नई दिल्ली: दिल्ली के द्वारका नॉर्थ पुलिस स्टेशन इलाके में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के एक जवान की आत्महत्या करने की ख़बर सामने आई है. जानकारी के मुताबिक घटनास्थल यानी सीआईएसएफ कैंप, द्वारका सेक्टर-16 में जवान प्लास्टिक की रस्सी से पेड़ से लटका हुआ पाया गया. मृतक की पहचान सीटी शिव प्रुभ के रूप में हुई.
तमिलनाडु का रहने वाला था जवान
पुलिस के अनुसार, सोमवार को एक पीसीआर कॉल मिलने पर, आईओ पीएस द्वारका नॉर्थ के कर्मचारियों के साथ घटना स्थल यानी सीआईएसएफ कैंप, द्वारका सेक्टर -16, दिल्ली पहुंचे, जहां एक व्यक्ति को प्लास्टिक की रस्सी से पेड़ पर लटका हुआ पाया गया. बाद में उनकी पहचान सीटी शिव प्रभु के रूप में हुई.
मेट्रो यूनिट में कॉन्स्टेबल के पद पर था तैनात, सिर्फ 27 साल थी उम्र
पुलिस ने बताया कि 27 वर्षीय जवान तमिलनाडु के मदुरै का रहने वाला था और सीआईएसएफ मेट्रो यूनिट में कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात था. जिसके बाद क्राइम टीम ने घटनास्थल का दौरा किया. पुलिस के मुताबिक जांच चल रही है और एसडीएम द्वारका को भी सूचित किया गया है.
डीडीयू अस्पताल में रखवाया गया शव
पुलिस के मुताबिक शव को पोस्टमार्टम के लिए डीडीयू अस्पताल, हरि नगर में सुरक्षित रखा गया है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में युवक की चाकू गोदकर हत्या के मामले में पुलिस ने तीन को दबोचा, जानें किस बात पर की हत्या
ये भी पढ़ें- एसपी कार्यालय में घरेलू हिंसा की शिकायत करने गई पत्नी को पुलिस कांस्टेबल ने उतारा मौत के घाट