ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: झामुमो और भाजपा समर्थकों के बीच हुई झड़प, राजनीतिक पारा गर्म!

गढ़वा में दो पार्टी झामुमो और भाजपा समर्थकों के बीच झड़प हुई. इस मामले ने राजनीतिक माहौल को गरमा दिया है.

Clash between two groups in Garhwa
गढ़वा में झड़प के बाद ग्रामीणों के साथ बैठक करते पुलिस अधिकारी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 5, 2024, 10:18 PM IST

गढ़वाः जिला में मेराल थाना क्षेत्र के करके गांव में दो पार्टी झामुमो और भाजपा समर्थकों के बीच हुई झड़प ने राजनीतिक माहौल को गरमा दिया है. इसको लेकर भाजपा और झामुमो ने एक-दूसरे पर निशाना साधा. वहीं पुलिस की कार्रवाई में इस मामले में 22 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर जांच की जा रही है.

सोमवार देर रात चुनावी सभा के बाद दो समुदायों के युवाओं के बीच विवाद बढ़कर मारपीट में तब्दील हो गया. इस घटना की प्राथमिकी मेराल थाना में दर्ज की गई है, जिसमें 22 लोगों पर आरोप लगाए गए हैं. पीड़ित तरके गांव निवासी अक्षय कुमार चौधरी ने प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया. जिसमें बताया गया कि सभा के बाद कुछ विशेष समुदाय के युवक एक पार्टी को वोट देने से मना करने के गुस्से में उनके घर में घुसकर मारपीट पर उतारू हो गए. इस मारपीट में अक्षय कुमार के अलावा अनुराग गुप्ता, अभिषेक कुमार चौधरी, गोविंद कुमार, अरविंद कुमार, और फुलवंती देवी समेत अन्य लोग घायल हुए. आरोपितों में फिरोज खान, रुस्तम खान, मोहम्मद रफ़ी खान, इकबाल खान, समेत कुल 22 लोगों को नामजद प्राथमिकी दर्ज किया गया है.

भाजपा और झामुमो नेता के बयान (ETV Bharat)

मामला सोशल मीडिया पर आने पर प्रशासन गंभीर

इस घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लिया है. मेराल के अंचल अधिकारी सह एफएसटी यशवंत नायक ने ओखर गाड़ा के जनता की आवाज नामक ग्रुप में वीडियो वायरल करने वाले दिलीप नामक व्यक्ति के खिलाफ भी प्राथमिक आवेदन दिया है. जिसमें उस पर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप है. सूचना मिलते ही डीएसपी नीरज कुमार, पुलिस निरीक्षक जितेंद्र कुमार आजाद और प्रभारी थाना प्रभारी दीपक कुमार समेत कई अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार से बातचीत की और शांति बनाए रखने का प्रयास किया.

वहीं इसको लेकर भाजपा नेता संतोष दुबे, उदय कुशवाहा, रामजी पासवान, और सोनू सिंह ने भी पीड़ित परिवार को समझाया. डीएसपी नीरज कुमार ने आश्वासन दिया कि मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद गढ़वा विधानसभा क्षेत्र का राजनीतिक तापमान बढ़ गया है.

भाजपा ने प्रशासनिक कार्रवाई तो जेएमएम ने सीबीआई जांच की रखी मांग

इस मामले पर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष विकास प्रीतम ने बताया की सोमवार रात को हमारे कार्यकर्ताओं पर जेएमएम के लोगो ने हमला कर दिया. क्योंकि वह पीएम मोदी की सभा में गए थे. इस मारपीट में हमारे कार्यकर्ता घायल हुए हैं. जिला प्रशासन इसपर कार्रवाई करें और यह सुनिश्चित करें की दोबारा इस तरह का मामला न आए. वहीं जेएमएम के केंद्रीय प्रवक्ता ने कहा कि जिनको चुनाव मे हिन्दू मुस्लिम करने से फायदा है. वहीं लोग ऐसी हरकत कर रहे है, अगर हमारी सरकार आएगी तो मैं अपने लेटर पर लिख कर दूंगा कि आखिर चुनाव के समय यह घटना कैसे घटी इसकी सीबीआई जांच हो और दोषी को कड़ी से कड़ी सजा मिले.

इसे भी पढ़ें- गढ़वा में मूर्ति विसर्जन के दौरान दो पक्षों के बीच पथराव, कई जख्मी, रात भर चली पंचायत, फिर एक शर्त पर हुआ समझौता

इसे भी पढ़ें- गिरिडीह में जमीन विवाद में हिंसक झड़प, पुलिस ने शुरू की जांच

इसे भी पढ़ें- एनटीपीसी के तानाशाह रवैया के विरुद्ध हड़ताल के दौरान पुलिस और रैयतों के बीच झड़प, कई घायल - Police villager clash

गढ़वाः जिला में मेराल थाना क्षेत्र के करके गांव में दो पार्टी झामुमो और भाजपा समर्थकों के बीच हुई झड़प ने राजनीतिक माहौल को गरमा दिया है. इसको लेकर भाजपा और झामुमो ने एक-दूसरे पर निशाना साधा. वहीं पुलिस की कार्रवाई में इस मामले में 22 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर जांच की जा रही है.

सोमवार देर रात चुनावी सभा के बाद दो समुदायों के युवाओं के बीच विवाद बढ़कर मारपीट में तब्दील हो गया. इस घटना की प्राथमिकी मेराल थाना में दर्ज की गई है, जिसमें 22 लोगों पर आरोप लगाए गए हैं. पीड़ित तरके गांव निवासी अक्षय कुमार चौधरी ने प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया. जिसमें बताया गया कि सभा के बाद कुछ विशेष समुदाय के युवक एक पार्टी को वोट देने से मना करने के गुस्से में उनके घर में घुसकर मारपीट पर उतारू हो गए. इस मारपीट में अक्षय कुमार के अलावा अनुराग गुप्ता, अभिषेक कुमार चौधरी, गोविंद कुमार, अरविंद कुमार, और फुलवंती देवी समेत अन्य लोग घायल हुए. आरोपितों में फिरोज खान, रुस्तम खान, मोहम्मद रफ़ी खान, इकबाल खान, समेत कुल 22 लोगों को नामजद प्राथमिकी दर्ज किया गया है.

भाजपा और झामुमो नेता के बयान (ETV Bharat)

मामला सोशल मीडिया पर आने पर प्रशासन गंभीर

इस घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लिया है. मेराल के अंचल अधिकारी सह एफएसटी यशवंत नायक ने ओखर गाड़ा के जनता की आवाज नामक ग्रुप में वीडियो वायरल करने वाले दिलीप नामक व्यक्ति के खिलाफ भी प्राथमिक आवेदन दिया है. जिसमें उस पर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप है. सूचना मिलते ही डीएसपी नीरज कुमार, पुलिस निरीक्षक जितेंद्र कुमार आजाद और प्रभारी थाना प्रभारी दीपक कुमार समेत कई अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार से बातचीत की और शांति बनाए रखने का प्रयास किया.

वहीं इसको लेकर भाजपा नेता संतोष दुबे, उदय कुशवाहा, रामजी पासवान, और सोनू सिंह ने भी पीड़ित परिवार को समझाया. डीएसपी नीरज कुमार ने आश्वासन दिया कि मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद गढ़वा विधानसभा क्षेत्र का राजनीतिक तापमान बढ़ गया है.

भाजपा ने प्रशासनिक कार्रवाई तो जेएमएम ने सीबीआई जांच की रखी मांग

इस मामले पर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष विकास प्रीतम ने बताया की सोमवार रात को हमारे कार्यकर्ताओं पर जेएमएम के लोगो ने हमला कर दिया. क्योंकि वह पीएम मोदी की सभा में गए थे. इस मारपीट में हमारे कार्यकर्ता घायल हुए हैं. जिला प्रशासन इसपर कार्रवाई करें और यह सुनिश्चित करें की दोबारा इस तरह का मामला न आए. वहीं जेएमएम के केंद्रीय प्रवक्ता ने कहा कि जिनको चुनाव मे हिन्दू मुस्लिम करने से फायदा है. वहीं लोग ऐसी हरकत कर रहे है, अगर हमारी सरकार आएगी तो मैं अपने लेटर पर लिख कर दूंगा कि आखिर चुनाव के समय यह घटना कैसे घटी इसकी सीबीआई जांच हो और दोषी को कड़ी से कड़ी सजा मिले.

इसे भी पढ़ें- गढ़वा में मूर्ति विसर्जन के दौरान दो पक्षों के बीच पथराव, कई जख्मी, रात भर चली पंचायत, फिर एक शर्त पर हुआ समझौता

इसे भी पढ़ें- गिरिडीह में जमीन विवाद में हिंसक झड़प, पुलिस ने शुरू की जांच

इसे भी पढ़ें- एनटीपीसी के तानाशाह रवैया के विरुद्ध हड़ताल के दौरान पुलिस और रैयतों के बीच झड़प, कई घायल - Police villager clash

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.