बदायूं: तापमान बहुत ज्यादा होने के कारण जिले में जगह-जगह अवैध रूप से स्विमिंग पूल संचालित किये जा रहे हैं. यह स्विमिंग पूल संचालित करने वालों के पास न तो प्रशिक्षित स्टाफ है और न ही वहां की देख रेख करने वाला कोई है. सोमवार को बकरीद के मौके पर बिसौली कस्बे में ऐसे ही एक स्विमिंग पूल पर हसन अली नाम का 12 वर्षीय बच्चा नहाने गया था. जहां वह डूब गया. इस दौरान स्विमिंग पूल में नहा रहे अन्य लोगों ने उसे जैसे तैसे बाहर निकाला. बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. अभी उसकी हालत चिंताजनक है.
दरअसल, इन दिनों गर्मी के कारण स्विमिंग पूल का बिजनेस खूब फल फूल रहा है. ऐसे में जगह-जगह अवैध रूप से स्विमिंग पूल संचालित किया जा रहे हैं. इस पर प्रशासन का अब तक कोई अंकुश नहीं है. यहां न तो उनके पास कोई प्रशिक्षित स्टाफ है और न ही ऐसे लोग जो कोई हादसा होने पर वहां कोई सुविधा उपलब्ध करा सके.
बकरीद के मौके पर बिसौली कस्बे में स्थित स्विमिंग पूल पर हसन अली पुत्र मुजाहिद अली निवासी कौआ टोला का एक बच्चा अपने दोस्तों के साथ नहाने चला गया. हसन अली को तैरना नहीं आता था. अचानक वह पानी गहरा होने के कारण उसमें हाथ पैर मारने लगा. स्विमिंग पूल में नहा रहे अन्य लोगों ने उसे जैसे तैसे बाहर निकाला और स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए, जहां हालत गंभीर होने पर उसे बरेली हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. बच्चे को निकालते समय स्विमिंग पूल का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है.
ईटीवी भारत की सलाह: ऐसी गर्मी में अगर आपके बच्चे भी वाटर पार्क या स्विमिंग पूल जैसे स्थान पर जा रहे हैं, तो कृपया इस बात का ध्यान रखें, कि प्रशिक्षित स्टाफ की देख-देख में ही वह स्विमिंग करें. वरना भारी गर्मी से बचने के लिए स्विमिंग पूल किसी भी बच्चे के लिए रिस्की जगह हो सकता है.