ETV Bharat / state

'कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देकर पीएम मोदी ने किया बड़ा काम'- दिल्ली रवाना होने से पहले बोले, चिराग - Bharat Ratna to Karpoori Thakur - BHARAT RATNA TO KARPOORI THAKUR

दिल्ली में 30 मार्च को जननायक कर्पूरी ठाकुर को मरणोपरांत भारत रत्न दिया जाएगा. राष्ट्रपति भवन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम में लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को भी आमंत्रित किया गया है. इस कार्यक्रम में शामिल होने चिराग पासवान शुक्रवार को दिल्ली रवाना हुए. पढ़ें, विस्तार से.

चिराग
चिराग
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 29, 2024, 8:52 PM IST

चिराग पासवान, सांसद.

पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को शनिवार को भारत रत्न दिया जाएगा. कर्पूरी ठाकुर के पुत्र रामनाथ ठाकुर यह सम्मान ग्रहण करेंगे. इस साल 23 जनवरी को उन्हें मरणोपरांत भारत रत्न देने की घोषणा की गयी थी. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के सांसद चिराग पासवान शुक्रवार 29 मार्च को इस सम्मान समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली रवाना हुए. उन्होंने इस मौके को सभी बिहारियों के लिए खुशी का पल बताया.

"प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहुत बड़ा काम किया है. जिस तरह से कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिया गया, यह हम सब बिहार के लोगों के लिए सम्मान की बात है. मैं भाग्यशाली हूं कि मैं उस कार्यक्रम में शामिल होऊंगा, जहां यह पुरस्कार दिया जाएगा."- चिराग पासवान, सांसद

लोकसभा चुनाव पर चर्चाः पटना हवाई अड्डा पर चिराग पासवान से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात के बाबत सवाल पूछने पर उन्होंने कहा कि अब हम लोग साथ हैं. लोकसभा चुनाव है, तो निश्चित तौर पर चुनाव को लेकर ही हमने मुलाकात किया था. क्या कुछ रणनीति एनडीए को बिहार में अपनाना है इस पर भी चर्चा हुई. चिराग पासवान ने कहा कि बिहार में एनडीए 40 सीट पर जीत दर्ज करे इसका प्रयास हम लोग कर रहे हैं.

उम्मीदवारों के नामों की घोषणा शीघ्रः चिराग पासवान से जब यह सवाल किया गया कि उनकी पार्टी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कब तक करेगी तो उन्होंने कहा कि आज देर रात या कल सुबह तक पार्टी के उम्मीदवार की घोषणा हो जाएगी. बता दें कि एनडीए के घटक दल भाजपा और जदयू ने अपने-अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. एनडीए में चिराग को पांच सीटें मिली हैं. लेकिन, तीन सीटों खगड़िया, समस्तीपुर और वैशाली पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा अबतक नहीं हुई है.

इसे भी पढ़ेंः सीएम नीतीश जाएंगे दिल्ली, कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने के समारोह में होंगे शामिल - Bharat Ratna Karpoori Thakur

इसे भी पढ़ेंः चिराग पासवान ने नीतीश कुमार से सीएम आवास में की मुलाकात, नीतीश ने गले लगाया, कंधे पर रखा हाथ - Lok Sabha Election 2024

चिराग पासवान, सांसद.

पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को शनिवार को भारत रत्न दिया जाएगा. कर्पूरी ठाकुर के पुत्र रामनाथ ठाकुर यह सम्मान ग्रहण करेंगे. इस साल 23 जनवरी को उन्हें मरणोपरांत भारत रत्न देने की घोषणा की गयी थी. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के सांसद चिराग पासवान शुक्रवार 29 मार्च को इस सम्मान समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली रवाना हुए. उन्होंने इस मौके को सभी बिहारियों के लिए खुशी का पल बताया.

"प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहुत बड़ा काम किया है. जिस तरह से कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिया गया, यह हम सब बिहार के लोगों के लिए सम्मान की बात है. मैं भाग्यशाली हूं कि मैं उस कार्यक्रम में शामिल होऊंगा, जहां यह पुरस्कार दिया जाएगा."- चिराग पासवान, सांसद

लोकसभा चुनाव पर चर्चाः पटना हवाई अड्डा पर चिराग पासवान से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात के बाबत सवाल पूछने पर उन्होंने कहा कि अब हम लोग साथ हैं. लोकसभा चुनाव है, तो निश्चित तौर पर चुनाव को लेकर ही हमने मुलाकात किया था. क्या कुछ रणनीति एनडीए को बिहार में अपनाना है इस पर भी चर्चा हुई. चिराग पासवान ने कहा कि बिहार में एनडीए 40 सीट पर जीत दर्ज करे इसका प्रयास हम लोग कर रहे हैं.

उम्मीदवारों के नामों की घोषणा शीघ्रः चिराग पासवान से जब यह सवाल किया गया कि उनकी पार्टी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कब तक करेगी तो उन्होंने कहा कि आज देर रात या कल सुबह तक पार्टी के उम्मीदवार की घोषणा हो जाएगी. बता दें कि एनडीए के घटक दल भाजपा और जदयू ने अपने-अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. एनडीए में चिराग को पांच सीटें मिली हैं. लेकिन, तीन सीटों खगड़िया, समस्तीपुर और वैशाली पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा अबतक नहीं हुई है.

इसे भी पढ़ेंः सीएम नीतीश जाएंगे दिल्ली, कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने के समारोह में होंगे शामिल - Bharat Ratna Karpoori Thakur

इसे भी पढ़ेंः चिराग पासवान ने नीतीश कुमार से सीएम आवास में की मुलाकात, नीतीश ने गले लगाया, कंधे पर रखा हाथ - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.