चूरू : क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की वारदातों के बीच बीदासर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय गैंग के तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के दौरान शातिर चोरों ने पुलिस पर लोहे के सरिए से हमले का प्रयास भी किया. पुलिस ने चोरों को बीदासर के मुख्य बाजार में पैदल घुमाया.
थाना अधिकारी कैलाश चंद्र यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी दिन में ताला चाबी सुधारने और लगाने के बहाने गांव और कस्बों में घूम-घूम कर रैकी करते थे और रात में बंद मकानों के ताले तोड़कर चोरी करते थे. पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में चोरों ने मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, अलवर सहित कई जगह पिछले 3 साल से चोरी करना स्वीकार किया है.
इसे भी पढ़ें- फुलेरा में बढ़ती चोरी की वारदातों से व्यापारियों में रोष, बाजार बंद रखकर थाने के सामने दिया धरना - Protest In Phulera
ऐसे आए पकड़ में : थाना अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार तीनों आरोपी करीब 5-6 दिन पहले गुजरात से नोखा में होटल में किराए पर रहकर एक मोटरसाईकिल चोरी की. इसके बाद बीदासर में तीन मकानों में चोरी कर नोखा चले गए. 16 सितंबर को तीनों बीकानेर में होटल में रुके. वहां पर चोरी का सामान रखकर आरोपियों ने करीब 7-8 ग्राम के सोने के आभूषण बीकानेर के एक सोनी को 25 हजार रुपए में बेच दिए.
थाना अधिकारी ने बताया कि सोमवार रात को तीनों चोरी की वारदात करने के लिए बीदासर पहुंचे थे. इसी दौरान पुलिस को शक होने पर पीछा किया और मोहल्ले वासियों की मदद से नेपाल सिंह निवासी बड़ौदा, गुजरात, गुरवीर सिंह उर्फ राहुल निवासी सूरत, गुजरात और शेरसिंह निवासी मध्यप्रदेश को गिरफ्तार कर लिया.