है कि गांववालों ने पुलिसवालों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया था. ईंट पत्थर से हमले करने से अफरातफरी का माहौल हो गया. पुलिस की ओर से की गई एफआईआर के मुताबिक गांव के लोगों ने पुलिस वालों के साथ मारपीट करते हुए आरोपी रिहान को छुड़ा लिया. दबंगों के हमले में हेड कांस्टेबल विपिन कुमार, कांस्टेबल संदीप शर्मा एवं कांस्टेबल तहसीम की वर्दी फट गई है. किसी तरह से पुलिसकर्मी जान बचाकर भागे. पुलिसकर्मियों की सूचना पर पहुंचे अतिरिक्त फोर्स की मदद से पांच आरोपियों को हिरासत में लिया गया है.
इस मामले में हयात नगर थाने के उप निरीक्षक सत्य प्रकाश की तहरीर के आधार पर शराफत, रियासत, लियाकत, सखावत, फिरासत, जीशान, शाहील, नाजिया, रिहान, शादाब, गुलिस्ता, मुस्कान, सरमीन, उवैश, सलमान मलिक, असलम, नौशाद, नासिर, असलम सहित 19 महिलाएं एवं पुरुषों के खिलाफ नामजद तथा 12 पुरुष एवं महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. सीओ संभल अनुज चौधरी ने बताया कि असलम, नौशाद, सलमान, नासिर समेत पांच को गिरफ्तार कर लिया गया है. फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. फिलहाल गांव में शांति बनी हुई है.