देवघर: रविवार को देवघर स्थित बैद्यनाथ धाम मंदिर के पुजारी अजय कुमार झा के साथ मंदिर परिसर में तैनात पुलिसकर्मियों के बीच नोकझोंक हुई. जिसके बाद मंदिर में तैनात पुलिस कर्मियों ने अजय कुमार झा को मंदिर के अंदर जाने से रोक दिया. जिसपर मंदिर प्रांगण में मौजूद तमाम पुजारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने भी पुलिसकर्मियों के व्यवहार पर आपत्ति जताई.
घटना को लेकर पीड़ित पुजारी अजय कुमार झा ने बताया कि जब पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका तो उन्होंने अपनी पहचान दी कि वह इस मंदिर के पुजारी हैं. इसके बावजूद भी सुरक्षाकर्मी उनसे गलत तरीके से बात कर रहे थे. पुलिसकर्मी और पुजारी अजय झा के बीच विवाद होता देख उनके भाई विजय झा मौके पर पहुंचे और विजय झा भी पुलिसकर्मियों से भिड़ गए.
अजय कुमार झा ने बताया कि जब बात बढ़ने लगी तो पुलिसकर्मियों ने उनके और उनके भाई के साथ हाथापाई करने लगे. हाथापाई करने के दौरान दोनों पुजारी को हल्की चोट भी आई. घटना की जानकारी पाकर मंदिर प्रबंधन के लोग भी पहुंच गए. जहां मंदिर प्रांगण में सभी पुजारी और पंडा ने इसका विरोध किया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. हालांकि मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने बीच बचाव किया और आरोपी पुलिसकर्मियों को मंदिर प्रांगण से हटाते हुए दूसरे पुलिसकर्मी को वहां पर तैनात करने का निर्णय लिया गया.
पुलिस प्रवक्ता सह सीसीआर डीएसपी लक्ष्मण प्रसाद ने बताया कि मामले की जानकारी पाकर अधिकारियों ने संज्ञान लिया और पूरे मामले की जांच की. जिसमें पता चला कि जिस सुरक्षाकर्मी ने मंदिर के पुजारी को रोका था वह उन्हें पहचान नहीं पाए थे. सुरक्षा की दृष्टिकोण से उन्होंने रोका गया था. फिर भी पुजारी और पंडा समाज के शिकायत को गंभीरता से लेते हुए सभी सुरक्षाकर्मियों को प्रांगण से हटाकर दूसरी पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया.
ये भी पढ़ें: नेपाल से देवघर पहुंचा श्रद्धालुओं का जत्था, साइकिल से तय की 600 किलोमीटर की यात्रा