दुर्ग : सीआईएसएफ के उतई स्थित क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र में 83वें बैच के नव आरक्षकों के दीक्षांत परेड समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें 415 आरक्षकों ने हिस्सा लिया.समारोह में सीआइएसएफ मध्य क्षेत्र के महानिरीक्षक संजय प्रकाश मुख्य रूप से शामिल हुए. उन्होंने परेड का निरीक्षण कर परेड की सलामी ली. वहीं केन्द्र के वरिष्ठ कमांडेंट मनीष कुमार राय ने नव आरक्षकों को कर्तव्य और निष्ठा की शपथ दिलाई.
हाईटेक हथियारों की भी दी गई ट्रेनिंग : इस दौरान नव आरक्षकों ने आकर्षक मार्च पास्ट का प्रदर्शन किया गया. करीब नौ माह की ट्रेनिंग के दौरान इन नव आरक्षकों को औद्योगिक एवं आंतरिक सुरक्षा के अलावा मेजर माइनर एक्ट, फील्ड क्राफ्ट समेत आधुनिक हथियारों की ट्रेनिंग दी गई है.
नव आरक्षकों ने किया विधाओं का प्रदर्शन : समारोह के दौरान नव आरक्षकों ने योग, मिक्स मार्शल आर्ट और रिफ्लेक्स शूटिंग सहित अनेक विधाओं का प्रदर्शन किया. महानिरीक्षक संजय प्रकाश ने इस दौरान कहा कि सीआईएसएफ देश की आंतरिक और सामरिक सुरक्षा के साथ ही देश की प्रगति में भी अपना दायित्व निभा रहा है.
''सीआईएसएफ के प्रशिक्षित जवान नक्सली और आतंकी जैसी समस्याओं का भी सामना करने में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभा रहे हैं.''- संजय प्रकाश आईजी मध्य क्षेत्र CISF
वहीं वरिष्ठ कमांडेंट मनीष कुमार राय ने बताया कि केंद्र में आरक्षक कांस्टेबल और ड्राइवर के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया जाता है. प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले आरक्षकों को ट्राफी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान केंद्रीय ओद्योगिक सुरक्षा बल आरटीसी के वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा नव आरक्षकों के परिजन भी विशेष रूप से मौजूद थे.