ETV Bharat / state

चचेरे भाई ने बच्चे की हत्या कर सरसों के खेत में दफनाया, आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर परिजनों ने किया प्रदर्शन - भिवानी में लोगों का प्रदर्शन

Child Murder Case In Bhiwani: 13 साल के बच्चे की हत्या मामले में शुक्रवार को परिजनों ने भिवानी में हांसी-तोशाम रोड जाम कर प्रदर्शन किया. परिजनों के मुताबिक पुलिस ने अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है. जिसकी वजह से वो प्रदर्शन करने को मजबूर हैं.

Child Murder Case In Bhiwani
Child Murder Case In Bhiwani
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 23, 2024, 7:17 PM IST

Updated : Feb 23, 2024, 8:05 PM IST

भिवानी: 13 साल के बच्चे के अपहरण और हत्या मामले में परिजनों ने शुक्रवार को भिवानी में हांसी-तोशाम रोड जाम कर प्रदर्शन किया. आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. परिजनों का आरोप है कि चचेरे भाई हरिओम ने 13 वर्षीय अपने भाई का पहले अपहरण किया. फिर रस्सी से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद आरोपी ने बच्चे के शव को सरसों के खेत में दबा दिया.

बच्चे के परिजनों ने किया प्रदर्शन: इस मामले में परिजनों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हांसी-तोशाम रोड जाम कर प्रदर्शन किया. परिजनों का आरोप है कि पुलिस अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है. परिजनों के मुताबिक आरोपी के साथ चार लोग और भी शामिल हैं. परिजनों ने पुलिस को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उसका ढुलमुल रवैया ऐसे ही जारी रहा तो वो भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे.

परिजनों के मुताबिक भिवानी के जमालपुर गांव का ऋषभ 21 फरवरी की शाम को सब्जी लेने के लिए घर से निकला था. उसके बाद वो घर नहीं पहुंचा. परिजनों ने ऋषभ का पता किया, लेकिन काफी देर बाद कोई सुराग नहीं लगा. इसके बाद परिजनों ने सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने काफी छानबीन की लेकिन ऋषभ का पता नहीं चला. सीसीटीवी फुटेज चेक करने बाद पता चला कि उसका चचेरा भाई ऋषभ को बाइक पर बैठाकर खेतों की तरफ ले गया है.

गिरफ्त से बाहर आरोपी: जब खेतों में ऋषभ को ढूंढा गया तो ऋषभ सरसों के खेत में मृत अवस्था में दफन मिला. परिजनों का आरोप है कि चचेरे भाई (18 साल) ने वारदात को अंजाम दिया है. परिजनों ने बताया कि उनकी किसी से भी किसी प्रकार की कोई रंजिश नहीं है. आपस में कभी कभार कहासुनी हो जाती है. वहीं डीएसपी रमेश कुमार ने बताया कि परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- जाट कॉलेज अखाड़ा हत्याकांड में बड़ा फैसला, 6 लोगों के मर्डर के दोषी कोच को फांसी की सज़ा

ये भी पढ़ें- पंचकूला में लाठी डंडे और तलवार से युवक पर जानलेवा हमला, सीसीटीवी में कैद वारदात

भिवानी: 13 साल के बच्चे के अपहरण और हत्या मामले में परिजनों ने शुक्रवार को भिवानी में हांसी-तोशाम रोड जाम कर प्रदर्शन किया. आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. परिजनों का आरोप है कि चचेरे भाई हरिओम ने 13 वर्षीय अपने भाई का पहले अपहरण किया. फिर रस्सी से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद आरोपी ने बच्चे के शव को सरसों के खेत में दबा दिया.

बच्चे के परिजनों ने किया प्रदर्शन: इस मामले में परिजनों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हांसी-तोशाम रोड जाम कर प्रदर्शन किया. परिजनों का आरोप है कि पुलिस अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है. परिजनों के मुताबिक आरोपी के साथ चार लोग और भी शामिल हैं. परिजनों ने पुलिस को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उसका ढुलमुल रवैया ऐसे ही जारी रहा तो वो भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे.

परिजनों के मुताबिक भिवानी के जमालपुर गांव का ऋषभ 21 फरवरी की शाम को सब्जी लेने के लिए घर से निकला था. उसके बाद वो घर नहीं पहुंचा. परिजनों ने ऋषभ का पता किया, लेकिन काफी देर बाद कोई सुराग नहीं लगा. इसके बाद परिजनों ने सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने काफी छानबीन की लेकिन ऋषभ का पता नहीं चला. सीसीटीवी फुटेज चेक करने बाद पता चला कि उसका चचेरा भाई ऋषभ को बाइक पर बैठाकर खेतों की तरफ ले गया है.

गिरफ्त से बाहर आरोपी: जब खेतों में ऋषभ को ढूंढा गया तो ऋषभ सरसों के खेत में मृत अवस्था में दफन मिला. परिजनों का आरोप है कि चचेरे भाई (18 साल) ने वारदात को अंजाम दिया है. परिजनों ने बताया कि उनकी किसी से भी किसी प्रकार की कोई रंजिश नहीं है. आपस में कभी कभार कहासुनी हो जाती है. वहीं डीएसपी रमेश कुमार ने बताया कि परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- जाट कॉलेज अखाड़ा हत्याकांड में बड़ा फैसला, 6 लोगों के मर्डर के दोषी कोच को फांसी की सज़ा

ये भी पढ़ें- पंचकूला में लाठी डंडे और तलवार से युवक पर जानलेवा हमला, सीसीटीवी में कैद वारदात

Last Updated : Feb 23, 2024, 8:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.