धौलपुर. जिले में बाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र के अजीजपुरा गुमट मोहल्ले में घर के बाहर खेल रहे एक 8 वर्षीय मासूम बालक के हाथों में सूतली बम पटाका फट गया. हादसे में वो बुरी तरह घायल हो गया. घायल बालक को परिजन बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय धौलपुर के लिए रेफर किया है.
जानकारी के अनुसार गुमट अजीजपुरा मोहल्ला निवासी नरेश कंडेरा का 8 वर्षीय पुत्र दुर्गेश कंडेरा शनिवार को अपने घर के बाहर मोहल्ले के लड़कों के साथ खेल रहा था. इस दौरान बच्चे कहीं से एक बम उठा लाए और उसे चलाने लगे. इसी दौरान बम बालक दुर्गेश के हाथ में फट गया. हादसे की सूचना आसपास के लोगों ने बालक के परिजनों को दी, जिसपर दुर्गेश को बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय ले जाया गया. चिकित्सकों ने बालक की गंभीर हालत देखकर प्राथमिक चिकित्सा के बाद तत्काल धौलपुर चिकित्सालय रेफर किया है.
पढ़ें. जैसलमेर रेलवे स्टेशन के पास बमनुमा वस्तु मिलने से फैली सनसनी
दोनों हाथों के पंजे बुरी तरह जख्मी: बालक के परिजन राकेश कुमार ने बताया कि दुर्गेश चौथी कक्षा का छात्र है. शनिवार को वह अपने घर के बाहर बच्चों के साथ खेल रहा था. पड़ोस में कहीं दो दिन पूर्व शादी हुई थी, जहां से बच्चे बिना चले हुए बारूद बम को उठा लाए और उसे चलाने लगे. इसी दौरान हादसा हुआ है. घटना में दुर्गेश के दोनों हाथों के पंजे बुरी तरह जख्मी हुए हैं. चिकित्सकों ने तत्काल उपचार देकर जिला चिकित्सालय धौलपुर रेफर किया है. दुर्गेश के पिता नरेश कंडेरा मार्बल घिसाई मजदूर हैं, जो बाहर काम करने गए हुए हैं. उन्हें भी घटना की सूचना दी गई है.