चित्रकूट : सोशल मीडिया के माध्यम से लव, सेक्स और धोखा के अनगिनत मामले रोजाना दर्ज होते हैं. अधिकांश मामले लोक लाज के भय से पुलिस तक पहुंचते ही नहीं हैं. बावजूद इसके युवक और युवतियां सबक नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला चित्रकूट के जिले में सामने आया है. यहां विकास भवन में चौकीदार पीआरडी जवान ने झांसा देकर झांसी की युवती का विश्वास हासिल कर दुष्कर्म किया और शादी से मुकर गया.
बताया गया कि अमोली जिला फतेहपुर निवासी एक युवक चित्रकूट के विकास भवन में चौकीदार है. उसने इंस्टाग्राम पर दारोगा की वर्दी में पोस्ट डाल रखी है. इसी के फेर में झांसी जिले की एक युवती उसके संपर्क में आ गई. इंस्टाग्राम पर चैट के दौरान दोनों ने एक दूसरे के फोन नंबर लिए और बातचीत करने लगे. आरोपी पीआरडी जवान ने युवती को शादी का झांसा देकर चित्रकूट बुला लिया और लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे. इस दौरान आरोपी ने युवती से दुष्कर्म किया और अब शादी करने से भी मुकर गया है. हालांकि बाद में पता चला कि आरोपी शादीशुदा है और दो बच्चों का पिता है.
इस मामले में युवती ने एसपी चित्रकूट अरुण कुमार से गुहार लगाई है. एसपी अरुण कुमार सिंह के मुताबिक प्राथमिक जांच में आरोपी के खिलाफ संगीन अपराध के सबूत मिले हैं. आरोपी दो बच्चों का पिता होने के बावजूद धोखे में रखकर युवती से सोशल मीडिया पर दोस्ती की और लिव इन रिलेशनशिप में रहकर दुष्कर्म किया. आरोपी पीआरडी जवान हौ और विकास भवन में चौकीदारी करता है. जांच के बाद उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की तैयारी की जा रही है.
यह भी पढ़ें : सरसों के खेत में मिला शौच गई युवती का शव
यह भी पढ़ें : चित्रकूट: दादा ने किया मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म, गिरफ्तार