ETV Bharat / state

संभल में पुलिस को पीटा: दबंगों ने फाड़ी वर्दी और आरोपी को छुड़ाया; महिलाओं सहित 19 नामजद, पांच आरोपी गिरफ्तार - Police beaten up in Sambhal

संभल में गैंगस्टर को पकड़ने गई पुलिस (Police beaten up in Sambhal) टीम पर गांववालों ने हमला कर दिया. हमले और मारपीट में कई पुलिसकर्मियों की वर्दी फट गई. इस बाबत महिलाओं समेत 19 लोगों को नामजद किया गया. पुलिस ने पांच लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस से मारपीट के आरोपी.
पुलिस से मारपीट के आरोपी. (Photo Credit-Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 28, 2024, 8:09 PM IST

संभल में पिटी यूपी पुलिस. देखें खबर (Video Credit-Etv Bharat)

संभल: गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे आरोपी की गिरफ्तारी करने पहुंची बुलंदशहर और संभल की पुलिस की पिटाई कुछ दबंगों ने कर दी. पुलिस के अनुसार आरोपी को छुड़ाने के लिए महिलाओं और पुरुषों ने पुलिसकर्मियों पर लाठी-डंडों व ईंट-पत्थर से हमला कर दिया. इस दौरान दबंगों ने पुलिस से आरोपी को भी छुड़ा लिया. इस मामले में पुलिस ने महिला और पुरुषों सहित 19 नामजद और 10 से 12 पुरुष व महिलाओं के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है.

मामला हयात नगर थाना इलाके के गांव रसूलपुर धतरा का है. बताया जा रहा है कि यहां रहने वाला रिहान जनपद बुलंदशहर के औरंगाबाद थाने से गैंगस्टर एक्ट में वांछित है. उसे पकड़ने के लिए बुलंदशहर पुलिस बीते गुरुवार रात संभल के हयात नगर थाने पहुंची थी. यहां से हयात नगर पुलिस और बुलंदशहर की पुलिस रसूलपुर गांव में दबिश देने के लिए आरोपी के घर पहुंची.

इस दौरान पुलिस ने आरोपी को उसके घर से धर दबोचा, तो गांव के लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया. आरोप है कि गांववालों ने पुलिसवालों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया था. ईंट पत्थर से हमले करने से अफरातफरी का माहौल हो गया. पुलिस की ओर से की गई एफआईआर के मुताबिक गांव के लोगों ने पुलिस वालों के साथ मारपीट करते हुए आरोपी रिहान को छुड़ा लिया. दबंगों के हमले में हेड कांस्टेबल विपिन कुमार, कांस्टेबल संदीप शर्मा एवं कांस्टेबल तहसीम की वर्दी फट गई है. किसी तरह से पुलिसकर्मी जान बचाकर भागे. पुलिसकर्मियों की सूचना पर पहुंचे अतिरिक्त फोर्स की मदद से पांच आरोपियों को हिरासत में लिया गया है.

इस मामले में हयात नगर थाने के उप निरीक्षक सत्य प्रकाश की तहरीर के आधार पर शराफत, रियासत, लियाकत, सखावत, फिरासत, जीशान, शाहील, नाजिया, रिहान, शादाब, गुलिस्ता, मुस्कान, सरमीन, उवैश, सलमान मलिक, असलम, नौशाद, नासिर, असलम सहित 19 महिलाएं एवं पुरुषों के खिलाफ नामजद तथा 12 पुरुष एवं महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. सीओ संभल अनुज चौधरी ने बताया कि असलम, नौशाद, सलमान, नासिर समेत पांच को गिरफ्तार कर लिया गया है. फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. फिलहाल गांव में शांति बनी हुई है.

यह भी पढ़ें : देख लीजिए नीतीश जी, आपके बिहार में JDU नेता ने पुलिस पर पेट्रोल छिड़का, फिर जलाने का प्रयास किया

यह भी पढ़ें : मेरठ में लूट के वांछित को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, इंस्पेक्टर क्राइम और पीआरवी के दो सिपाही घायल

संभल में पिटी यूपी पुलिस. देखें खबर (Video Credit-Etv Bharat)

संभल: गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे आरोपी की गिरफ्तारी करने पहुंची बुलंदशहर और संभल की पुलिस की पिटाई कुछ दबंगों ने कर दी. पुलिस के अनुसार आरोपी को छुड़ाने के लिए महिलाओं और पुरुषों ने पुलिसकर्मियों पर लाठी-डंडों व ईंट-पत्थर से हमला कर दिया. इस दौरान दबंगों ने पुलिस से आरोपी को भी छुड़ा लिया. इस मामले में पुलिस ने महिला और पुरुषों सहित 19 नामजद और 10 से 12 पुरुष व महिलाओं के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है.

मामला हयात नगर थाना इलाके के गांव रसूलपुर धतरा का है. बताया जा रहा है कि यहां रहने वाला रिहान जनपद बुलंदशहर के औरंगाबाद थाने से गैंगस्टर एक्ट में वांछित है. उसे पकड़ने के लिए बुलंदशहर पुलिस बीते गुरुवार रात संभल के हयात नगर थाने पहुंची थी. यहां से हयात नगर पुलिस और बुलंदशहर की पुलिस रसूलपुर गांव में दबिश देने के लिए आरोपी के घर पहुंची.

इस दौरान पुलिस ने आरोपी को उसके घर से धर दबोचा, तो गांव के लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया. आरोप है कि गांववालों ने पुलिसवालों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया था. ईंट पत्थर से हमले करने से अफरातफरी का माहौल हो गया. पुलिस की ओर से की गई एफआईआर के मुताबिक गांव के लोगों ने पुलिस वालों के साथ मारपीट करते हुए आरोपी रिहान को छुड़ा लिया. दबंगों के हमले में हेड कांस्टेबल विपिन कुमार, कांस्टेबल संदीप शर्मा एवं कांस्टेबल तहसीम की वर्दी फट गई है. किसी तरह से पुलिसकर्मी जान बचाकर भागे. पुलिसकर्मियों की सूचना पर पहुंचे अतिरिक्त फोर्स की मदद से पांच आरोपियों को हिरासत में लिया गया है.

इस मामले में हयात नगर थाने के उप निरीक्षक सत्य प्रकाश की तहरीर के आधार पर शराफत, रियासत, लियाकत, सखावत, फिरासत, जीशान, शाहील, नाजिया, रिहान, शादाब, गुलिस्ता, मुस्कान, सरमीन, उवैश, सलमान मलिक, असलम, नौशाद, नासिर, असलम सहित 19 महिलाएं एवं पुरुषों के खिलाफ नामजद तथा 12 पुरुष एवं महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. सीओ संभल अनुज चौधरी ने बताया कि असलम, नौशाद, सलमान, नासिर समेत पांच को गिरफ्तार कर लिया गया है. फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. फिलहाल गांव में शांति बनी हुई है.

यह भी पढ़ें : देख लीजिए नीतीश जी, आपके बिहार में JDU नेता ने पुलिस पर पेट्रोल छिड़का, फिर जलाने का प्रयास किया

यह भी पढ़ें : मेरठ में लूट के वांछित को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, इंस्पेक्टर क्राइम और पीआरवी के दो सिपाही घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.