चित्तौड़गढ़. जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया. काग्रेस कार्यक्रताओं ने आयकर विभाग के बाहर धरना दिया. जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भैरूलाल चौधरी ने कहा कि देश के इतिहास में पहली बार किसी राजनीतिक पार्टी के खाते फ्रीज किए गए हैं. प्रवर्तन निदेशालय और आयकर सहित विभिन्न एजेंसी के जरिए विपक्षी नेताओं को सरकार द्वारा परेशान किया जा रहा है, लेकिन कांग्रेस झुकने वाली नहीं है. आने वाले लोकसभा चुनाव में जनता इन्हें सबक सिखाएगी. वहीं, पूर्व मंत्री आंजना को लेकर जिलाध्यक्ष ने कहा कि आंजना के भाजपा में ज ाने की खबर केवल अफवाह है.
आंजना के भाजपा में जाने की खबर अफवाह : पूर्व राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह जाडावत ने कहा कि हमारे नेताओं को सरकारी एजेंसी द्वारा डराकर उन्हें पार्टी ज्वाइन करवाई जा रही है. लोकसभा चुनाव से पहले ऐसे हथकंडे अपनाना लोकतांत्रिक सिद्धांतों पर हमला है. इसी बीच जिला अध्यक्ष भैरूलाल चौधरी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि "पूर्व मंत्री उदयलाल आंजना कहीं नहीं जा रहे हैं. उनके भाजपा में जाने की खबर केवल अफवाह है. मेरी उनसे उनसे तीन-चार बार बातचीत हो चुकी है और आज सुबह भी उनसे संपर्क हुआ. आज पार्टी द्वारा दिए गए धरने के मुख्य अतिथि आंजना ही थे, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने उन्हें जयपुर बुला लिया. वे वहां पर धरने में शामिल हुए हैं."
इसे भी पढ़ें-सतीश पूनिया ने कांग्रेस को बताया डिवाइडेड हाउस, शेखावत ने कहा- अलगाववाद की जननी
केंद्र सरकार के खिलाफ धरने में पूर्व विधायक शंकरलाल बैरवा, डेयरी चेयरमैन, बद्रीलाल जाट जगपुरा, नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा, पीसीसी सचिव हनुमान सिंह बोहड़ा, रंजीत लोठ, ब्लॉक अध्यक्ष विक्रम जाट, बालमुकुंद मालीवाल, समेत जिले भर के कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए.