ETV Bharat / state

Lok Sabha : मीराबाई की जयंती पर चित्तौड़गढ़ में होंगे कार्यक्रम, सांसद जोशी के सवाल पर मंत्री शेखावत का जवाब - CHITTORGARH MP CP JOSHI

चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने सोमवार को लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान मीराबाई और चित्तौड़गढ़ दुर्ग को लेकर सवाल किए.

Chittorgarh MP CP Joshi
सांसद सी.पी.जोशी लोकसभा में (ETV Bharat Chittorgarh)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 4 hours ago

चित्तौड़गढ़: सांसद सीपी जोशी ने सोमवार को लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान मीराबाई और चित्तौड़गढ़ दुर्ग को लेकर सवाल किए. इस पर केन्द्रीय संस्कृति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि मीरा बाई की जयंती पर 21 दिसंबर से तीन दिवसीय कार्यक्रम होंगे. चित्तौड़गढ़ दुर्ग पर पूर्वी प्रवेश द्वार के निर्माण को लेकर पूछे गए सवाल पर मंत्री ने कहा कि इसके लिए राज्य सरकार से डीपीआर बनाने को कहा गया है.

सांसद जोशी ने सदन के माध्यम से मंत्री से प्रश्न पूछा था कि प्रधानमंत्री ने मीराबाई के 525वें जन्मोत्सव वर्ष पर देश में विभिन्न ऐतिहासिक महत्व के स्थलों पर मीराबाई से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों को करने का निर्णय किया है. क्या चित्तौड़गढ़ में भी मीराबाई के नाम से कोई स्मारक बनेगा? इसके साथ ही चित्तौड़गढ़ में पूर्वी दिशा में भी द्वार खोले जाने की लम्बे समय से मांग है, तो उसके लिए सरकार क्या विचार कर रही हैं ?

पढ़ें: सांसद सीपी जोशी बोले- वन नेशन वन इलेक्शन देश की उन्नति और प्रगति में साबित होगा मील का पत्थर

जवाब में केन्द्रीय संस्कृति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि भक्त शिरोमणी मीराबाई के 525 वीं जयंती पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनके जीवन से जुड़े 4 स्थलों जन्मस्थल मेड़ता, विवाह स्थल चित्तौड़गढ़, भक्ति स्थल वृन्दावन, निर्वाणस्थली द्वारिका पर बड़े कार्यक्रम करने का निर्णय किया गया है. इसके तहत चित्तौड़गढ़ में भी आगामी 21,22 एवं 23 दिसम्बर को कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. वैकल्पिक मार्ग के लिए सांसद एवं जिला कलक्टर ने मंत्रालय को पत्र लिखा है. मंत्रालय ने राज्य सरकार से उस पत्र के आधार पर डीपीआर तैयार करने का आग्रह किया है. उसके बाद पुरातत्व सर्वे विभाग अपने नियमों के अनुसार उसमें निर्णय कर पाएंगे.

चित्तौड़गढ़: सांसद सीपी जोशी ने सोमवार को लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान मीराबाई और चित्तौड़गढ़ दुर्ग को लेकर सवाल किए. इस पर केन्द्रीय संस्कृति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि मीरा बाई की जयंती पर 21 दिसंबर से तीन दिवसीय कार्यक्रम होंगे. चित्तौड़गढ़ दुर्ग पर पूर्वी प्रवेश द्वार के निर्माण को लेकर पूछे गए सवाल पर मंत्री ने कहा कि इसके लिए राज्य सरकार से डीपीआर बनाने को कहा गया है.

सांसद जोशी ने सदन के माध्यम से मंत्री से प्रश्न पूछा था कि प्रधानमंत्री ने मीराबाई के 525वें जन्मोत्सव वर्ष पर देश में विभिन्न ऐतिहासिक महत्व के स्थलों पर मीराबाई से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों को करने का निर्णय किया है. क्या चित्तौड़गढ़ में भी मीराबाई के नाम से कोई स्मारक बनेगा? इसके साथ ही चित्तौड़गढ़ में पूर्वी दिशा में भी द्वार खोले जाने की लम्बे समय से मांग है, तो उसके लिए सरकार क्या विचार कर रही हैं ?

पढ़ें: सांसद सीपी जोशी बोले- वन नेशन वन इलेक्शन देश की उन्नति और प्रगति में साबित होगा मील का पत्थर

जवाब में केन्द्रीय संस्कृति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि भक्त शिरोमणी मीराबाई के 525 वीं जयंती पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनके जीवन से जुड़े 4 स्थलों जन्मस्थल मेड़ता, विवाह स्थल चित्तौड़गढ़, भक्ति स्थल वृन्दावन, निर्वाणस्थली द्वारिका पर बड़े कार्यक्रम करने का निर्णय किया गया है. इसके तहत चित्तौड़गढ़ में भी आगामी 21,22 एवं 23 दिसम्बर को कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. वैकल्पिक मार्ग के लिए सांसद एवं जिला कलक्टर ने मंत्रालय को पत्र लिखा है. मंत्रालय ने राज्य सरकार से उस पत्र के आधार पर डीपीआर तैयार करने का आग्रह किया है. उसके बाद पुरातत्व सर्वे विभाग अपने नियमों के अनुसार उसमें निर्णय कर पाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.