ETV Bharat / state

कोटमसर में चीतल का शिकार कर पिकनिक, 17 हिस्सों में हो रहा था बंटवारा तभी पहुंची फॉरेस्ट टीम - CHITAL HUNTING IN KANGER VALLEY

कांगेर वैली नेशनल पार्क में शिकार करने का मामला सामने आया है.

CHITAL HUNTING KANGER VALLEY
कांगेर वैली नेशनल पार्क में शिकार (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 24, 2024, 1:13 PM IST

जगदलपुर: बस्तर जिले में मौजूद कांगेर वैली नेशनल पार्क में चीतल का शिकार करने का मामला सामने आया है. कोटमसर गांव के लोगों पर शिकार का आरोप लगा है. वन विभाग की टीम ने कई लोगों को पकड़ा है. कई फरार है.

कांगेरवैली नेशनल पार्क में शिकार: कोटमसर रेंज के डिप्टी रेंजर पितवास भारती ने बताया कि मुखबिरी से उन्हें चीतल के शिकार की सूचना मिली थी. शिकार की सूचना के बाद वन विभाग की उड़नदस्ता टीम जंगल में पहुंची. रात में लगभग 9 बजे जंगल के बीच लगभग 15 किलो के चीतल को 17 अलग-अलग हिस्सों में बांटा गया था. कुछ मांस पकाया जा रहा था.

कांगेर वैली नेशनल पार्क में शिकार (ETV Bharat Chhattisgarh)

शिकार करने वाले 5 गिरफ्तार, 5 फरार: डिप्टी रेंजर ने बताया कि सोमवार शाम 4 बजे जंगल में चीतल का शिकार किया गया था. टीम ने मौके पर दबिश दी तो कई लोग भाग खड़े हुए. दो लोग वहीं बैठे हुए थे. कोटमसर गांव का उपसरपंच भी वहां मौजूद था. पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पांच फरार है. मौके से चीतल का मांस बरामद किया. जानवर के शरीर के कुछ दूसरे अंग भी मिले हैं. पांचों आरोपियों से पूछताछ के आधार पर अन्य पांच आरोपियों की तलाश की जा रही है. सभी पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ वन्य प्राणी अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जायेगा. यह सभी ग्रामीण कोटमसर गांव के रहने वाले है.

chital hunting in Kanger Valley
चीतल का शिकार करने वाले आरोपी (ETV Bharat Chhattisgarh)

डियर पार्क में होता है घायल हिरणों का इलाज: लंबे समय बाद कांगेर वैली नेशनल पार्क के अंदर ग्रामीणों द्वारा इस तरह के शिकार का मामला सामने आया है. दरअसल पिछले कुछ समय से कांगेर नेशनल पार्क के अंदर बनाए गए डियर पार्क में घायल हिरण और अन्य जानवर रखे जाते हैं. जब यह स्वस्थ हो जाते हैं तो इन्हें जंगल में छोड़ दिया जाता है. माना जा रहा है कि डियर पार्क से बाहर छोड़े गए हिरण में से ही किसी का शिकार ग्रामीणों ने किया है.

Deer hunting in Kanger Valley
कांगेरवैली नेशनल पार्क (ETV Bharat Chhattisgarh)
नीलगाय का शिकार मामले में आरोपी अरेस्ट, मुखबिर की सूचना पर एक्शन
छतवा जंगल में हाथी मौत मामले में गिरफ्तारी, आरोपियों ने शिकार के लिए बिछाया था करंट
बुजुर्ग महिला का तेंदुआ ने किया शिकार, घर से घसीटकर ले गया जंगल

जगदलपुर: बस्तर जिले में मौजूद कांगेर वैली नेशनल पार्क में चीतल का शिकार करने का मामला सामने आया है. कोटमसर गांव के लोगों पर शिकार का आरोप लगा है. वन विभाग की टीम ने कई लोगों को पकड़ा है. कई फरार है.

कांगेरवैली नेशनल पार्क में शिकार: कोटमसर रेंज के डिप्टी रेंजर पितवास भारती ने बताया कि मुखबिरी से उन्हें चीतल के शिकार की सूचना मिली थी. शिकार की सूचना के बाद वन विभाग की उड़नदस्ता टीम जंगल में पहुंची. रात में लगभग 9 बजे जंगल के बीच लगभग 15 किलो के चीतल को 17 अलग-अलग हिस्सों में बांटा गया था. कुछ मांस पकाया जा रहा था.

कांगेर वैली नेशनल पार्क में शिकार (ETV Bharat Chhattisgarh)

शिकार करने वाले 5 गिरफ्तार, 5 फरार: डिप्टी रेंजर ने बताया कि सोमवार शाम 4 बजे जंगल में चीतल का शिकार किया गया था. टीम ने मौके पर दबिश दी तो कई लोग भाग खड़े हुए. दो लोग वहीं बैठे हुए थे. कोटमसर गांव का उपसरपंच भी वहां मौजूद था. पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पांच फरार है. मौके से चीतल का मांस बरामद किया. जानवर के शरीर के कुछ दूसरे अंग भी मिले हैं. पांचों आरोपियों से पूछताछ के आधार पर अन्य पांच आरोपियों की तलाश की जा रही है. सभी पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ वन्य प्राणी अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जायेगा. यह सभी ग्रामीण कोटमसर गांव के रहने वाले है.

chital hunting in Kanger Valley
चीतल का शिकार करने वाले आरोपी (ETV Bharat Chhattisgarh)

डियर पार्क में होता है घायल हिरणों का इलाज: लंबे समय बाद कांगेर वैली नेशनल पार्क के अंदर ग्रामीणों द्वारा इस तरह के शिकार का मामला सामने आया है. दरअसल पिछले कुछ समय से कांगेर नेशनल पार्क के अंदर बनाए गए डियर पार्क में घायल हिरण और अन्य जानवर रखे जाते हैं. जब यह स्वस्थ हो जाते हैं तो इन्हें जंगल में छोड़ दिया जाता है. माना जा रहा है कि डियर पार्क से बाहर छोड़े गए हिरण में से ही किसी का शिकार ग्रामीणों ने किया है.

Deer hunting in Kanger Valley
कांगेरवैली नेशनल पार्क (ETV Bharat Chhattisgarh)
नीलगाय का शिकार मामले में आरोपी अरेस्ट, मुखबिर की सूचना पर एक्शन
छतवा जंगल में हाथी मौत मामले में गिरफ्तारी, आरोपियों ने शिकार के लिए बिछाया था करंट
बुजुर्ग महिला का तेंदुआ ने किया शिकार, घर से घसीटकर ले गया जंगल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.