भिवानी: हरियाणा के भिवानी में कस्बा तोशाम में 12 बच्चे की किडनैपिंग का मामला सामने आया है. खबर है कि शुक्रवार देर शाम बच्चे का अज्ञात अर्टिगा मारुति गाड़ी में सवार बदमाशों ने अपहरण कर लिया. छात्र राघव कराटे एकेडमी से खेल कर वापस घर लौट रहा था. तभी एक अर्टिगा गाड़ी में सवार कुछ लोगों ने उसे तोशाम जन स्वास्थ्य विभाग के आसपास जबरन गाड़ी में उठा लिया और उसे हांसी की तरफ लेकर फरार हो गए.
दो दिन से बच्चा लापता: मामले की सूचना पुलिस को दी गई. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने टीमों का गठन किया है. बच्चे की तलाश की जा रही है. लेकिन अभी तक बच्चे का कहीं कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग पाया है. जिसके विरोध में शनिवार को तोशाम के व्यापारियों ने बाजार को पूरी तरह बंद करने की घोषणा की है. पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रोष प्रदर्शन भी किया गया.
जनता-व्यापारियों में रोष: तोशाम के व्यापारी ने बताया पुलिस पर आरोप लगाया है 'कि पुलिस अभी तक केवल छापेमारी कर रही है. किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है. काफी समय बीतने के बावजूद भी बच्चे का कहीं कोई अता पता नहीं चला है. इसी वजह से तोशाम व्यापारियों में गजब का रोष है. पुलिस से इस संबंध में बातचीत कर आगे की रणनीति बनाई जाएगी'.
पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल: वहीं, लोगों में इस मामले को लेकर खासा रोष है. विभिन्न पार्टी कार्यकर्ता व नेता बच्चे के माता-पिता को सांत्वना देने के लिए घर पहुंच रहे हैं. व्यापारियों ने इस मामले को लेकर निंदा की है. पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए हैं.
'हर तरफ अपराध-भय में जनता': अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव बजरंग गर्ग ने बताया कि 'तोशाम के प्रमुख व्यापारी मनोज कुमार के बेटे राघव कुमार का अपहरण किया गया है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने जल्द ही बच्चे की बरामदगी नहीं की तो व्यापार मंडल द्वारा पूरा हरियाणा बंद किया जाएगा. इस दौरान पुलिस पर नाराजगी जाहिर करते हुए गर्ग ने कहा कि 'हरियाणा अपराध का अड्डा बन चुका है. हर रोज हरियाणा व्यापारियों, उद्योगपतियों व आम जनता के साथ लूटपाट, फिरौती, अपहरण व हत्या तथा चोरियों जैसी वारदातें हो रही हैं. जिसके चलते आम जनता में भय का माहौल है'.
पुलिस कर रही जांच: वहीं, कस्बा तोशाम थाना प्रभारी शिवकुमार ने कहा कि 'पुलिस बच्चे को ढूंढने का पूरा प्रयास कर रही है. आरोपियों को जल्दी गिरफ्तार किया जाएगा. बच्चे को सकुशल उसके परिजनों को सौंपा जाएगा. कल शाम से ही पुलिस ने टीमें गठित कर रखी है और काफी जगह पर छापेमारी की जा चुकी है. जल्दी से जल्दी बच्चों की तलाश की जाएगी. व्यापार मंडल से भी बातचीत कर रहे हैं. पुलिस अपना काम कर रही है, जांच जारी है'.
ये भी पढ़ें: दोस्त की चाकु से गोदकर हत्या करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, पहले भी जेल में काट चुके हैं सजा
ये भी पढ़ें: शराब के नशे में सीताराम हलवाई की दुकान पर फायरिंग, मामा की लाइसेंसी बंदूक का इस्तेमाल