जमुई: लोकसभा चुनावी महासमर में बुधवार को लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान अपने बहनोई अरूण भारती के साथ जमुई पहुंचे. जहां गठबंधन के नेताओं कार्यकर्ताओं के सामने अरूण भारती के नाम की घोषणा कर दी. उन्होंने कहा कि कल अपने लिए आता था, आज अपनों के लिए आया हूं. उन्होंने कहा कि दस वर्षों में आपने मुझपर जो प्यार बरसाया है, उम्मीद है कि वही प्यार और विश्वास अरुण भारती के प्रति भी जताइयेगा.
बहनोई के साथ जमुई पहुंचे चिराग: चिराग पासवान ने कहा दो बार के कार्यकाल में मैनें जमुई लोकसभा क्षेत्र के विकास के लिए हर छोटे बड़े विकास के काम को किया. इसमें कुछ पूरे हुए कुछ बांकी है. मैं विश्वास दिलाता हूं कि बाकी बचे कामों को अरुण भारती पूरा करेंगे. बता दें कि महागठबंधन के ओर से राजद नेत्री अर्चना कुमारी दास की उम्मीदवार के रूप म़े पहले घोषणा हो चुकी थी. एनडीए गठबंधन की ओर से घोषणा होना बाकी था. जिसपर आज विराम लग गया.
"बाहरी भीतरी की बात नहीं है. भगवान राम को उनके उचित स्थान पर भव्य मंदिर का निर्माण करके वहां रामलला को स्थापित किया. उसी प्रकार से माता सीता को सीतामढ़ी में स्थापित करने की लड़ाई है" -चिराग पासवान
'भीतरी-बाहरी की लड़ाई नहीं': पत्रकारों के सवाल तो चिराग पासवान ने कहा कि आज की तारीख में 2024 की लड़ाई भीतरी बाहरी की लड़ाई नहीं है. ये लड़ाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने की लड़ाई है. देश की पांचवींअर्थव्यवस्था को तीसरी अर्थव्यवस्था बनाने की लड़ाई है. देश के आर्थिक सुधार की इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने की लड़ाई है. देश को सरहद से लेकर अंतरिक्ष तक सुरक्षित रखने का काम प्रधानमंत्री ने किया उसको मजबूत रखने की लड़ाई है.
पीएम मोदी ने महिलाओं को आरक्षण देकर दिया सम्मान: उन्होंने कहा कि महिलाओं को आरक्षण देकर प्रधानमंत्री ने आधी आबादी को सम्मान देने का काम किया. उसको आगे बढ़ाने की लड़ाई है. जिस तरह से भगवान राम को उनके उचित स्थान पर भव्य मंदिर का निर्माण करके भगवान रामलला को स्थापित करने का काम किया अब माता सीता को सीतामढ़ी में लाने की ये लड़ाई है. जिस तरह से धारा 370 को हटाकर भेदभाव हटाने का काम देश से किया गया.
कौन हैं अरूण भारती: जमुई लोकसभा सीट से लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के उम्मीदवार अरुण भारती कोई और नहीं बल्कि चिराग पासवान के बहनोई और दिवंगत रामविलास पासवान के दामाद हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में चिराग पासवान जमुई सीट से जीतकर सांसद बने थे. इस बार उन्होंने यह सीट अपने सगे जीजा को दे दी.
ये भी पढ़ें