नई दिल्ली: तुगलकाबाद विधानसभा क्षेत्र के तेखंड में बने इंजीनियर्ड लैंडफिल साइट के निर्माण के बाद पहली ही बरसात में इसकी पोल खुलती नजर आ रही है. लैंडफिल साइट में जल भराव हो गया है और बच्चे उसमें खेलते हुए नजर आ रहे हैं. जिसके कारण हादसा होने का खतरा बना हुआ है.
लेकिन सवाल ये है कि बच्चे वहां नहाने के लिए कैसे पहुंच रहे हैं ? क्या उनको रोकने के लिए नगर निगम की तरफ से कोई व्यवस्था नहीं की गई है? यह मामला प्रकाश में आने के बाद दिल्ली नगर निगम हरकत में आ गया है. निगम की तरफ से यहां पर पंप लगाकर पानी निकालने की व्यवस्था की गई है. साथ ही यहां के संबंधित कर्मचारियों को शो कॉज नोटिस भी जारी कर पूछा गया है कि लैंडफिल साइट के अंदर जल भराव में आसपास के बच्चे कैसे पहुंच रहे हैं?
ये भी पढ़ें: दिल्ली के तुगलकाबाद में बारिश के बाद स्कूल के बाहर पानी भरा, बच्चे हो रहे परेशान
बता दें दिल्ली के तुगलकाबाद विधानसभा क्षेत्र के ओखला इलाके के तेखंड में 15 एकड़ जमीन पर 42 करोड़ की लागत से पहले इंजीनियर्ड लैंडफिल साइट का निर्माण हुआ था. जिसका उद्घाटन मार्च में उपराज्यपाल वीके सक्सेना और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की उपस्थिति में हुआ था. इंजीनियर्ड लैंडफिल साइट का निर्माण पास में मौजूद कूड़े से बिजली बनाने वाले प्लांट की राख को डालने के लिए किया गया था.
बता दें राजधानी दिल्ली में इस मानसून के सीजन में खूब बरसात हो रही है. कई इलाकों में जल भराव की समस्या उत्पन्न हो गई है. साथ ही दिल्ली के अलग-अलग कई इलाकों में जल भराव में डूबने से कई लोगों की मौत की खबर भी सामने आई है.
ये भी पढ़ें: कोचिंग हादसा: दिल्ली नगर निगम ने बिल्डिंग बायलॉज का उल्लंघन करने वाली 6 संपत्तियों को किया सील