कोरबा: कोरबा के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत शहर से लगे खरमोर क्षेत्र के सागौन बाड़ी जंगल से ढाई साल के मासूम की लाश मिली थी. मासूम के गले पर चोट के निशान थे साथ ही प्राइवेट के साथ छेड़छाड़ किए जाने की भी बात सामने आई थी. इस संवेदनशील मामले की जांच में पुलिस के साथ खुद एसपी भी मौके पर पहुंचे थे. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. शुक्रवार की सुबह पुलिस ने जांच तेज कर दिया. बच्चे की पहचान हो चुकी है. पुलिस मृत बच्चे के घर पहुंची. फिलहाल पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है. बच्चे की मां फरार है जबकि पिता अस्पताल में भर्ती है.
बच्चे की मां पर संदेह: जांच में यह बात सामने आई है कि एक दिन पहले बच्चे की मां उसे सुबह लगभग 7:30 बजे अपने घर से उसे लेकर साथ निकली थी, जिसके बाद अगले दिन देर रात बच्चे का शव जंगल में बरामद हुआ. बच्चे की मां फरार है. वह वापस नहीं लौटी है. परिजनों के साथ ही पुलिस भी उसकी तलाश कर रही है. फिलहाल बच्चे की मां को ढूंढने में पुलिस को सफलता नहीं मिली है. पुलिस सभी एंगल से इस घटना की जांच कर रही है.
घर में सबसे छोटा था ढाई साल का मासूम: मृतक के दादा-दादी घर पर मौजूद हैं. घरवालों ने बताया कि मृत अपने चार भाई बहनों में सबसे छोटा है. उसकी एक बहन किसी रिश्तेदार के यहां रहती है, जबकि बाकि सब भाई-बहन साथ रहते हैं. मासूम की बड़ी बहन और भाई घर पर है. दादा-दादी भी घर पर हैं. मृतक के पिता मजदूरी करते हैं. फिलहाल पिछले 9 दिनों से मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती है. तबीयत खराब होने की वजह से वह अपना इलाज करा रहे हैं, जबकि मां अभी भी घर से फरार है.
"सुबह ही इस घटना के बारे में जानकारी मिली है. उसके मां की दिमागी हालत ठीक नहीं थी. वह अपने आप ही हंसते रहती थी. किसी से बातचीत भी नहीं करती थी. घटना वाले दिन सुबह उसे घर से निकलते देखा था. इसके बाद वह वापस नहीं लौटी है. उसका पति अस्पताल में भर्ती है.-इंदिरा प्रजापति, पड़ोसी
फिलहाल मामले में कुछ भी कहना मुश्किल: इस मामले में कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी का कहना है कि, "बीती देर रात को जब ढाई साल के बच्चे का शव बरामद हुआ. तब इसकी पहचान करना बड़ी चुनौती थी. स्थानीय लोगों और सभी के सहयोग से हमने अब बच्चे की पहचान कर ली है. इसके बाद उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर हम सघन जांच अभियान चला रहे हैं. फिलहाल कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी, जैसे ही कुछ पुख्ता जानकारी सामने आएगी. हम जल्द ही इस मामले का खुलासा करेंगे."
जंगल से बच्चे का शव मिला है. गले पर चोट के निशान हैं. बच्चे की पहचान कर ली गई है. उसकी मां फरार है, जबकि पिता अस्पताल में भर्ती है. फिलहाल कुछ भी कहना मुश्किल है. जांच जारी है. -अभिषेक वर्मा, एडिशन एसपी, कोरबा
आखिर क्या है मासूम के कत्ल की वजह: इस घटना के विषय में मृतक मासूम की मां पर संदेह किया जा रहा है. वो घर से फरार है. बताया जा रहा है कि उसकी मां मानसिक तौर पर कमजोर है. लेकिन यह बात कोई नहीं समझ पा रहा कि मासूम का गला रेतकर हत्या करने और गुप्तांग से छेड़छाड़ करने के पीछे का क्या कारण है? महज ढाई साल के मासूम बच्चे के साथ किसी ने ऐसा कृत्य आखिर क्यों किया? फिलहाल पुलिस भी इन सवालों के जवाब ढूंढ रही है. पुलिस इस केस में कुछ भी कहने से बच रही है. मामले में एक टीम बनाकर जांच की जा रही है.