पलामूः जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के ऊपरी कला गांव के होल्या टोला में दादा पर पोता की हत्या करने और शव को आहर में फेंकने का आरोप लगा है. घटना के बाद से आरोपी फरार है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
आहर में मिला बालक का शव
मृत आठ वर्षीय बालक शुभम कुमार की माता खुशबू देवी ने बताया कि उनका लड़का गुरुवार की शाम दूध लेने गांव के प्रमोद सिंह के घर गया था. दूध लेकर लौटने के क्रम में आहर के पास बांस के पेड़ के पास बैठे उसके दादा कपिलदेव सिंह उसे वहां बैठा कर बात कर रहे थे. जब शाम छह बजे तक शुभम घर नहीं आया तो उसकी खोजबीन शुरू की गई. इस क्रम में आहर में उसकी साइकिल दिखी.
इसके बाद अनहोनी का संदेह होने पर खुशबू देवी खुद आहर में कूद गई और शुभम को ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन शुभम नहीं मिला. इसके बाद में अन्य लोगों ने आहर से शुभम को निकाल कर तत्काल अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद पहुंचाया, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद हुसैनाबाद थाना प्रभारी संजय कुमार यादव अस्पताल पहुंचे और उपस्थित लोगों से जानकारी ली. शुक्रवार की सुबह बालक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.
पुलिस ने घटनास्थल का किया निरीक्षण
वहीं शुक्रवार की सुबह पुलिस ने गांव में पहुंच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया. साथ ही परिजनों का फर्द बयान लिया. शुभम की माता खुशबू देवी ने पुलिस को बताया कि उनके ससुर कपिलदेव सिंह तीन दिनों से आहर के पास बैठ रहे थे.
ससुर पर लगाया हत्या का आरोप
खुशबू देवी का आरोप है कि कपिलदेव सिंह ने ही बेरहमी से गला दबाकर शुभम की हत्या कर शव को आहर में फेंक दिया है. वहीं हत्या करने के बाद आरोपी दादा कपिलदेव सिंह फरार है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
इस संबंध में हुसैनाबाद थाना प्रभारी संजय कुमार यादव ने बताया कि मामले में किसी ने आवेदन नहीं दिया है. पुलिस परिजनों के बयान पर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
ये भी पढ़ें-
पलामू में दो युवकों का शव बरामद, एक की हत्या दूसरे के गले में गंभीर जख्म के निशान - Murder in Palamu
पलामू में बच्चे का शव बरामद, खेल-खेल में कुएं में गिरने की आशंका