ETV Bharat / state

बारिश का कहरः छत पर खेल रहा था 6 साल का बच्चा, अचानक आगे का हिस्सा भरभराकर गिरा; मलबे में दबकर मासूम की मौत - Child death in delhi

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 1, 2024, 7:21 AM IST

Updated : Jul 1, 2024, 8:23 AM IST

दिल्ली में भारी बारिश का कहर जारी है. अब तक 15 के करीब मौत हो चुकी हैं. उत्तर पूर्वी दिल्ली में हादसे में एक बच्चे की जान चली गई है. मकान की छत का एक हिस्सा गिर जाने से दुर्घटना हुई. पुलिस के मुताबिक, शुरुआती तौर पर ये साफ हो रहा है कि बच्चे की मौत लापरवाही के कारण हुई है. जांच की जा रही है. उधर, मकान मालिक फरार बताया जा रहा है.

छत गिरने से बच्चे की मौत
छत गिरने से बच्चे की मौत (ETV Bharat)

नई दिल्लीः उत्तर पूर्वी दिल्ली के हर्ष विहार इलाके में छत पर खेल रहे 6 साल के मासूम की छत से गिरकर मौत हो गई. दरअसल, वो छत के जिससे हिस्से पर खेल रहा था वो कमजोर था, भरभराकर नीचे गिर गया. गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाएगा, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने लापरवाही से मौत का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बारिश के बाद घरों सीलन आ गई है. हादसे का एक कारण भी यह भी माना जा रहा है.

हर्ष विहार इलाके के प्रताप नगर गली नंबर 2 के एक मकान में रहने वाले परिवार के साथ यह हादसा हुआ. शाम तकरीबन 5 बजे बच्चा छत पर खेल रहा था, इसी दौरान छत के आगे का हिस्सा गिर गया. मलबे के साथ बच्चा भी नीचे गिर गया. आनन- फानन में बच्चे को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

किराये पर रहता था परिवार
उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉक्टर जॉय टिर्की ने बताया कि रविवार शाम तकरीबन 5 बजे छत पर खेल रहे बच्चे के छत से नीचे गिरने की सूचना पुलिस को मिली. सूचना मिलते ही हर्ष विहार थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो पता चला कि छत का हिस्सा टूटकर नीचे गिर गया है. इसमें एक बच्चे की मौत हो गई है. डीसीपी ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि मृतक बच्चे के पिता संतोष सेवा धाम रोड पर स्थित एक फैक्ट्री में लेबर के तौर पर काम करते हैं. वह 6 साल के बेटा, 9 साल की बेटी और पत्नी के साथ प्रताप नगर गली नंबर 2 के एक मकान की पहली मंजिल पर किराए पर रहते हैं. ग्राउंड फ्लोर पर मकान मालिक रामजी लाल परिवार के साथ रहते हैं.

डीसीपी ने बताया कि मकान मालिक रामजीलाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है. हादसे के बाद से ही रामजीलाल फरार है. तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली में बारिश की वजह से कई लोगों की मौत, मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा देगी दिल्ली सरकार

नई दिल्लीः उत्तर पूर्वी दिल्ली के हर्ष विहार इलाके में छत पर खेल रहे 6 साल के मासूम की छत से गिरकर मौत हो गई. दरअसल, वो छत के जिससे हिस्से पर खेल रहा था वो कमजोर था, भरभराकर नीचे गिर गया. गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाएगा, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने लापरवाही से मौत का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बारिश के बाद घरों सीलन आ गई है. हादसे का एक कारण भी यह भी माना जा रहा है.

हर्ष विहार इलाके के प्रताप नगर गली नंबर 2 के एक मकान में रहने वाले परिवार के साथ यह हादसा हुआ. शाम तकरीबन 5 बजे बच्चा छत पर खेल रहा था, इसी दौरान छत के आगे का हिस्सा गिर गया. मलबे के साथ बच्चा भी नीचे गिर गया. आनन- फानन में बच्चे को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

किराये पर रहता था परिवार
उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉक्टर जॉय टिर्की ने बताया कि रविवार शाम तकरीबन 5 बजे छत पर खेल रहे बच्चे के छत से नीचे गिरने की सूचना पुलिस को मिली. सूचना मिलते ही हर्ष विहार थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो पता चला कि छत का हिस्सा टूटकर नीचे गिर गया है. इसमें एक बच्चे की मौत हो गई है. डीसीपी ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि मृतक बच्चे के पिता संतोष सेवा धाम रोड पर स्थित एक फैक्ट्री में लेबर के तौर पर काम करते हैं. वह 6 साल के बेटा, 9 साल की बेटी और पत्नी के साथ प्रताप नगर गली नंबर 2 के एक मकान की पहली मंजिल पर किराए पर रहते हैं. ग्राउंड फ्लोर पर मकान मालिक रामजी लाल परिवार के साथ रहते हैं.

डीसीपी ने बताया कि मकान मालिक रामजीलाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है. हादसे के बाद से ही रामजीलाल फरार है. तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली में बारिश की वजह से कई लोगों की मौत, मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा देगी दिल्ली सरकार

Last Updated : Jul 1, 2024, 8:23 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.