ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ के प्राइवेट स्कूल में टीचर का टॉर्चर, बच्चे को बाथरूम ले जाकर पीटा - Bilaspur Teacher Torture - BILASPUR TEACHER TORTURE

Bilaspur Teacher Torture बिलासपुर में निजी स्कूल के टीचर पर बच्चे के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है. बच्चे के पैरेंट्स ने मामले की शिकायत पुलिस में नहीं की है लेकिन डीईओ से शिकायत की है. जिसके बाद डीईओ ने आरोपी टीचर के खिलाफ जांच के बाद कार्रवाई की बात कही.

CHHATTISGARH Teacher Torture
स्कूल में छात्र की पिटाई (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 11, 2024, 7:26 AM IST

Updated : Jul 11, 2024, 7:33 AM IST

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ में स्कूल खुले कुछ ही दिन हुए हैं. स्कूल में अभी ठीक से पढ़ाई भी शुरू नहीं हुई कि मारपीट के मामले सामने आ रहे हैं. बिलासपुर के निजी स्कूल के टीचर पर छात्र से मारपीट करने का आरोप लगा है. बच्चे और परिजनों ने आरोप लगाया कि मामूली बात पर आरोपी टीचर ने बच्चे को बाथरूम ले जाकर पिटाई की.

7वीं के बच्चे के साथ टीचर ने मामूली बात पर की मारपीट: मामला बिलासपुर शहर के एक प्राइवेट स्कूल का है. जहां कक्षा 7वीं के बच्चे के साथ बेरहमी से मारपीट की गई है. बच्चे ने बताया "क्लास के दूसरे बच्चे ने किसी बात की झूठी शिकायत टीचर से कर दी जिसके बाद टीचर उसे पकड़कर बाथरूम ले गए और उसे बुरी तरह पीटा.

स्कूल में छात्र की पिटाई (ETV Bharat Chhattisgarh)

स्कूल में बच्चे को पीटने की घटना का पता चलने के बाद छात्र के पैरेंट्स स्कूल पहुंचे गए और स्कूल के शिक्षक अर्पण और प्रबंधन पर छात्र के साथ अमानवीय व्यवहार करने का आरोप लगाया. बच्चे के परिजनों का कहना है कि घटना को छुपाने की कोशिश स्कूल प्रबंधन की तरफ से की जा रही है. टीचर की शिकायत पुलिस में नहीं करने का दबाव बनाने का आरोप भी परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर लगाया है.

एक लड़के ने मेरा झूठा नाम फंसाया. इसके बाद सर वॉशरूम में ले गए और मेरे साथ मारपीट की. पीठ पर जमकर मारा. रुक ही नहीं रहे थे. -पीड़ित छात्र

फिलहाल मामले की शिकायत अब तक पुलिस में नहीं की गई है. मीडिया के माध्यम से जब मामला जिला शिक्षा अधिकारी तक पहुंचा तो उन्होंने टीचर पर लगे आरोपों की जांच के बाद कार्रवाई की बात कही.

सातवीं क्लास का छात्र है. छात्र ने टीचर का नाम भी बताया है. स्कूल में ऐसा नहीं होना चाहिए. जांच के बाद कार्रवाई होगी. -टी आर साहू, डीईओ

बीते दिनों जशपुर के ब्वॉयज हॉस्टल में भी मारपीट की घटना सामने आई. बच्चों के साथ मारपीट हॉस्टल वॉर्डन ने की. शराब के नशे में वॉर्डन ने पहले बच्चों को पीटा और हॉस्टल से बाहर निकाल दिया. मामले की शिकायत के बाद पहले आरोपी वॉर्डन को सस्पेंड किया गया फिर गिरफ्तार किया गया.

ब्लैकमेलिंग और गाली गलौज के केस में विकास तिवारी गए जेल, प्राइवेट स्कूल संचालक ने की थी शिकायत - Vikas Tiwari went to jail
कांकेर में कैसे संवरेगा बच्चों का बचपन, बिना स्कूल भवन हो रही पढ़ाई, विरोध में ग्रामीणों ने की तालाबंदी - Villagers locked school
जशपुर का शराबी हॉस्टल वॉर्डन रायगढ़ से गिरफ्तार, शराब पीकर छात्रों से करता था मारपीट - Jashpur Hostel Warden Arrests

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ में स्कूल खुले कुछ ही दिन हुए हैं. स्कूल में अभी ठीक से पढ़ाई भी शुरू नहीं हुई कि मारपीट के मामले सामने आ रहे हैं. बिलासपुर के निजी स्कूल के टीचर पर छात्र से मारपीट करने का आरोप लगा है. बच्चे और परिजनों ने आरोप लगाया कि मामूली बात पर आरोपी टीचर ने बच्चे को बाथरूम ले जाकर पिटाई की.

7वीं के बच्चे के साथ टीचर ने मामूली बात पर की मारपीट: मामला बिलासपुर शहर के एक प्राइवेट स्कूल का है. जहां कक्षा 7वीं के बच्चे के साथ बेरहमी से मारपीट की गई है. बच्चे ने बताया "क्लास के दूसरे बच्चे ने किसी बात की झूठी शिकायत टीचर से कर दी जिसके बाद टीचर उसे पकड़कर बाथरूम ले गए और उसे बुरी तरह पीटा.

स्कूल में छात्र की पिटाई (ETV Bharat Chhattisgarh)

स्कूल में बच्चे को पीटने की घटना का पता चलने के बाद छात्र के पैरेंट्स स्कूल पहुंचे गए और स्कूल के शिक्षक अर्पण और प्रबंधन पर छात्र के साथ अमानवीय व्यवहार करने का आरोप लगाया. बच्चे के परिजनों का कहना है कि घटना को छुपाने की कोशिश स्कूल प्रबंधन की तरफ से की जा रही है. टीचर की शिकायत पुलिस में नहीं करने का दबाव बनाने का आरोप भी परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर लगाया है.

एक लड़के ने मेरा झूठा नाम फंसाया. इसके बाद सर वॉशरूम में ले गए और मेरे साथ मारपीट की. पीठ पर जमकर मारा. रुक ही नहीं रहे थे. -पीड़ित छात्र

फिलहाल मामले की शिकायत अब तक पुलिस में नहीं की गई है. मीडिया के माध्यम से जब मामला जिला शिक्षा अधिकारी तक पहुंचा तो उन्होंने टीचर पर लगे आरोपों की जांच के बाद कार्रवाई की बात कही.

सातवीं क्लास का छात्र है. छात्र ने टीचर का नाम भी बताया है. स्कूल में ऐसा नहीं होना चाहिए. जांच के बाद कार्रवाई होगी. -टी आर साहू, डीईओ

बीते दिनों जशपुर के ब्वॉयज हॉस्टल में भी मारपीट की घटना सामने आई. बच्चों के साथ मारपीट हॉस्टल वॉर्डन ने की. शराब के नशे में वॉर्डन ने पहले बच्चों को पीटा और हॉस्टल से बाहर निकाल दिया. मामले की शिकायत के बाद पहले आरोपी वॉर्डन को सस्पेंड किया गया फिर गिरफ्तार किया गया.

ब्लैकमेलिंग और गाली गलौज के केस में विकास तिवारी गए जेल, प्राइवेट स्कूल संचालक ने की थी शिकायत - Vikas Tiwari went to jail
कांकेर में कैसे संवरेगा बच्चों का बचपन, बिना स्कूल भवन हो रही पढ़ाई, विरोध में ग्रामीणों ने की तालाबंदी - Villagers locked school
जशपुर का शराबी हॉस्टल वॉर्डन रायगढ़ से गिरफ्तार, शराब पीकर छात्रों से करता था मारपीट - Jashpur Hostel Warden Arrests
Last Updated : Jul 11, 2024, 7:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.