रामपुर: यूपी के जनपद रामपुर में जैपनीज इंसेफ्लाइटिस (जापानी बुखार) की वैक्सीन लगाने का कार्यक्रम स्कूलों में जारी है. ऐसे ही एक स्कूल में टीका लगने के बाद एक बच्चे की हालत बिगड़ गई. इसके बाद बच्चे की मां ने और परिवार वालों ने स्कूल में आकर हंगामा किया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वीडियो वायरल होने के बाद रामपुर में टीकाकरण अभियान को लेकर बच्चों के माता पिता के मन में शंका पैदा हुई, जिन बच्चों के टीका लग गया है उनके माता-पिता को चिंता सताने लगी है. वायरल वीडियो को लेकर सीएमओ रामपुर एसपी सिंह को खुद सामने आना पड़ा. उन्होंने वायरल वीडियो के बारे में लोगों को जागरूक किया. उन्होंने कहा कि वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है. डब्ल्यूएचओ से प्रमाणित है. इस तरह के भ्रामक वीडियो पर माता-पिता ध्यान ना दें.
बता दें कि रामपुर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 22 अगस्त से 20 सितंबर तक जैपनीज इंसेफ्लाइटिस टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत सभी स्कूलों में, आंगनबाड़ी केंद्र पर, मदरसों में यह टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा. 22 अगस्त को नेशनल पब्लिक स्कूल में टीकाकरण अभियान चलाया गया जिसमें टीका लगने के बाद एक बच्चे की हालत बिगड़ गई.
वायरल वीडियो को लेकर सीएमओ रामपुर एसपी सिंह का कहना है कि नेशनल पब्लिक स्कूल का एक वीडियो आ रहा है. टीका लगने के बाद उनका बच्चा बेहोश हो गया. हमने जनपद में 42000 से ज्यादा बच्चों को वैक्सीन लगाई है. वैक्सीन से घबराने की जरूरत नहीं है. कुछ बच्चों को इस वैक्सीन से घबराहट सी होने लगती है, उसमें डरने की कोई बात नहीं है.