ETV Bharat / state

सीआईएसएफ के जवानों ने समझाया स्वतंत्रता का मूल्य, साइकिल रैली निकाली, हथियारों का किया प्रदर्शन - Cycle Rally by CISF - CYCLE RALLY BY CISF

आमेर स्थित सीआईएसएफ आठवीं आरक्षित वाहिनी की ओर से स्वतंत्रता दिवस पर साइकिल रैली निकाली गई. इसके साथ ही एक मॉल में हथियारों का प्रदर्शन किया गया.

Cycle Rally by CISF
सीआईएसएफ की साइकिल रैली (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 15, 2024, 11:05 PM IST

सीआईएसएफ ने इस तरह मनाया स्वतंत्रता दिवस (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर: देशभर में 78वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है. आमेर स्थित सीआईएसएफ आठवीं आरक्षित वाहिनी की ओर से हर घर तिरंगा अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. गुरुवार शाम को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सीआईएफ की ओर से आमजन को स्वतंत्रता का मूल्य समझाया गया. गुरुवार शाम को साइकिल रैली निकालकर जयपुर के एक शॉपिंग मॉल में हथियारों का प्रदर्शन किया गया. पिंक स्क्वायर मॉल में जैसे ही सीआईएसएफ के अधिकारी और जवान पहुंचे तो तालिया की गड़गड़ाहट गूंज उठी.

सीआईएसएफ आठवीं आरक्षित वाहिनी के वरिष्ठ कमांडेंट आशीष कुमार ने बताया कि आठवीं आरक्षित वाहिनी आमेर जयपुर की ओर से 78 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस पावन उत्सव पर वहिनी में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. आमेर स्थित सीआईएसएफ बटालियन से लेकर आदर्श नगर स्थित पिंक स्क्वायर मॉल तक साइकिल रैली निकाली गई. मॉल में वाहिनी के बल सदस्यों के की ओर से हथियारों का प्रदर्शन किया गया. मॉल में आए हुए आम लोगों के बीच इस तरह का प्रदर्शन कर जवानों ने अपनी अचूकता का परिचय दिया.

पढ़ें: भारत पाकिस्तान सीमा पर उत्साह से लबरेज दिखे सैनिक, शान से फहराया तिरंगा - Independence Day 2024

सीआईएसएफ के सीनियर कमांडेंट आशीष कुमार ने बताया कि 78वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है. सीआईएसएफ की ओर से सभी जगह जाकर देश की स्वतंत्रता उपलक्ष में मनाई जा रहे स्वतंत्रता दिवस के महत्व को बताया जा रहा है. स्कूल और कॉलेज में साइकिल और बाइक रैली की गई है. सभी लोगों को यह बताने की कोशिश की गई है कि देश को जो आजादी मिली है, वह बहुत बलिदानों के बाद मिली है. आजादी के महत्व को समझने के लिए हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है.

पढ़ें: पुलिस ने उल्लास पूर्वक मनाया 78वां स्वतंत्रता दिवस, डीजीपी यूआर साहू ने किया झंडारोहण - Independence Day 2024

इस दौरान उप कमांडेंट राकेश कुमार की ओर से प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता और शारीरिक क्षमता से संबंधित प्रतियोगिता का आयोजन भी करवाया गया. इस मौके पर वाहिनी कमांडर वरिष्ठ कमांडेंट आशीष कुमार, वरिष्ठ कमांडेंट नवीन चन्द्रा, कमांडेंट डॉ पंकज कुमार, उप कमांडेंट सुरेश चौधरी, उप कमांडेंट राकेश कुमार, सहायक कमांडेंट वीरेंद्र सिंह, संरक्षिका अध्यक्षा मीनाक्षी और उपाधक्षा प्रतिभा शर्मा उपस्थित रहे.

सीआईएसएफ ने इस तरह मनाया स्वतंत्रता दिवस (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर: देशभर में 78वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है. आमेर स्थित सीआईएसएफ आठवीं आरक्षित वाहिनी की ओर से हर घर तिरंगा अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. गुरुवार शाम को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सीआईएफ की ओर से आमजन को स्वतंत्रता का मूल्य समझाया गया. गुरुवार शाम को साइकिल रैली निकालकर जयपुर के एक शॉपिंग मॉल में हथियारों का प्रदर्शन किया गया. पिंक स्क्वायर मॉल में जैसे ही सीआईएसएफ के अधिकारी और जवान पहुंचे तो तालिया की गड़गड़ाहट गूंज उठी.

सीआईएसएफ आठवीं आरक्षित वाहिनी के वरिष्ठ कमांडेंट आशीष कुमार ने बताया कि आठवीं आरक्षित वाहिनी आमेर जयपुर की ओर से 78 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस पावन उत्सव पर वहिनी में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. आमेर स्थित सीआईएसएफ बटालियन से लेकर आदर्श नगर स्थित पिंक स्क्वायर मॉल तक साइकिल रैली निकाली गई. मॉल में वाहिनी के बल सदस्यों के की ओर से हथियारों का प्रदर्शन किया गया. मॉल में आए हुए आम लोगों के बीच इस तरह का प्रदर्शन कर जवानों ने अपनी अचूकता का परिचय दिया.

पढ़ें: भारत पाकिस्तान सीमा पर उत्साह से लबरेज दिखे सैनिक, शान से फहराया तिरंगा - Independence Day 2024

सीआईएसएफ के सीनियर कमांडेंट आशीष कुमार ने बताया कि 78वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है. सीआईएसएफ की ओर से सभी जगह जाकर देश की स्वतंत्रता उपलक्ष में मनाई जा रहे स्वतंत्रता दिवस के महत्व को बताया जा रहा है. स्कूल और कॉलेज में साइकिल और बाइक रैली की गई है. सभी लोगों को यह बताने की कोशिश की गई है कि देश को जो आजादी मिली है, वह बहुत बलिदानों के बाद मिली है. आजादी के महत्व को समझने के लिए हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है.

पढ़ें: पुलिस ने उल्लास पूर्वक मनाया 78वां स्वतंत्रता दिवस, डीजीपी यूआर साहू ने किया झंडारोहण - Independence Day 2024

इस दौरान उप कमांडेंट राकेश कुमार की ओर से प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता और शारीरिक क्षमता से संबंधित प्रतियोगिता का आयोजन भी करवाया गया. इस मौके पर वाहिनी कमांडर वरिष्ठ कमांडेंट आशीष कुमार, वरिष्ठ कमांडेंट नवीन चन्द्रा, कमांडेंट डॉ पंकज कुमार, उप कमांडेंट सुरेश चौधरी, उप कमांडेंट राकेश कुमार, सहायक कमांडेंट वीरेंद्र सिंह, संरक्षिका अध्यक्षा मीनाक्षी और उपाधक्षा प्रतिभा शर्मा उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.