ETV Bharat / state

हरियाणा में आपस में भिड़े ईसाई और बजरंग दल के कार्यकर्ता, कमरे में धर्म परिवर्तन का आरोप - CLASH IN AMBALA

अंबाला के बरनाला गांव में आज बजरंग दल और ईसाई समाज के लोगों के बीच टकराव देखने को मिला.

BAJRANG DAL AND CHRISTIAN CLASH
बजरंग दल और ईसाई में झड़प (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 29, 2024, 10:46 PM IST

अंबाला: जिले के गांव बरनाला में आज बजरंग दल और ईसाई समाज के लोग आमने-सामने हो गए. दोनों पक्षों के बीच टकराव देखने को मिला. ईसाई समाज के प्रतिनिधियों का आरोप था कि बरनाला में किराए के एक मकान में ईसाई समाज के लोग इकट्ठा होकर प्रार्थना सभा कर रहे थे. इसी बीच वहां बजरंग दल के लोग पहुंच गए और फिर वहां दोनों पक्षों के बीच में जमकर बवाल हो गया. मामले की सूचना मिलने के बाद अंबाला पुलिस मौके पर पहुंची और बीच-बचाव किया.

लगाए गए जय श्री राम के नारे : वहीं बजरंग दल ने ईसाई समाज के लोगों पर जबरन धर्म परिवर्तन करवाने का आरोप लगाया. उधर ईसाई समाज के लोगों ने इन आरोपों को सिरे से नकार दिया. इस बीच दोनों पक्षों की तरफ से आरोप प्रत्यारोप के दौरान माहौल गर्म हो गया. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच हाथापाई भी हुई, जिससे कई लोगों को चोटें भी आई है. चर्च के पास्टर ने कहा कि वो चार साल से प्रार्थना सभा करवा रहे हैं, लेकिन आज तक कभी ऐसा नहीं हुआ, लेकिन आज सुबह कुछ शरारती तत्व आये और उन्होंने हमला बोल दिया और आरोप है कि इस दौरान जय श्रीराम के नारे भी लगाए गए. पास्टर ने कहा कि शरारती लोगों ने उनकी एक नहीं सुनी और उन्होंने धर्म परिवर्तन के आरोप लगाए. उनके हमले में चर्च में प्रेयर कर रहे कई लोगों को चोटे आईं हैं. पास्टर ने अंबाला पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई है.

बजरंग दल और ईसाई समुदाय में झड़प (Etv Bharat)

पुलिस के पास दोनों पक्षों की ओर से शिकायत : बरवाला गांव में दोनों धार्मिक दलों की तरफ से हुए बवाल की सूचना पर पंजोखड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची, और दोनों पक्षों को समझाइश दी. फिलहाल अंबाला पुलिस के पास दोनों ही पक्षों की तरफ से शिकायत दी गई है जिस पर जांच कर पुलिस आगामी कार्रवाई की बात कर रही है.

इसे भी पढ़ें : 'फारूक अब्दुल्ला को गिरफ्तार किया जाए...', NC अध्यक्ष के खिलाफ बजरंग दल का प्रदर्शन

इसे भी पढ़ें : रोहतक में क्रिसमस के बीच हो गया बवाल, हिंदू संगठनों ने जताया विरोध, रेसलर खली भी मौके से लौटे

अंबाला: जिले के गांव बरनाला में आज बजरंग दल और ईसाई समाज के लोग आमने-सामने हो गए. दोनों पक्षों के बीच टकराव देखने को मिला. ईसाई समाज के प्रतिनिधियों का आरोप था कि बरनाला में किराए के एक मकान में ईसाई समाज के लोग इकट्ठा होकर प्रार्थना सभा कर रहे थे. इसी बीच वहां बजरंग दल के लोग पहुंच गए और फिर वहां दोनों पक्षों के बीच में जमकर बवाल हो गया. मामले की सूचना मिलने के बाद अंबाला पुलिस मौके पर पहुंची और बीच-बचाव किया.

लगाए गए जय श्री राम के नारे : वहीं बजरंग दल ने ईसाई समाज के लोगों पर जबरन धर्म परिवर्तन करवाने का आरोप लगाया. उधर ईसाई समाज के लोगों ने इन आरोपों को सिरे से नकार दिया. इस बीच दोनों पक्षों की तरफ से आरोप प्रत्यारोप के दौरान माहौल गर्म हो गया. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच हाथापाई भी हुई, जिससे कई लोगों को चोटें भी आई है. चर्च के पास्टर ने कहा कि वो चार साल से प्रार्थना सभा करवा रहे हैं, लेकिन आज तक कभी ऐसा नहीं हुआ, लेकिन आज सुबह कुछ शरारती तत्व आये और उन्होंने हमला बोल दिया और आरोप है कि इस दौरान जय श्रीराम के नारे भी लगाए गए. पास्टर ने कहा कि शरारती लोगों ने उनकी एक नहीं सुनी और उन्होंने धर्म परिवर्तन के आरोप लगाए. उनके हमले में चर्च में प्रेयर कर रहे कई लोगों को चोटे आईं हैं. पास्टर ने अंबाला पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई है.

बजरंग दल और ईसाई समुदाय में झड़प (Etv Bharat)

पुलिस के पास दोनों पक्षों की ओर से शिकायत : बरवाला गांव में दोनों धार्मिक दलों की तरफ से हुए बवाल की सूचना पर पंजोखड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची, और दोनों पक्षों को समझाइश दी. फिलहाल अंबाला पुलिस के पास दोनों ही पक्षों की तरफ से शिकायत दी गई है जिस पर जांच कर पुलिस आगामी कार्रवाई की बात कर रही है.

इसे भी पढ़ें : 'फारूक अब्दुल्ला को गिरफ्तार किया जाए...', NC अध्यक्ष के खिलाफ बजरंग दल का प्रदर्शन

इसे भी पढ़ें : रोहतक में क्रिसमस के बीच हो गया बवाल, हिंदू संगठनों ने जताया विरोध, रेसलर खली भी मौके से लौटे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.