हल्द्वानी: बरसात में सांपों के डसने की घटनाएं लगातार सामने आ रही है. ताजा मामला लालकुआं कोतवाली क्षेत्र से सामने आया है. जहां वीआईपी गेट स्थित राजीव नगर बंगाली कॉलोनी में सांप ने एक 10 साल बच्चे को डस लिया. जिससे उसकी जान चली गई. बच्चे की मौत के बाद माता पिता और परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि बच्चा घर पर सो रहा था. तभी उसे सांप ने डस लिया.
सोते समय देवराज को सांप ने डसा: जानकारी के मुताबिक, लालकुआं के वीआईपी गेट दो किलोमीटर स्थित राजीव नगर बंगाली कॉलोनी में रहने वाले अतुल कुमार का बेटा देवराज (उम्र 10 वर्ष) अपने घर पर सो रहा था. इसी दौरान उसे जहरीले सांप ने डस लिया. इसकी जानकारी परिवार को तब लगी, जब देवराज को उठाने के लिए उसके पिता ने आवाज दी, लेकिन काफी देर तक जब देवराज नहीं उठा तो देखा कि सांप ने उसे डस रखा है.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल: वहीं, परिजन आनन-फानन में उसे उपचार के लिए लालकुआं के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए. जहां डॉक्टरों ने देवराज को मृत घोषित कर दिया. देवराज के मौत से माता-पिता और परिजनों में मातम छा गया है. मां का रो-रोकर बुरा हाल है. फिलहाल, घटना की जानकारी वन विभाग को दे दी गई है. उधर, बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए हल्द्वानी भेज दिया गया है.
क्या बोले वन क्षेत्राधिकारी चंदन सिंह अधिकारी? पूरे मामले में गौला रेंज के वन क्षेत्राधिकारी चंदन सिंह अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच के लिए टीम को मौके पर भेज दिया है. शव की पोस्टमार्टम के बाद भी पता चल सकेगा कि मौत कैसे हुई? अगर सांप ने काटा है तो परिवार को उचित दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें-