ETV Bharat / state

चित्रकोट और धुड़मारास को वर्ल्ड टूरिज्म डे पर मिलेगा अवॉर्ड, इस कैटेगरी में रहे अव्वल - world tourism day

World tourism day भारत देश मे मिनी नियाग्रा के नाम से मशहूर चित्रकोट जलप्रपात और बस्तर के आदिवासी क्षेत्र में मौजूद धुड़मारास को एक अवार्ड मिलने जा रहा है. देश के उप राष्ट्रपति इन्हें सम्मानित करेंगे.

Chitrakot and Dhudmaras
चित्रकोट और धुड़मारास को वर्ल्ड टूरिज्म डे पर मिलेगा अवार्ड (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 25, 2024, 8:53 PM IST

Updated : Sep 26, 2024, 12:03 PM IST

बस्तर : केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय ने बेस्ट टूरिज्म विलेज प्रतियोगिता में बस्तर के चित्रकोट और धुड़मारास का चयन किया है. 2024 की इस प्रतियोगिता में बस्तर के धुड़मारास गांव ने एडवेंचर टूरिज्म श्रेणी में और चित्रकोट ने कम्युनिटी बेस्ड टूरिज्म श्रेणी में अव्वल प्रदर्शन किया है. वर्ल्ड टूरिज्म डे के अवसर पर दिल्ली में 27 सितंबर को आयोजित कार्यक्रम में दोनों गांवों के कुल चार प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. उप राष्ट्रपति इस मौके पर प्रमाण पत्र देकर गांव के प्रतिनिधियों को सम्मानित करेंगे. यह उपलब्धि बस्तर के पर्यटन विकास में एक महत्वपूर्ण कदम है. ये प्रतियोगिता स्थानीय संस्कृति को प्रमोट करने का एक अवसर भी प्रदान करती है.

कहां है चित्रकोट जलप्रपात ? : बस्तर में देश की मिनी नियाग्रा चित्रकोट जलप्रपात है. इस जलप्रपात में बस्तर की जीवनदायिनी इंद्रावती नदी दहाड़ती हुई गिरती है. करीब 90 फीट की ऊंचाई से गिरता जलप्रपात देश के साथ ही विदेश के लोगों को भी अपनी ओर आकर्षित करती है. बारिश के दिनों में चित्रकोट की खूबसूरती देखते ही बनती है. जलप्रपात की लोकप्रियता इतनी बढ़ गई है कि अब बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग भी जलप्रपात में हो रहा है.

Chitrakot and Dhudmaras
गांव में एडवेंचर टूरिज्म (ETV Bharat Chhattisgarh)
Chitrakot and Dhudmaras
धुड़मारास में कयाकिंग की भी सुविधा (ETV Bharat Chhattisgarh)

धूड़मारास को भी अवॉर्ड : बस्तर जिले के कांगेर वैली नेशनल पार्क एरिया में धूड़मारास गांव है. इस गांव को स्थानीय आदिवासी लोगों ने बेहतरीन तरीके के सजाया है. एडवेंचर को प्रकृति से जोड़कर आदिवासियों ने प्लानिंग की है. स्थानीय भोजन के साथ ही नदी में बैम्बू राफ्टिंग, कयाकिंग जैसे गतिविधियां कराई जाती है. यही कारण है कि पर्यटक आदिवासी कल्चर के साथ बस्तर को जानने के लिए इस गांव में पहुंचते हैं.

छत्तीसगढ़ के खूबसूरत पिकनिक स्पॉट, वर्ल्ड पिकनिक डे पर जरूर जाइए घूमने - TOP Picnic Spot in Chhattisgarh
कांगेर वैली से आई खुशखबरी, पहाड़ी मैना और मगरमच्छ सहित कई वन्य जीवों की संख्या में इजाफा
बस्तर के फेमस कांगेर वैली नेशनल पार्क में पक्षियों का सर्वेक्षण, नई प्रजाति के बर्ड्स का चलेगा पता

बस्तर : केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय ने बेस्ट टूरिज्म विलेज प्रतियोगिता में बस्तर के चित्रकोट और धुड़मारास का चयन किया है. 2024 की इस प्रतियोगिता में बस्तर के धुड़मारास गांव ने एडवेंचर टूरिज्म श्रेणी में और चित्रकोट ने कम्युनिटी बेस्ड टूरिज्म श्रेणी में अव्वल प्रदर्शन किया है. वर्ल्ड टूरिज्म डे के अवसर पर दिल्ली में 27 सितंबर को आयोजित कार्यक्रम में दोनों गांवों के कुल चार प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. उप राष्ट्रपति इस मौके पर प्रमाण पत्र देकर गांव के प्रतिनिधियों को सम्मानित करेंगे. यह उपलब्धि बस्तर के पर्यटन विकास में एक महत्वपूर्ण कदम है. ये प्रतियोगिता स्थानीय संस्कृति को प्रमोट करने का एक अवसर भी प्रदान करती है.

कहां है चित्रकोट जलप्रपात ? : बस्तर में देश की मिनी नियाग्रा चित्रकोट जलप्रपात है. इस जलप्रपात में बस्तर की जीवनदायिनी इंद्रावती नदी दहाड़ती हुई गिरती है. करीब 90 फीट की ऊंचाई से गिरता जलप्रपात देश के साथ ही विदेश के लोगों को भी अपनी ओर आकर्षित करती है. बारिश के दिनों में चित्रकोट की खूबसूरती देखते ही बनती है. जलप्रपात की लोकप्रियता इतनी बढ़ गई है कि अब बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग भी जलप्रपात में हो रहा है.

Chitrakot and Dhudmaras
गांव में एडवेंचर टूरिज्म (ETV Bharat Chhattisgarh)
Chitrakot and Dhudmaras
धुड़मारास में कयाकिंग की भी सुविधा (ETV Bharat Chhattisgarh)

धूड़मारास को भी अवॉर्ड : बस्तर जिले के कांगेर वैली नेशनल पार्क एरिया में धूड़मारास गांव है. इस गांव को स्थानीय आदिवासी लोगों ने बेहतरीन तरीके के सजाया है. एडवेंचर को प्रकृति से जोड़कर आदिवासियों ने प्लानिंग की है. स्थानीय भोजन के साथ ही नदी में बैम्बू राफ्टिंग, कयाकिंग जैसे गतिविधियां कराई जाती है. यही कारण है कि पर्यटक आदिवासी कल्चर के साथ बस्तर को जानने के लिए इस गांव में पहुंचते हैं.

छत्तीसगढ़ के खूबसूरत पिकनिक स्पॉट, वर्ल्ड पिकनिक डे पर जरूर जाइए घूमने - TOP Picnic Spot in Chhattisgarh
कांगेर वैली से आई खुशखबरी, पहाड़ी मैना और मगरमच्छ सहित कई वन्य जीवों की संख्या में इजाफा
बस्तर के फेमस कांगेर वैली नेशनल पार्क में पक्षियों का सर्वेक्षण, नई प्रजाति के बर्ड्स का चलेगा पता
Last Updated : Sep 26, 2024, 12:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.