अंबाला: बच्चे की हत्या मामले में अभी तक आरोपी पुलिस की गिरफ्तार से बाहर हैं. अंबाला कैंट स्थित दुधला मंडी में लावारिस कार की डिक्की में सूटकेस मिला. सूटकेस में 13 साल के गौरव उर्फ गोलू का शव बरामद हुआ. गोलू 4 बहनों का इकलौता भाई था. वो 3 अप्रैल को अपने घर से लापता हो गया था. 5 अप्रैल को गोलू का शव कार की डिक्की से बरामद हुआ था. अभी तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.
परिजनों ने की आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग: आरोपियों को गिरफ्तारी को लेकर परिजन पुलिस थाने पहुंचे. पुलिस ने उन्हें आरोपियों को जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया. परिजनों के मुताबिक पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली है. आरोपी उनके पड़ोस में रहने वाला एक व्यक्ति है. परिजनों की माने तो उनकी किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं है.
'जल्द होगी आरोपियों की गिरफ्तारी': थाना एसएचओ दिलीप कुमार ने बताया कि 5 तारीख को गौरव की डेड बॉडी दुधला मंडी में खड़ी एक कार की डिक्की में रखे सूटकेस से मिली थी. उसी सिलसिले में परिजन थाने आए थे. उन्हें बताया गया है कि कारवाई चल रही है. मामले में जिस व्यक्ति पर शक है, वो गौरव का पड़ोसी है. जो फरार चल रहा है. पुलिस की कई टीमें जांच में लगी हुई हैं.
वहीं गौरव के परिजनों ने उम्मीद जताई है कि पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी. परिजनों के मुताबिक पूर्व गृहमंत्री अनिल विज ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है.