ETV Bharat / state

नाहन में पार्किंग उद्घाटन के आधे घंटे बाद ही उतारी गई पट्टिका, बीजेपी और कांग्रेस समर्थित पार्षदों के बीच तनाव, जानें मामला - Nahan parking Inauguration

Clash Between BJP-Congress Councilors in Nahan: नाहन में नगर परिषद अध्यक्ष श्यामा पुंडीर ने 4 मंजिला पार्किंग का उद्घाटन किया. जिसके बाद पार्किंग उद्घाटन को लेकर भाजपा और कांग्रेस समर्थित पार्षदों के बीच तनाव देखने को मिला. कांग्रेस समर्थित पार्षद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और 4 मंजिला पार्किंग का उद्घाटन पट्टिका उखाड़ कर फेंक दिया. पूरा मामला जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर...

नाहन में पार्किंग उद्घाटन
नाहन में पार्किंग उद्घाटन
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 21, 2024, 7:05 PM IST

Updated : Feb 21, 2024, 10:35 PM IST

नाहन में पार्किंग उद्घाटन को लेकर विवाद

नाहन: जिला मुख्यालय नाहन शहर में बुधवार को एक बहुमंजिला पार्किंग उद्घाटन को लेकर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. दरअसल यहां नगर परिषद द्वारा करीब चार करोड़ रुपए की लागत से दो मंजिला पार्किंग बनाई गई है, जिसका 25 फरवरी को विधायक उद्घाटन करने वाले थे, लेकिन इससे पहले भाजपा समर्थित नगर परिषद अध्यक्ष ने इसका उद्घाटन कर दिया. इसी बीच कांग्रेस पार्षद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. इस दौरान दोनों पक्षों में तनातनी देखने को मिला.

बता दें कि नगर परिषद की अध्यक्ष श्यामा पुंडीर भाजपा समर्थित पार्षदों और भाजपा जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता सहित अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ पार्किंग स्थल पर पहुंची और यहां बने चार मंजिला पार्किंग का उद्घाटन कर दिया. उद्घाटन की भनक लगते ही कांग्रेस के पार्षद भी पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए और उद्घाटन पट्टिका को उतार दिया. जिसके बाद से भाजपा और कांग्रेस समर्थित पार्षदों के बीच टकराव देखने को मिल रहा है.

नगर परिषद अध्यक्ष श्यामा पुंडीर ने कहा, "नाहन में करोड़ों की लागत से नगर परिषद भवन का चार मंजिला भवन बनाया जा रहा है, लेकिन बजट न होने के चलते निर्माण कार्य रोका गया है. क्योंकि शहर में पार्किंग समस्या है. ऐसे में शहर में पार्किंग की समस्या को देखते हुए पार्किंग का उद्घाटन किया गया है. इस पार्किंग में करीब 180 वाहनों को खड़े करने की क्षमता है".

वहीं, कांग्रेस नेता और नगर परिषद पार्षद राकेश गर्ग ने कहा "नगर परिषद अध्यक्ष और भाजपा समर्थित पार्षदों द्वारा नियमों को ताक पर रख उद्घाटन किया जा रहा है. नगर परिषद अध्यक्ष ने पार्किंग उद्घाटन का प्रस्ताव कार्यकारी अधिकारी को भेजा था, जिसे उच्च अधिकारियों को प्रेषित किया गया था और निर्णय लिया गया था कि इस पार्किंग का उद्घाटन स्थानीय कांग्रेस विधायक द्वारा किया जाएगा. लेकिन भाजपा समर्थित नगर परिषद अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं ने तानाशाही दिखाते हुए इस पार्किंग का उद्घाटन कर दिया".

मौके पर पहुंचे नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार तोमर ने कहा, "पार्किंग के उद्घाटन को लेकर उन्हें दो प्रस्ताव प्राप्त हुए थे, जिसमें से एक प्रस्ताव विधायक अजय सोलंकी की तरफ से, जबकि दूसरा प्रस्ताव नगर परिषद अध्यक्ष की तरफ से दिया गया था. उन्होंने कहा कि यह दोनों ही प्रस्ताव डायरेक्टर अर्बन डेवलपमेंट को भेजे गए थे और 20 फरवरी को डायरेक्टर की तरफ से निर्देश हुए थे कि पार्किंग का उद्घाटन विधायक द्वारा ही किया जाएगा. उन्होंने कहा सूचना मिलने के बाद वह मौके पर पहुंचे और उद्घाटन पट्टिका को पुलिस की सहायता से उतारा गया है. उन्होंने कहा कि निर्देशानुसार इसका उद्घाटन विधायक द्वारा 25 फरवरी को किया जाएगा".

कुल मिलाकर देखा जाए तो लोकसभा चुनाव से ठीक पहले श्रेय लेने की होड़ मची हुई है. देखना होगा कि अब इस मामले को लेकर क्या कार्रवाई की जाती है? फिलहाल उद्घाटन पट्टिका को निकाल दिया गया है और अब तय कार्यक्रम के मुताबिक विधायक की इसका उद्घाटन करेंगे.

ये भी पढ़ें: उठ जा भाई! बस स्टैंड के सुलभ शौचालय में ही दरवाजा बंद कर सो गया व्यक्ति, उठाने के लिए बुलानी पड़ी पुलिस

नाहन में पार्किंग उद्घाटन को लेकर विवाद

नाहन: जिला मुख्यालय नाहन शहर में बुधवार को एक बहुमंजिला पार्किंग उद्घाटन को लेकर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. दरअसल यहां नगर परिषद द्वारा करीब चार करोड़ रुपए की लागत से दो मंजिला पार्किंग बनाई गई है, जिसका 25 फरवरी को विधायक उद्घाटन करने वाले थे, लेकिन इससे पहले भाजपा समर्थित नगर परिषद अध्यक्ष ने इसका उद्घाटन कर दिया. इसी बीच कांग्रेस पार्षद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. इस दौरान दोनों पक्षों में तनातनी देखने को मिला.

बता दें कि नगर परिषद की अध्यक्ष श्यामा पुंडीर भाजपा समर्थित पार्षदों और भाजपा जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता सहित अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ पार्किंग स्थल पर पहुंची और यहां बने चार मंजिला पार्किंग का उद्घाटन कर दिया. उद्घाटन की भनक लगते ही कांग्रेस के पार्षद भी पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए और उद्घाटन पट्टिका को उतार दिया. जिसके बाद से भाजपा और कांग्रेस समर्थित पार्षदों के बीच टकराव देखने को मिल रहा है.

नगर परिषद अध्यक्ष श्यामा पुंडीर ने कहा, "नाहन में करोड़ों की लागत से नगर परिषद भवन का चार मंजिला भवन बनाया जा रहा है, लेकिन बजट न होने के चलते निर्माण कार्य रोका गया है. क्योंकि शहर में पार्किंग समस्या है. ऐसे में शहर में पार्किंग की समस्या को देखते हुए पार्किंग का उद्घाटन किया गया है. इस पार्किंग में करीब 180 वाहनों को खड़े करने की क्षमता है".

वहीं, कांग्रेस नेता और नगर परिषद पार्षद राकेश गर्ग ने कहा "नगर परिषद अध्यक्ष और भाजपा समर्थित पार्षदों द्वारा नियमों को ताक पर रख उद्घाटन किया जा रहा है. नगर परिषद अध्यक्ष ने पार्किंग उद्घाटन का प्रस्ताव कार्यकारी अधिकारी को भेजा था, जिसे उच्च अधिकारियों को प्रेषित किया गया था और निर्णय लिया गया था कि इस पार्किंग का उद्घाटन स्थानीय कांग्रेस विधायक द्वारा किया जाएगा. लेकिन भाजपा समर्थित नगर परिषद अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं ने तानाशाही दिखाते हुए इस पार्किंग का उद्घाटन कर दिया".

मौके पर पहुंचे नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार तोमर ने कहा, "पार्किंग के उद्घाटन को लेकर उन्हें दो प्रस्ताव प्राप्त हुए थे, जिसमें से एक प्रस्ताव विधायक अजय सोलंकी की तरफ से, जबकि दूसरा प्रस्ताव नगर परिषद अध्यक्ष की तरफ से दिया गया था. उन्होंने कहा कि यह दोनों ही प्रस्ताव डायरेक्टर अर्बन डेवलपमेंट को भेजे गए थे और 20 फरवरी को डायरेक्टर की तरफ से निर्देश हुए थे कि पार्किंग का उद्घाटन विधायक द्वारा ही किया जाएगा. उन्होंने कहा सूचना मिलने के बाद वह मौके पर पहुंचे और उद्घाटन पट्टिका को पुलिस की सहायता से उतारा गया है. उन्होंने कहा कि निर्देशानुसार इसका उद्घाटन विधायक द्वारा 25 फरवरी को किया जाएगा".

कुल मिलाकर देखा जाए तो लोकसभा चुनाव से ठीक पहले श्रेय लेने की होड़ मची हुई है. देखना होगा कि अब इस मामले को लेकर क्या कार्रवाई की जाती है? फिलहाल उद्घाटन पट्टिका को निकाल दिया गया है और अब तय कार्यक्रम के मुताबिक विधायक की इसका उद्घाटन करेंगे.

ये भी पढ़ें: उठ जा भाई! बस स्टैंड के सुलभ शौचालय में ही दरवाजा बंद कर सो गया व्यक्ति, उठाने के लिए बुलानी पड़ी पुलिस

Last Updated : Feb 21, 2024, 10:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.