चित्तौड़गढ़. जिले के निंबाहेड़ा क्षेत्र से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. साड़ी थ्रेसर में फंसने से एक महिला के दो टुकड़े हो गए. उसके सिर और धड़ कटकर जमीन पर गिर गए. दरअसल, थ्रेसर को ट्रैक्टर से जोड़ने वाले ज्वाइंटर में महिला का शरीर फंस गया था. हालांकि, परिवार के लोगों ने तुरंत ही ट्रैक्टर को बंद कर दिया, लेकिन तब तक महिला के दो टुकड़े हो चुके थे. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया, जिसका बुधवार देर शाम अंतिम संस्कार कर दिया गया.
इस संबंध में बांगेडा मामादेव गांव के देवीलाल धाकड़ ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दी. सहायक पुलिस उप निरीक्षक जुल्फिकार के अनुसार रिपोर्ट में बताया गया है कि देवीलाल की 26 वर्षीय पुत्रवधू टीना पत्नी कन्हैयालाल धाकड़ बुधवार को अपने खेत पर मेथी निकलवाने गई थी. इस दौरान परिवार के सारे लोग खेत पर ही थे. टीना के माता-पिता थ्रेसर में मेथी की फसल डाल रहे थे तो टीना मशीन से निकल रही मेथी उठा रही थी. इसी दरमियान जोरदार आवाज आई तो पति कन्हैयालाल भागकर मौके पर पहुंचा, जहां टीना के शरीर को ज्वाइंटर में फंसा देखकर उसने ट्रैक्टर बंद किया.
पढ़ें : भालू के हमले से महिला की मौत, बचाने आया पति व युवक भी घायल
मशीन बंद हुई तो टीना की साड़ी और सिर के बाल ज्वाइंट में फंसे हुए थे. उसका सिर और धड़ तिरपाल पर पड़े देखकर परिवार के लोग घबरा गए. पति कन्हैयालाल ने मशीन के रोलर को उल्टा घुमाकर साड़ी और सिर के लिपटे बालों को ज्वाइंटर से अलग किया. इस दौरान चारों तरफ खून ही खून बिखर गया. एंबुलेंस से शव निंबाहेड़ा लाया गया. घटना की सूचना पाकर बड़ी संख्या में गांव के लोग भी वहां पहुंच गए. पूर्व विधायक अशोक नवलखा, सरपंच राजेश धाकड़, जीएसएस अध्यक्ष नारायण प्रजापत सहित राजनीतिक दलों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी अस्पताल पहुंचे और परिवार के लोगों को सांत्वना दी.