ETV Bharat / state

दक्षिण एशिया बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में चिरमिरी के अशोक ने जीता मालदीव में गोल्ड - South Asia Body Building Championship - SOUTH ASIA BODY BUILDING CHAMPIONSHIP

दक्षिण एशिया बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में चिरमिरी के अशोक बेहरा ने गोल्ड मेडल जीता है. अशोक नवंबर में वर्ल्ड चैंपियनशिप में शामिल होंगे.

South Asia Body Building Championship
दक्षिण एशिया बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 10, 2024, 3:48 PM IST

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: चिरमिरी हल्दीबाड़ी के अशोक बेहरा ने मालदीव में आयोजित 14वें दक्षिण एशिया बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है. अशोक ने 68 किलोग्राम कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीत कर देश के साथ ही प्रदेश का नाम भी रोशन किया है. अशोक इससे पहले प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित बॉडी बिल्डिंग और पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में विजेता रह चुके हैं.वहीं, मिस्टर साउथ एशिया का खिताब जीत कर अशोक ने देश विदेश के बॉडी बिल्डर्स को पीछे छोड़ दिया है.

8 घंटे जिम में करते हैं वर्कआउट: दरअसल, हल्दीबाड़ी के हीरागिरि दफाई के 29 वर्षीय अशोक इससे पहले 6-7 अप्रैल को गोवा में हुए ऑल इंडिया नेशनल फेडरेशन कप में गोल्ड मेडल और 16-17 मार्च को लुधियाना में हुए सीनियर नेशनल में विजेता रहे हैं. अशोक ने बताया कि, "नवंबर में मैं वर्ल्ड चैंपियनशिप में था. बॉडी बिल्डिंग के लिए रोजाना 8 घंटे जिम में वर्क आउट करता हूं. चैंपियनशिप के लिए 6 महीने से तैयारी कर रहा था." दोस्तों के बीच आइडल बन चुके अशोक भिलाई के जिम में ट्रेनर भी रह चुके हैं.

शुरू से ही बॉडी बिल्डिंग को लेकर रहे हैं एक्टिव: जानकारी के मुताबिक बीते आठ साल में 40 से अधिक चैंपियनशिप में अशोक शामिल हो चुके हैं. इसमें करीब 30 चैंपियनशिप में जीत मिली है. अशोक के कोच बलाल खान का कहना है कि, "अशोक बॉडी बिल्डिंग को लेकर शुरू से ही उत्साहित रहा है. वह पिछले 8 साल से मेरी देख रेख में प्रशिक्षण ले रहा है. प्रदेश से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में विजेता रहा है. नवंबर में होने वाले वर्ल्ड चैंपियनशिप को लेकर उसकी तैयारी चल रही है." बता दें कि कुछ दिनों पहले अशोक ने भिलाई के जिम में ट्रेनर रहकर अन्य युवाओं को प्रशिक्षण देने का काम किया था.

बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में विजेता खिलाड़ी का 'भारत सर्वश्रेष्ठ' के खिताब से सम्मान
एक जुनून ऐसा भी: 72 साल का व्यक्ति एशियन बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में भाग लेगा, देखें वीडियो
Interview: बॉली बिल्डर लिपिका ने कहा- ओलंपियाड में भाग लेना मेरा लक्ष्य

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: चिरमिरी हल्दीबाड़ी के अशोक बेहरा ने मालदीव में आयोजित 14वें दक्षिण एशिया बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है. अशोक ने 68 किलोग्राम कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीत कर देश के साथ ही प्रदेश का नाम भी रोशन किया है. अशोक इससे पहले प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित बॉडी बिल्डिंग और पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में विजेता रह चुके हैं.वहीं, मिस्टर साउथ एशिया का खिताब जीत कर अशोक ने देश विदेश के बॉडी बिल्डर्स को पीछे छोड़ दिया है.

8 घंटे जिम में करते हैं वर्कआउट: दरअसल, हल्दीबाड़ी के हीरागिरि दफाई के 29 वर्षीय अशोक इससे पहले 6-7 अप्रैल को गोवा में हुए ऑल इंडिया नेशनल फेडरेशन कप में गोल्ड मेडल और 16-17 मार्च को लुधियाना में हुए सीनियर नेशनल में विजेता रहे हैं. अशोक ने बताया कि, "नवंबर में मैं वर्ल्ड चैंपियनशिप में था. बॉडी बिल्डिंग के लिए रोजाना 8 घंटे जिम में वर्क आउट करता हूं. चैंपियनशिप के लिए 6 महीने से तैयारी कर रहा था." दोस्तों के बीच आइडल बन चुके अशोक भिलाई के जिम में ट्रेनर भी रह चुके हैं.

शुरू से ही बॉडी बिल्डिंग को लेकर रहे हैं एक्टिव: जानकारी के मुताबिक बीते आठ साल में 40 से अधिक चैंपियनशिप में अशोक शामिल हो चुके हैं. इसमें करीब 30 चैंपियनशिप में जीत मिली है. अशोक के कोच बलाल खान का कहना है कि, "अशोक बॉडी बिल्डिंग को लेकर शुरू से ही उत्साहित रहा है. वह पिछले 8 साल से मेरी देख रेख में प्रशिक्षण ले रहा है. प्रदेश से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में विजेता रहा है. नवंबर में होने वाले वर्ल्ड चैंपियनशिप को लेकर उसकी तैयारी चल रही है." बता दें कि कुछ दिनों पहले अशोक ने भिलाई के जिम में ट्रेनर रहकर अन्य युवाओं को प्रशिक्षण देने का काम किया था.

बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में विजेता खिलाड़ी का 'भारत सर्वश्रेष्ठ' के खिताब से सम्मान
एक जुनून ऐसा भी: 72 साल का व्यक्ति एशियन बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में भाग लेगा, देखें वीडियो
Interview: बॉली बिल्डर लिपिका ने कहा- ओलंपियाड में भाग लेना मेरा लक्ष्य
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.