ETV Bharat / state

जूनियर कोच यौन शोषण मामला, सीएम को ज्ञापन देने पहुंची जनवादी महिला समिति सदस्यों की पुलिस के साथ झड़प - CM Nayab Saini in Rohtak - CM NAYAB SAINI IN ROHTAK

Junior Coach Sexual Abuse Case: रोहतक में अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की सदस्यों ने पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह पर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि संदीप सिंह महिला कोच से यौन शोषण मामले में केस वापस लेने का दबाव बना रहे हैं. जिसके चलते महिलाएं सीएम नायब सैनी को ज्ञापन देने पहुंची. इस दौरान महिलाओं और पुलिस कर्मचारियों में झड़प हो गई.

Junior Coach Sexual Abuse Case
Junior Coach Sexual Abuse Case (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 24, 2024, 2:33 PM IST

रोहतक: हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर पूर्व खेल मंत्री के खिलाफ जूनियर कोच से यौन शोषण का मामला उजागर हुआ. जिसके चलते रोहतक में सीएम नायब सैनी से मुलाकात करने पहुंची अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की सदस्य और पुलिस के बीच झड़प हो गई. इस दौरान मुख्यमंत्री, बीजेपी के प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान के साथ पार्टी के प्रदेश कार्यालय के हॉल में जिला अध्यक्षों व जिला प्रभारियों की मीटिंग में थे. तभी अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति का प्रतिनिधिमंडल पूर्व सांसद सुभाषिनी अली की अगुवाई में सुरक्षा घेरे को पार करता हुआ मीटिंग हॉल के बाहर तक पहुंच गया.

महिलाओं और पुलिस के बीच झड़प: महिला समिति की सदस्यों ने अपनी मांग को लेकर नारेबाजी करनी शुरू कर दी. यह देखकर वहां तैनात पुलिस कर्मियों के होश उड़ गए. पुलिस कर्मियों ने विरोध जताने वाली महिला सदस्यों को रोकने का प्रयास किया तो उनके साथ झड़प हो गई. पुलिस कर्मियों ने सभी महिला सदस्यों को बाहर निकाल दिया. जिसके बाद फिर महिलाएं बाहर आकर नारेबाजी करने लग गई.

सीएम को सौंपा ज्ञापन: हालांकि बाद में अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा. प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख तौर पर सुभाषिनी अली के अलावा जनवादी महिला समिति की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. जगमति सांगवान, प्रदेशाध्यक्ष सविता व महासचिव उषा सरोहा शामिल थी. मुख्यमंत्री को सौंपे गए ज्ञापन में मांग की गई है कि पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ यौन शोषण मामले में शिकायतकर्ता जूनियर कोच को सुरक्षा मुहैया कराई जाए. नौकरी से निलंबन वापस हो और संदीप सिंह को गिरफ्तार किया जाए.

महिलाओं का संदीप सिंह पर आरोप: सुभाषिनी अली व जगमति सांगवान ने कहा कि पूर्व मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ खेल विभाग की जूनियर कोच से यौन शोषण का केस चल रहा है. अब पूर्व मंत्री केस वापस लेने के लिए दबाव डाल रहे हैं. 2 दिन पूर्व ही जूनियर कोच के मकान पर असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया. उन्होंने कहा कि जूनियर कोच को सुरक्षा मुहैया कराने की बजाय उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में भूपेंद्र हुड्डा ने कांग्रेस की सरकार बनने का किया दावा, कुमारी सैलजा के बयान पर बोले- 'टिकटों का वितरण सही तरीके से हुआ' - Bhupinder Hooda on Kumari Selja

ये भी पढ़ें: हरियाणा के सीएम, मंत्री और बीजेपी विधायकों ने किए अयोध्या में रामलला के दर्शन, प्रदेशवासियों के लिए सुख-समृद्धि की कामना - Haryana Cabinet visit Ram Mandir

रोहतक: हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर पूर्व खेल मंत्री के खिलाफ जूनियर कोच से यौन शोषण का मामला उजागर हुआ. जिसके चलते रोहतक में सीएम नायब सैनी से मुलाकात करने पहुंची अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की सदस्य और पुलिस के बीच झड़प हो गई. इस दौरान मुख्यमंत्री, बीजेपी के प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान के साथ पार्टी के प्रदेश कार्यालय के हॉल में जिला अध्यक्षों व जिला प्रभारियों की मीटिंग में थे. तभी अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति का प्रतिनिधिमंडल पूर्व सांसद सुभाषिनी अली की अगुवाई में सुरक्षा घेरे को पार करता हुआ मीटिंग हॉल के बाहर तक पहुंच गया.

महिलाओं और पुलिस के बीच झड़प: महिला समिति की सदस्यों ने अपनी मांग को लेकर नारेबाजी करनी शुरू कर दी. यह देखकर वहां तैनात पुलिस कर्मियों के होश उड़ गए. पुलिस कर्मियों ने विरोध जताने वाली महिला सदस्यों को रोकने का प्रयास किया तो उनके साथ झड़प हो गई. पुलिस कर्मियों ने सभी महिला सदस्यों को बाहर निकाल दिया. जिसके बाद फिर महिलाएं बाहर आकर नारेबाजी करने लग गई.

सीएम को सौंपा ज्ञापन: हालांकि बाद में अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा. प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख तौर पर सुभाषिनी अली के अलावा जनवादी महिला समिति की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. जगमति सांगवान, प्रदेशाध्यक्ष सविता व महासचिव उषा सरोहा शामिल थी. मुख्यमंत्री को सौंपे गए ज्ञापन में मांग की गई है कि पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ यौन शोषण मामले में शिकायतकर्ता जूनियर कोच को सुरक्षा मुहैया कराई जाए. नौकरी से निलंबन वापस हो और संदीप सिंह को गिरफ्तार किया जाए.

महिलाओं का संदीप सिंह पर आरोप: सुभाषिनी अली व जगमति सांगवान ने कहा कि पूर्व मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ खेल विभाग की जूनियर कोच से यौन शोषण का केस चल रहा है. अब पूर्व मंत्री केस वापस लेने के लिए दबाव डाल रहे हैं. 2 दिन पूर्व ही जूनियर कोच के मकान पर असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया. उन्होंने कहा कि जूनियर कोच को सुरक्षा मुहैया कराने की बजाय उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में भूपेंद्र हुड्डा ने कांग्रेस की सरकार बनने का किया दावा, कुमारी सैलजा के बयान पर बोले- 'टिकटों का वितरण सही तरीके से हुआ' - Bhupinder Hooda on Kumari Selja

ये भी पढ़ें: हरियाणा के सीएम, मंत्री और बीजेपी विधायकों ने किए अयोध्या में रामलला के दर्शन, प्रदेशवासियों के लिए सुख-समृद्धि की कामना - Haryana Cabinet visit Ram Mandir

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.