ETV Bharat / state

बोकारो में लाठीचार्जः सीआईएसएफ और प्लांट सुरक्षाकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों पर भांजी लाठियां, पत्रकारों को भी पीटा

Lathi charge in Bokaro. बोकारो में लाठीचार्ज हुआ है और स्थानीय पत्रकारों की पिटाई भी हुई है. बोकारो स्टील प्लांट के पास धरना दे रहे लोगों पर सीआईएसएफ और सुरक्षाकर्मियों ने लाठीचार्ज किया है. इसमें कई लोग जख्मी हुए हैं.

CISF and security personnel Lathi charged people protesting near Bokaro Steel Plant
बोकारो स्टील प्लांट के पास धरना दे रहे लोगों पर सीआईएसएफ और सुरक्षाकर्मियों ने लाठीचार्ज किया
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 16, 2024, 1:10 PM IST

Updated : Mar 16, 2024, 1:22 PM IST

जानकारी देते पीड़ित ग्रामीण और स्थानीय पत्रकार

बोकारोः जिला में फैक्ट्री की सुरक्षा में तैनात कर्मियों की दबंगई सामने आई है. बोकारो स्टील प्लांट के गेट के पास नियोजन और मुआवजे की मांग को लेकर धरना दे रहे ठेका मजदूर के परिजनों पर सीआईएसएफ और बोकारो स्टील के सुरक्षाकर्मियों ने लाठीचार्ज किया है. ये घटना शुक्रवार को रात करीब 10:45 बजे की है. इस घटना में सीआईएसएफ के जवानों ने कवरेज के लिए आए स्थानीय पत्रकारों को भी नहीं बक्शा और उन्हें भी दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, इस घटना में कई पत्रकार घायल हो गए हैं.

बता दें कि बोकारो स्टील प्लांट के एचईएमएस में कार्यरत ठेका मजदूर अशोक महतो की मौत हो गई थी. इस घटना के बाद से मृतक के परिजन और स्थानीय नेताओं ने बोकारो स्टील प्लांट के मुख्य गेट पर मुआवजे और नियोजन की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया. लोगों के बढ़ते हंगामे को देखते हुए स्टील प्रबंधन ने शुक्रवार देर रात नियोजन को लेकर परिजनों से वार्ता की. ग्रामीण राकेश महतो का आरोप है कि इस वार्ता के बाद सिविल ड्रेस में आए लोगों के साथ सीआईएसएफ जवानों ने लोगों के साथ मारपीट की.

पीड़ित पत्रकार किंकर ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस वार्ता के बाद फैक्ट्री पास के हाईमास्ट लाइट को बंद कर दिया गया और अंधेरा करके सीआईएसएफ और बीएसएल सुरक्षाकर्मियों के द्वारा प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया गया. इस दौरान वहां न्यूज कवरेज करने गए कई स्थानीय पत्रकारों को भी सीआईएसएफ ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, जिसमें पत्रकार घायल हो गए हैं. पत्रकारों पर हुई इस बर्बरता और लाठीचार्ज के बाद उनमें रोष व्याप्त है. इस घटना को लेकर पत्रकार जिला प्रशासन से इस मामले में हस्तक्षेप करने और प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने इस घटना को निंदनीय बताते हुए सीआईएसएफ और प्लांट के सुरक्षा कर्मचारियों की दबंगई करार दिया है.

ठेका मजदूर की मौत पर उबालः

बुधवार 13 मार्च को बोकारो स्टील प्लांट के कोक ओवन विभाग के कोल हैडलिंग एरिया में कार्यरत मेसर्स एचईएमएस कॉर्पोरेशन के 40 वर्षीय ठेका मजदूर अशोक कुमार महतो की मौत हो गई. अशोक जनरल शिफ्ट में कार्यरत था. काम के दौरान उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई. वहां मौजूद कर्मचारियों ने उन्हें प्लांट के मेडिकल यूनिट में भर्ती कराया. जांच के बाद चिकित्सकों ने अशोक महतो को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद से परिजन और ग्रामीण प्लांट के गेट के सामने धरने पर बैठ गये.

इसे भी पढ़ें- बोकारो स्टील प्लांट के मेन गेट को लोगों ने किया जाम, नियोजन और मुआवजे की कर रहे हैं मांग

इसे भी पढ़ें- Lathi Charge in Bokaro: बोकारो स्टील प्रशासनिक भवन के पास धरने पर बैठे गढ़वा के मजदूरों पर लाठीचार्ज, पूर्व मंत्री भी चोटिल

इसे भी पढ़ें- Bokaro News: मुआवजा-नियोजन के लिए कार्यालय का चक्कर लगाने को विवश विस्थापित परिवार

जानकारी देते पीड़ित ग्रामीण और स्थानीय पत्रकार

बोकारोः जिला में फैक्ट्री की सुरक्षा में तैनात कर्मियों की दबंगई सामने आई है. बोकारो स्टील प्लांट के गेट के पास नियोजन और मुआवजे की मांग को लेकर धरना दे रहे ठेका मजदूर के परिजनों पर सीआईएसएफ और बोकारो स्टील के सुरक्षाकर्मियों ने लाठीचार्ज किया है. ये घटना शुक्रवार को रात करीब 10:45 बजे की है. इस घटना में सीआईएसएफ के जवानों ने कवरेज के लिए आए स्थानीय पत्रकारों को भी नहीं बक्शा और उन्हें भी दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, इस घटना में कई पत्रकार घायल हो गए हैं.

बता दें कि बोकारो स्टील प्लांट के एचईएमएस में कार्यरत ठेका मजदूर अशोक महतो की मौत हो गई थी. इस घटना के बाद से मृतक के परिजन और स्थानीय नेताओं ने बोकारो स्टील प्लांट के मुख्य गेट पर मुआवजे और नियोजन की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया. लोगों के बढ़ते हंगामे को देखते हुए स्टील प्रबंधन ने शुक्रवार देर रात नियोजन को लेकर परिजनों से वार्ता की. ग्रामीण राकेश महतो का आरोप है कि इस वार्ता के बाद सिविल ड्रेस में आए लोगों के साथ सीआईएसएफ जवानों ने लोगों के साथ मारपीट की.

पीड़ित पत्रकार किंकर ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस वार्ता के बाद फैक्ट्री पास के हाईमास्ट लाइट को बंद कर दिया गया और अंधेरा करके सीआईएसएफ और बीएसएल सुरक्षाकर्मियों के द्वारा प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया गया. इस दौरान वहां न्यूज कवरेज करने गए कई स्थानीय पत्रकारों को भी सीआईएसएफ ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, जिसमें पत्रकार घायल हो गए हैं. पत्रकारों पर हुई इस बर्बरता और लाठीचार्ज के बाद उनमें रोष व्याप्त है. इस घटना को लेकर पत्रकार जिला प्रशासन से इस मामले में हस्तक्षेप करने और प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने इस घटना को निंदनीय बताते हुए सीआईएसएफ और प्लांट के सुरक्षा कर्मचारियों की दबंगई करार दिया है.

ठेका मजदूर की मौत पर उबालः

बुधवार 13 मार्च को बोकारो स्टील प्लांट के कोक ओवन विभाग के कोल हैडलिंग एरिया में कार्यरत मेसर्स एचईएमएस कॉर्पोरेशन के 40 वर्षीय ठेका मजदूर अशोक कुमार महतो की मौत हो गई. अशोक जनरल शिफ्ट में कार्यरत था. काम के दौरान उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई. वहां मौजूद कर्मचारियों ने उन्हें प्लांट के मेडिकल यूनिट में भर्ती कराया. जांच के बाद चिकित्सकों ने अशोक महतो को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद से परिजन और ग्रामीण प्लांट के गेट के सामने धरने पर बैठ गये.

इसे भी पढ़ें- बोकारो स्टील प्लांट के मेन गेट को लोगों ने किया जाम, नियोजन और मुआवजे की कर रहे हैं मांग

इसे भी पढ़ें- Lathi Charge in Bokaro: बोकारो स्टील प्रशासनिक भवन के पास धरने पर बैठे गढ़वा के मजदूरों पर लाठीचार्ज, पूर्व मंत्री भी चोटिल

इसे भी पढ़ें- Bokaro News: मुआवजा-नियोजन के लिए कार्यालय का चक्कर लगाने को विवश विस्थापित परिवार

Last Updated : Mar 16, 2024, 1:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.