ETV Bharat / state

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सिविल सर्जन का औचक निरीक्षण, अनुपस्थित डॉक्टर को कारण बताओ नोटिस - Civil Surgeon Visit Health Center

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 10, 2024, 4:11 PM IST

Civil Surgeon Visit Hospital. सिविल सर्जन डॉ. महालक्ष्मी ने सोमवार को बरकाना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. कुछ दिनों से सिविल सर्जन को लगातार शिकायत मिल रही थी कि यहां के डॉक्टर और स्टाफ काफी लेट से आते हैं, जिसके चलते मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

civil-surgeon-inspection-at-barkakana-primary-health-center-in-ramgarh
सिविल सर्जन डॉ. महालक्ष्मी (ETV BHARAT)

रामगढ़: सिविल सर्जन डॉ. महालक्ष्मी सोमवार को अचानक बरकाकाना प्रथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने पहुंच गई. इस दौरान डॉक्टर मौजूद नहीं थे और करीब 1 घंटे देर से कर्मी भी अस्पताल परिसर में प्रवेश कर रहे थे. इस दौरान सिविल सर्जन ने देर से आने वाले स्टाफ को कड़ी चेतावनी दी और रजिस्टर में डॉक्टर को अनुपस्थित लिखते हुए शो कॉज जारी किया.

कर्मचारियों से बात करते सिविल सर्जन (ETV BHARAT)

साथ ही अस्पताल में मरीज को कठिनाई न हो उसे लेकर कर्मियों से उनकी परेशानी को भी जाना. दरअसल, जिले की सिविल सर्जन को लगातार सूचना मिल रही थी कि कई प्रथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर और स्टाफ समय पर नहीं पहुंच रहे हैं जिसके कारण वहां पहुंचने वाले मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

अनुपस्थित डॉक्टर और स्टाफ को मिली चेतावनी

इसी को लेकर सिविल सर्जन सोमवार को बरकाकाना प्रथमिक स्वास्थ्य केंद्र में औचक निरीक्षण करने पहुंची. इस दौरान नर्स, ड्रेसर मेडिकल स्टाफ और सफाईकर्मी तो मौजूद मिले लेकिन सबसे महत्वपूर्ण ड्यूटी में डॉ प्रीति ही अनुपस्थित थी. सिविल सर्जन ने अनुपस्थित डॉक्टर को शो कॉज जारी किया और देरी से आने वाले स्टाफ को चेतावनी भी दी. उन्होंने सभी उपस्थिति रिकॉर्ड की जांच की. साथ ही दवाई और अस्पताल में मरीजों की परेशानी और स्टाफ को क्या परेशानी है उसे भी जानने की कोशिश की गई.

सिविल सर्जन के औचक निरीक्षण से जिले के कई स्वास्थ्य केंद्रों में हडकंप मच गया था. सिविल सर्जन डॉक्टर महालक्ष्मी ने बताया कि वह औचक निरीक्षण करने के लिए यहां पहुची थी. इस दौरान डॉक्टर प्रीति अनुपस्थित पाई गई हैं. उन्हें शो कॉज किया गया है. मरीज को परेशानी ना हो इसका ख्याल रखा जा रहा है. साथ ही यह सुनिश्चित करने के लिए कि स्वास्थ्य कर्मी समय पर अस्पताल पहुंचे, परीक्षण और औचक निरीक्षण किया जाता है.

ये भी पढ़ें: पाकुड़ के दो गांव में डायरिया का कहर, दर्जनों ग्रामीण बीमार, समय पर इलाज होने से बच गई जिंदगी

ये भी पढ़ें: जामताड़ा में युवक की गोली मारकर हत्या, छानबीन में जुटी पुलिस

रामगढ़: सिविल सर्जन डॉ. महालक्ष्मी सोमवार को अचानक बरकाकाना प्रथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने पहुंच गई. इस दौरान डॉक्टर मौजूद नहीं थे और करीब 1 घंटे देर से कर्मी भी अस्पताल परिसर में प्रवेश कर रहे थे. इस दौरान सिविल सर्जन ने देर से आने वाले स्टाफ को कड़ी चेतावनी दी और रजिस्टर में डॉक्टर को अनुपस्थित लिखते हुए शो कॉज जारी किया.

कर्मचारियों से बात करते सिविल सर्जन (ETV BHARAT)

साथ ही अस्पताल में मरीज को कठिनाई न हो उसे लेकर कर्मियों से उनकी परेशानी को भी जाना. दरअसल, जिले की सिविल सर्जन को लगातार सूचना मिल रही थी कि कई प्रथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर और स्टाफ समय पर नहीं पहुंच रहे हैं जिसके कारण वहां पहुंचने वाले मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

अनुपस्थित डॉक्टर और स्टाफ को मिली चेतावनी

इसी को लेकर सिविल सर्जन सोमवार को बरकाकाना प्रथमिक स्वास्थ्य केंद्र में औचक निरीक्षण करने पहुंची. इस दौरान नर्स, ड्रेसर मेडिकल स्टाफ और सफाईकर्मी तो मौजूद मिले लेकिन सबसे महत्वपूर्ण ड्यूटी में डॉ प्रीति ही अनुपस्थित थी. सिविल सर्जन ने अनुपस्थित डॉक्टर को शो कॉज जारी किया और देरी से आने वाले स्टाफ को चेतावनी भी दी. उन्होंने सभी उपस्थिति रिकॉर्ड की जांच की. साथ ही दवाई और अस्पताल में मरीजों की परेशानी और स्टाफ को क्या परेशानी है उसे भी जानने की कोशिश की गई.

सिविल सर्जन के औचक निरीक्षण से जिले के कई स्वास्थ्य केंद्रों में हडकंप मच गया था. सिविल सर्जन डॉक्टर महालक्ष्मी ने बताया कि वह औचक निरीक्षण करने के लिए यहां पहुची थी. इस दौरान डॉक्टर प्रीति अनुपस्थित पाई गई हैं. उन्हें शो कॉज किया गया है. मरीज को परेशानी ना हो इसका ख्याल रखा जा रहा है. साथ ही यह सुनिश्चित करने के लिए कि स्वास्थ्य कर्मी समय पर अस्पताल पहुंचे, परीक्षण और औचक निरीक्षण किया जाता है.

ये भी पढ़ें: पाकुड़ के दो गांव में डायरिया का कहर, दर्जनों ग्रामीण बीमार, समय पर इलाज होने से बच गई जिंदगी

ये भी पढ़ें: जामताड़ा में युवक की गोली मारकर हत्या, छानबीन में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.