रायपुर: साइंस कॉलेज ग्राउंड में दो दिवसीय सेना समारोह का आयोजन किया गया है. पहले दिन शनिवार को सेना समारोह के इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया. इसके साथ ही दो दिवसीय इस आयोजन को एक दिन बढ़ाकर 3 दिन करने की घोषणा मुख्यमंत्री ने की. गर्मी और उमस को देखते हुए सेना समारोह के समय में बदलाव किया. प्रदर्शनी में सर्जिकल स्ट्राइक कैसे की जाती है ये बताया गया. सेना के हथियारों की प्रदर्शनी भी लगाई गई है. सेना के द्वारा टैंक भी इस प्रदर्शनी में रखी हुई है. इस टैंक पर चढ़कर स्कूली बच्चों के साथ ही लोगों ने फोटो खिंचवाने के साथ ही सेल्फी भी ली.
सेना के टैंक पर चढ़कर बच्चों ने ली सेल्फी: एनसीसी के अधिकारी विजय सिंह राजपूत ने बताया कि छत्तीसगढ़ के लिए अपनी तरह का यह एक भव्य आयोजन है. सेना को लेकर छत्तीसगढ़ के लोगों में जागरूकता की कमी है. ऐसे में यह कार्यक्रम उन लोगों के लिए काफी अच्छा है. उन्होंने बताया कि यहां पर एनसीसी कैडेट्स आए हुए हैं, जो भविष्य में सेना में भी जाना चाहेंगे. एनसीसी कैडेट प्रदेश के रिमोट और माओवाद इलाके से आए हुए हैं. यह आयोजन छत्तीसगढ़ के लिए बड़े सौभाग्य की बात है. प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी दो दिवसीय आयोजन को एक दिन बढ़ाकर 3 दिन करने की घोषणा की है.
सबको भा रही है प्रदर्शनी: एनसीसी कैडेटस ने बताया कि इस कार्यक्रम में आने के बाद उन्हें काफी अच्छा महसूस हुआ. उन्होंने बताया कि साल 2018 में आरडीसी कैंप किया था. उन्होंने अपने अनुभव बताते हुए कहा कि इसके पहले राजपथ में इन सब चीजों का अनुभव सामने से किया है, और यह दूसरा मौका है. आज सेना के द्वारा सेना समारोह के इस आयोजन को जिंदगी में दूसरी बार देखने का मौका मुझे मिला. मैं इससे काफी उत्साहित होने के साथ ही खुशी महसूस कर रहा हूं.
आयोजन की सराहना: सैन्य प्रदर्शनी में शामिल होने आए बच्चों और बड़ों सभी ने इसकी तारीफ की है. सबका कहना है कि इस तरह के आयोजन भविष्य में भी होते रहने चाहिए. खुद सीएम विष्णु देव साय ने सेना के अधिकारियों से कहा कि वो भविष्य में बस्तर में इस तरह के आयोजन को करें. सीएम आग्रह पर सेना के अधिकारी ने कहा कि वो इस संबंध में अपने ब्रिगेडियर से बात करेंगे. उनकी कोशिश होगी कि अगले साल इस तरह का आयोजन वो बस्तर में कर सकें.