पटना: लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने पहले चरण के मतदान के बाद एक बार फिर महागठबंधन फूट की बात कही है. उन्होंने कहा है कि पहले चरण के लोकसभा चुनाव के बाद इंडिया गठबंधन सब कुछ ठीक नहीं है. वहीं पहले चरण के चुनाव से पहले बिहार में कांग्रेस का कोई बड़ा नेता चुनाव प्रचार करने के लिए नहीं आया इसे लेकर उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि आप समझ लीजिए कि किस तरह का गठबंधन कांग्रेस और आरजेडी के बीच है.
महागठबंधन की बैठक पर कसा तंज: उन्होंने कहा कि कल रांची में महागठबंधन की बैठक हुई. वहां जिस तरह से कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए उससे यह स्पष्ट हो गया है कि महागठबंधन के बीच कहीं से कोई एक जुटता नहीं है. यह लोग सिर्फ और सिर्फ नाम का चुनाव लड़ रहे हैं. सच्चाई यही है कि जनता ने इन्हें पूरी तरह से रिजेक्ट कर दिया है.
"महागठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. पहले चरण का चुनाव हो गया लेकिन एक भी कांग्रेस के बड़े नेता यहां चुनाव प्रचार के लिए नहीं आए. महागठबंधन के बीच कहीं से कोई एक जुटता नहीं है. यह लोग सिर्फ और सिर्फ नाम का चुनाव लड़ रहे हैं." -चिराग पासवान, राष्ट्रीय अध्यक्ष, लोजपा (रामविलास)
40 में से 40 सीट का किया दावा: चिराग पासवान ने तेजस्वी यादव के लेवल प्लेयिंग पर कहा यहां लेवल प्लेयिंग ही हो रही है. जो लोग यह कह रहे हैं कि बीजेपी और उनके गठबंधन को 100 सीट नहीं आएगी उन्हें हम कहना चाहेंगे कि बिहार में फिर से इंडी गठबंधन का खाता नहीं खुलने वाला है. 40 में से 40 सीट एनडीए गठबंधन के उम्मीदवार जीतने का काम करेंगे.